Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah pays tributes to Rani Velu Nachiyar Ji on her jayanti

Press | Jan 03, 2026

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रानी वेलु नचियार जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की


हमारे गौरव, देशभक्ति और स्वतंत्रता के संकल्प की प्रतीक, शिवगंगा की रानी ने अपनी असाधारण सैन्य शक्ति से औपनिवेशिक शासकों को पराजित किया और अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने की प्रबल इच्छा को जागृत किया

वह हमारे लिए सदा प्रेरणा का शाश्वत स्रोत बनी रहेंगी


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रानी वेलु नचियार जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री अमित शाह ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा,  रानी वेलु नचियार जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हमारे गौरव, देशभक्ति और स्वतंत्रता के संकल्प की प्रतीक, शिवगंगा की रानी ने अपनी असाधारण सैन्य शक्ति से औपनिवेशिक शासकों को पराजित किया और अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने की प्रबल इच्छा को जागृत किया । वह हमारे लिए सदा प्रेरणा का शाश्वत स्रोत बनी रहेंगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: