Salient points of speech of Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addresses a public rally in Alwar, Rajsthan

Press | Apr 13, 2024

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा राजस्थान के अलवर में आयोजित जनसभा मेंदिए गए संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

राजस्थानकी जनता भाजपा को 25 में से 25 सीटों देकर एनडीए को 400 पार करेगी और आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी


ERCP योजना से जल्द ही राजस्थानका जल संकट समाप्त होगा, यह है मोदी कीगारंटी

काँग्रेसका एक ही नारा, बेटा बचाओ और उसे पीएम बनाओ


मोदी जीके होते हुए आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता

मोदी जीने 10 साल में असंभव कार्य किए और उनके पास अगले 25 साल की प्लानिंग है

 

आज केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शनिवारको राजस्थान के अलवर में जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्रीश्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान भाजपा सह प्रभारी श्रीमती प्रवेश वर्मा, अलवर प्रत्याशीश्री भूपेन्द्र यादव, विधायक महंत श्री बालकनाथ सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।  श्री शाह ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकारकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों की तुलना कांग्रेससरकार की विफलताओं से की। श्री शाह ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 के उन्मूलन,तीन तलाक पर प्रतिबंध और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी नीतियों के कार्यान्वयनसहित विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना की। श्री शाह ने ओबीसीसमुदाय की समस्याओं का समाधान न करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरक्षण नीतियोंके प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। श्रीशाह ने राजस्थान की जनता से भारतीय जनता पार्टी को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनानेकी अपील की।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वादाकिया था लेकिन उसे कभी पूरा नहीं किया। आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद 2015 में ही वन रैंक वनपेंशन का वादा पूरा कर सैनिकों के परिवारों को सम्मान दिया है। श्री शाह ने अलवरप्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की कार्य कुशलता की प्रशंसा की।उन्होंने गारंटी दी की श्री भूपेन्द्र यादव अलवर को सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे। श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। यह इसलिएआवश्यक है क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 साल मेंअसंभव दिखने वाले कई कार्य किए हैं। यशस्वीप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पास 10 वर्ष का ट्रैक रिकॉर्ड और आगामी 25 वर्षकी योजना है। कांग्रेस 70 वर्ष तक राम मंदिर निर्माण को लटकाती, भटकाती और अटकातीरही और राम मंदिर नहीं बना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भव्य राममंदिरबनवाकर उसमें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस17 तारीख को राम लला अपना जन्मदिन उसी भव्य मंदिर में मनाएंगे। कांग्रेस कभी भी देश की सांस्कृतिक धरोहरों कीरक्षा नहीं कर पाई। कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर निर्माण में अड़चनें तो पैदाकी हीं लेकिन जब राम मंदिर बना तो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आना भी ठीक नहीं समझा।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बनवाया बल्कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथका मंदिर, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर का पुनरुत्थान किया है।

 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्षमल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान और कश्मीर के रिश्ते पर प्रश्न खड़े किए थे। कांग्रेस अपने वोटबैंक को साधने के लिए धारा370 को नहीं हटाया था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त2019 को धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत का अखंड हिस्सा बनाया है। कांग्रेसशासन में हर दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आकर देश में बम धमाके करते थे और कांग्रेस सरकारकोई कार्रवाई नहीं कर पाती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेउरी और पुलवामा के समय एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकरमुंहतोड़ जवाब दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया और उत्तराखंड में समान नागरिकसंहिता कानून लागू किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्रीगरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज निःशुल्क प्रदान किया, 12करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया, 4 करोड़ के ज्यादा लोगों को पक्के घर दिए,14 करोड़ लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचाया और 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्ज्वलायोजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं। श्रीशाह ने कहा कि यह मोदी सरकार की गारंटी है कि राजस्थान का बहुप्रतीक्षित ईआरसीपी (ईस्टर्नराजस्थान कनाल प्रोजेक्ट) बहुत ही जल्द पूरा हो जाएगा

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती हैऔर अब भ्रम फैला रही है कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत अलवर को पानी नहीं मिलेगा। लेकिन सत्य ये है कि ईआरसीपी परियोजना से हर गांवऔर ढाणी में तक पानी पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है,कांग्रेस ने काका साहेब कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक दबाए रखा लेकिनआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दिलाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी ने समग्र विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयंओबीसी समाज से आते हैं और उनकी कैबिनेट में 27 से ज्यादा मंत्री भी ओबीसी समाज से है।राजस्थान में भाजपा ने तुष्टीकरण समाप्त करने और महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिएकई कार्य किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बेटीबचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के कारण बेटियों की जन्म दर और शिक्षा दरमें भी वृद्धि हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी कहते है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन कांग्रेस कहती है बेटाबचाओ प्रधानमंत्री बनाओ। सोनिया गांधी का ध्यान केवल राहुल गांधी को प्रधानमंत्रीबनाने में है। श्री शाह ने तंज कसते हुए कहाकि राहुल गांधी एक ऐसा यान है, जो 20 बार लॉन्च किया गया लेकिन हर बार यह फेल हुआ है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विशेषकर दलित और आदिवासी समाज मेंभाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त किए जाने का भ्रम फैला रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टीगरीब, आदिवासी और दलित सहित हर वर्ग के आरक्षण के समर्थन करती है। भाजपा न आरक्षण समाप्त करेगी और न किसी को करने देगी।कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है। माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं ही आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। श्री अमित शाह ने राजस्थान की जनता से माननीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 से अधिक सीटों पर बहुमत के साथ लगातार तीसरीबार भाजपा सरकार बनाकर देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की अपील की।

 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: