Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister Shri Amit Shah while addressing a public meeting in Egra, West Bengal

Press, Share | Mar 21, 2021

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के एगरा (पूर्वी मेदिनीपुर) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

ममता दीदी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “सोनार बांग्ला" का निर्माण करना चाहते हैं। ये पश्चिम बंगाल की जनता को तय करना है कि उन्हें किसी ‘भतीजे' को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करना है या ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण के लिए।
*********
पश्चिम बंगाल में जनता को हर काम में टैक्स मनी देना पड़ता है। ममता दीदी कहती हैं कि किसी काम के लिए 500 रुपये लिए जाता है तो क्या हो गया? ममता दीदी, आपकी बात अलग है लेकिन पश्चिम बंगाल के मजदूर के लिए 500 रुपये बहुत बड़ी चीज होती है।
*********
ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये में क्या होता है जबकि हम कहते हैं कि पांच आने भी टोल मनी और कट मनी में पश्चिम बंगाल की जनता का नहीं जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर हम टोल मनी और कट मनी को हमेशा के लिए ख़त्म कर देंगे।
*********
पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार में भारतीय जनता पार्टी और विचार परिवार के 130 से अधिक कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित अपराधी ये न समझें कि वे बच गए हैं।
*********
आगामी 02 मई को तृणमूल सरकार की विदाई तय है। 02 मई के बाद हमारे कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या करने वालों को हम पाताल से भी ढूंढ कर कानून के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।
*********
पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता है। हमने तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दे दिया जाएगा। हम शिक्षकों के वेतन को भी बढ़ाएंगे।
*********
हमने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम माहिस्य समाज को ओबीसी रिजर्वेशन का लाभ देंगे। साथ ही, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण दिया जाएगा।
*********
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। राज्य के हर किसान को पिछली किस्तों के 16,000 रुपये और अगली क़िस्त के 2,000 रुपये, कुल मिला कर 18,000 रुपये मिलेंगे।
*********
बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर मछुआरों को भी हर साल 6,000 रुपये की सहायता मिलेगी। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
*********
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा करने के लिए अदालत की परमिशन लेनी पड़ती है। सरस्वती पूजा करने पर शिक्षकों को मारा जाता है। बंगाली भाषा की बात करने वाले शिक्षकों पर पुलिस द्वारा गोली चलायी जाती है। भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल की धरती पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा कोई नहीं रोक पायेगा।
*********
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के समय नागरिकों को वोट तक नहीं डालने दिया गया, प्रत्याशियों को मारा गया। उम्मीदवारों से व्हाट्सअप पर फॉर्म भरवाना पड़ा। इस बार मतदाता बिलकुल ना घबराएं, इस बार तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों को दिन में तारे दिखाई पड़ेंगे, तृणमूल कांग्रेस के गुंडे वोट देने से किसी को भी रोक नहीं पायेंगे।
*********
पहले भी पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ हो रही थी, तृणमूल सरकार में भी घुसपैठ हो रही है। दीदी बंगाल को अवैध घुसपैठ से मुक्त नहीं कर सकती। आप भाजपा को सेवा का एक अवसर दीजिये, हम अगले पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को घुसपैठ से निजात दिला कर रहेंगे।
*********

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के एगरा (पूर्वी मेदिनीपुर) में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से तृणमूल की भ्रष्टाचारी और अराजक सरकार को जड़ से उखाड़ कर विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। आज माननीय गृह मंत्री जी की उपस्थिति में एगरा की जन-सभा में तृणमूल कांग्रेस से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुवेंदु अधिकारी के पिताजी श्री शिशिर अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

श्री शाह ने जन-सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 35 साल पहले पश्चिम बंगाल की जनता ने लेफ्ट पार्टियों की सरकार चुनी और उसके बाद 10 वर्षों में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। माँ, माटी और मानुष का नारा देने वाली ममता दीदी ने बंगाल में परिवर्तन लाने की बात कही थी लेकिन आज तक पश्चिम बंगाल की जनता परिवर्तन की राह देख रही है। पहले भी पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ हो रही थी, आज तृणमूल सरकार में भी घुसपैठ हो रही है। दीदी बंगाल को अवैध घुसपैठ से मुक्त नहीं कर सकती। आप भारतीय जनता पार्टी को सेवा का एक अवसर दीजिये, हम अगले पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को घुसपैठ की समस्या से निजात दिला कर रहेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं। यहाँ पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा करने के लिए अदालत की परमिशन लेनी पड़ती है। सरस्वती पूजा करने पर शिक्षकों को मारा जाता है। बंगाली भाषा की बात करने वाले शिक्षकों पर पुलिस द्वारा गोली चलायी जाती है। पश्चिम बंगाल की जनता एक बार प्रदेश में कमल की सरकार बनाएं, यहाँ की धरती पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा को कोई नहीं रोक पायेगा।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जनता को हर काम में टैक्स मनी देना पड़ता है। तृणमूल सरकार में सरेआम टोलाबाजी हो रही है। ममता दीदी कहती हैं कि किसी काम के लिए 500 रुपये लिए जाते हैं उसमें क्या हो गया? ममता दीदी, आपकी बात अलग है। भतीजे का कट मनी आपके पास आता है लेकिन पश्चिम बंगाल के मजदूर के लिए 500 रुपये बहुत बड़ी चीज होती है। कट मनी और टोलाबाजी बंद होनी चाहिए। ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये में क्या होता है जबकि हम कहते हैं कि पांच आने भी टोल मनी और कट मनी में पश्चिम बंगाल की जनता का नहीं जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की जनता एक बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर दें, हम टोल मनी और कट मनी को हमेशा के लिए ख़त्म कर देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए थे जिसमें नागरिकों को वोट तक नहीं डालने दिया गया, प्रत्याशियों को मारा गया। हालत यह हो गई कि उम्मीदवारों को व्हाट्सअप पर फॉर्म भरवाना पड़ा। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि नागरिक भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और उम्मीदवार बिना किसी डर के चुनाव लड़ सकें। इस बार मतदाता बिलकुल ना घबराएं, इस बार तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों को दिन में तारे दिखाई पड़ेंगे, तृणमूल कांग्रेस के गुंडे वोट देने से किसी को भी रोक नहीं पायेंगे।

श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “सोनार बांग्ला" का निर्माण करना चाहते हैं। ये पश्चिम बंगाल की जनता को तय करना है कि उन्हें किसी ‘भतीजे' को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करना है या ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण के लिए वोट डालना है। यदि पश्चिम बंगाल को “सोनार बांग्ला" बनाना चाहते हैं तो भाजपा की सरकार बनाइये।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। राज्य के हर किसान को पिछली किस्तों के 16,000 रुपये और अगली क़िस्त के 2,000 रुपये, कुल मिला कर 18,000 रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं, बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर मछुआरों को भी हर साल 6,000 रुपये की सहायता मिलेगी। हम स्वर्ण कारीगरों के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी काम करेंगे। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि 1967 से पश्चिम बंगाल में एक पार्टी की सरकार होती है तो केंद्र में दूसरी पार्टी की। इस बार पश्चिम बंगाल की जनता के पास अवसर है। केंद्र में तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ही, यहाँ पर भी भाजपा की सरकार ले आइये, डबल इंजन की सरकार पश्चिम बंगाल में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता है। हमने तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दे दिया जाएगा। हम शिक्षकों के वेतन को भी बढ़ाएंगे।

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में जारी हिंसा की राजनीति पर जबरदस्त हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार में भारतीय जनता पार्टी और विचार परिवार के 130 से अधिक कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है। तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित अपराधी ये न समझें कि वे बच गए हैं। आगामी 02 मई को तृणमूल सरकार की विदाई तय है। 02 मई के बाद हमारे कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या करने वालों को हम पाताल से भी ढूंढ कर कानून के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

श्री शाह ने कहा - हमने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम माहिस्य समाज को ओबीसी रिजर्वेशन का लाभ देंगे। साथ ही, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण दिया जाएगा। हम ऐसे “सोनार बांग्ला" के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं जहां रोजगार के लिए बंगाल के युवाओं को पलायन न करना पड़े। पश्चिम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार तुष्टिकरण की राजनीति और घुसपैठ की समस्या को ख़त्म कर के रहेगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: