Press | Jul 30, 2023
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा इंदौर, मध्य प्रदेशमें आयोजित बूथ सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपा कार्यकर्ताओंका उत्साह बताता है कि 2023 में विधान सभा चुनाव और 2024 में लोक सभा चुनाव का परिणामतय है। 2023 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में भाजपा को 29 में से 29 सीटेंमिलेगी।
********************
‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर कांग्रेस पार्टी ने देश में लगभग 5 दशकोंसे अधिक समय तक शासन किया लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण की दिशा में इतने अधिक काम किये कि वे गरीबों के मसीहा बने हुए हैं।
********************
श्री शिवराज सिंहचौहान जी ने राज्य में लगभग 51 से अधिक गरीब कल्याण की योजनायें शुरू की लेकिन कांग्रेसकी कमलनाथ सरकार ने आते ही उन सभी गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया था।
********************
कमलनाथ सरकार नेगरीबों के लिए बनी योजनाओं के पैसे बड़े-बड़े कामों के टेंडर निकलवाकर ठेकेदारों से पैसाकमाने के लिए गरीब कल्याण योजनाओं को बंद किया था।
********************
कमलनाथ जी मध्यप्रदेश में कोई उद्योग-धंधे तो ला नहीं सके लेकिन हाँ उन्होंने ट्रांसफर इंडस्ट्रीजरूर शुरू कर दी। कमलनाथ सरकार ने महज डेढ़ साल के अंदर क्लास वन ऑफिसर के 18 हजार सेअधिक ट्रांसफर किये। ट्रांसफर कराने वालों का घर भरने का कामउनकी सरकार में हुआ।
********************
मध्य प्रदेश मेंडेढ़ साल तक कांग्रेस की कमलनाथ सरकार रही। उसने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए राज्यसे किसान लाभार्थियों के नाम तक नहीं भेजे। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आते ही किसानोंके नाम केंद्र को भेजे और आज लगभग 92 लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
********************
श्रीमान बंटाधारऔर करप्शन नाथ मध्य प्रदेश के बजट का आकार केवल 23 हजार करोड़ रुपये छोड़ कर गए थे। वर्ष2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 3.24 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
********************
सर्व शिक्षा अभियानका बजट लगभग 8 गुना बढ़ा है। एससी-एसटी और ओबीसी का बजट लगभग 60 गुना बढ़ा है। पहले यहकेवल 1056 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़ कर 64,390 करोड़ रुपये हो गया है।
********************
मध्य प्रदेश काऔद्योगिक विकास दर माइनस में घूमा करती थी और यदि माइनस में कुछ कम हो जाता था तो वेसीना फुलाते थे। आज औद्योगिक विकास दर 24 प्रतिशत है। कृषि विकास दर निगेटिव से बाहर निकलकर 18 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो समग्रदेश में सबसे अधिक है।
********************
कांग्रेस की सरकारने एमएसपी पर गेहूं की खरीदी केवल 4 लाख टन और धान की खरीदी महज 95 हजार टन की थी जबकिशिवराज सिंह सरकार ने एमएसपी पर लगभग 70 लाख टन गेहूं और 45 लाख टन धान की खरीदी कीजो कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग 46 गुना अधिक है।
********************
2004 से 2014 तककांग्रेस की सरकार ने विभिन्न मदों में मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज 2 लाख करोड़रुपये दिए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से अब तक प्रदेश को लगभग 7.50 लाखकरोड़ रुपये दिया है।
********************
भाजपा बूथ कार्यकर्ताओंके परिश्रम के बल पर ही विजयी होती है। आज आप सभी बूथ कार्यकर्ता संकल्प लें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है और लोक सभा की 29 की 29 सीटेंभाजपा की झोली में डालनी है।
********************
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज रविवार को इंदौर,मध्य प्रदेश में बूथ सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर भाजपा कोविजयी बनाने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीश्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीयमहामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्रीश्री नरेन्द्र सिंह तोमर, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और राज्य सरकार में मंत्रीश्री नरोत्तम मिश्रा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा किमध्य प्रदेश की जनता ने 2014 के लोक सभा में भाजपा को 29 में से 27 सीटें दी, 2019के लोक सभा में 29 में से 28 सीटें दी। साथ ही, 15-20 महीने छोड़ कर राज्य की जनता ने2003 से लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। मैं इस आशीर्वाद के लिएमध्य प्रदेश की जनता को नमन करता हूँ। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण सेआज से राज्य में बूथ सम्मेलन की शुरुआत हुई है। पहला सम्मेलन मालवा में हो रहा है।आप भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता हैकि 2023 में विधान सभा चुनाव और 2024 में लोक सभा चुनाव का परिणाम तय है। 2023 मेंफिर से भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में भाजपा को 29 में से 29 सीटें मिलेगी।
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनियामें भारत की छवि बदली है और भारत एवं भारतवासियों के मान-सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धिहुई है। उन्होंने हर क्षेत्र में देश को आगे बढाने का काम किया है। उनके नेतृत्व मेंधारा 370 का उन्मूलन हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक हुआ और अयोध्या में रामललाके भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई। देवीअहिल्या बाई होलकर के बाद यदि किसी ने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है तो वे हमारेयशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं चाहे श्रीराम मंदिर हो, चाहे महाकालका लोक हो, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या सोमनाथ दादा के मंदिर परिसर का विकास हो।
श्री शाह ने कहा किआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों के दिल के धड़कन बने हुए हैं। ‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर कांग्रेस पार्टी नेदेश में लगभग 5 दशकों से अधिक समय तक शासन किया लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया।श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के गावं, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित,पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत काम किया है। इसलिए आज आदरणीय प्रधानमंत्रीजी पूरे देश में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। कमलनाथ सरकार ने पीएम किसानसम्मान निधि के लिए राज्य के किसानों के नाम केंद्र को नहीं भेजे। जब फिर से भाजपाकी शिवराज सिंह चौहान सरकार बनी तो 10 दिनों के अंदर ही किसानों के नाम की सूची केंद्रको भेज दी गई। आज राज्य के लगभग 92 लाख किसानों को पीएम किसान समान निधि का लाभ मिलरहा है। अब तक इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों के एकाउंट में लगभग 19 हजारकरोड़ रुपये की राशि भेजी जा सकती है। जल-जीवन मिशन के तहत प्रदेश के लगभग 60 लाख सेअधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के लगभग3.60 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। मध्य प्रदेश में लगभग 80 लाख शौचालय बनाए गए हैं।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य के लगभग 1.2 करोड़ परिवारों को प्रति व्यक्तिप्रति माह पांच किलो चावल या गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दिया जा रहा है। उज्ज्वलायोजना के तहत लगभग 11 लाख बहनों को गैस कनेक्शन दिया गया है। इसी तरह पीएम आवास योजनाके तहत प्रदेश में लगभग 53 लाख घर बनाए गए। साथ ही, डीबीटी के माध्यम से मध्य प्रदेशमें लाभार्थियों के एकाउंट में विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 2.25 लाख करोड़ रुपये भेजेगए हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीनलगवाकर भारत को सुरक्षित करने का काम किया है। हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य में लगभग 51 से अधिकगरीब कल्याण की योजनायें शुरू की लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आते ही उन सभीगरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया था। उनसे पूछिएगा कि गरीब कल्याण की योजनायेंबंद क्यों की? कमलनाथ सरकार ने गरीबों के लिएबनी योजनाओं के पैसे बड़े-बड़े कामों के टेंडर निकलवाकर ठेकेदारों से पैसा कमाने के लिएगरीब कल्याण योजनाओं को बंद किया था। कमलनाथसरकार ने महज डेढ़ साल के अंदर क्लास वन ऑफिसर के 18 हजार से अधिक ट्रांसफर किये। उनकेसमय कोई नया उद्योग मध्य प्रदेश में नहीं आया। राज्य में जो भी उद्योग आया है, वह प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी लाये हैं। कमलनाथ जी मध्य प्रदेश में कोई उद्योग-धंधे तोला नहीं सके लेकिन हाँ उन्होंने एक इंडस्ट्री चालू कर दी थी। वह इंडस्ट्री थी ट्रांसफरइंडस्ट्री। ट्रांसफर कराने वाले दलालों का घर भरने का काम उनकी सरकार में हुआ। श्रीमानबंटाधार के शासन को याद कराने का उद्देश्य सिर्फ यह है कि कमलनाथ सरकार ने केवल औरकेवल डेढ़ साल में प्रदेश का बंटाधार कर दिया।
श्री शाह ने कहा कि2003 से लेकर अब तक भाजपा की जितनी भी सरकारेंचली, उन्होंने और बाद में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्रीश्री शिवराज सिंह चौहान जी की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को बीमारु राज्य से निकाल कर विकसितराज्य बनाया है। आज मालवा में हर घर में बिजली पहुंची है। सिंचाई का रकबा बढ़ा है।शिवराज सिंह सरकार गेहूं, चावल और अन्य फसल एमएसपी पर खरीद रही है। जब कांग्रेस कीसरकार थी, तब ऐसा नहीं होता था। मैं श्रीमानबंटाधार और करप्शन नाथ जी से पूछने आया हूँ कि आप मध्य प्रदेश के बजट का आकार कितनाछोड़ कर गए थे? वे लोग मध्य प्रदेश का बजट केवल 23 हजार करोड़ रुपये छोड़ कर गए थे। वर्ष2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 3.24 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।सर्व शिक्षा अभियान का बजट लगभग 8 गुना बढ़ा है। एससी-एसटी और ओबीसी का बजट लगभग 60गुना बढ़ा है। पहले इस मद में बजट केवल 1056 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़ कर 64,390 करोड़रुपये हो गया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश का औद्योगिकविकास दर माइनस में घूमा करती थी और यदि माइनस में कुछ कम हो जाता था तो वे सीना फुलातेथे। आज औद्योगिक विकास दर 24 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजमार्ग 4 हजार किलोमीटर सेबढ़ कर लगभग 13 हजार किलोमीटर पहुंच गया। कृषिविकास दर निगेटिव से बाहर निकलकर 18 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो समग्र देश में सबसेअधिक है। कांग्रेस की सरकार ने एमएसपी पर गेहूं की खरीदी केवल 4 लाख टन की थी जबकिशिवराज सिंह सरकार ने एमएसपी पर लगभग 70 लाख टन गेहूं की खरीद की है। कांग्रेस सरकारने धान की खरीदी महज 95 हजार टन की थी जबकि शिवराज सिंह सरकार ने लगभग 45 लाख टन धानकी खरीदी की जो कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग 46 गुना अधिक है।
श्री शाह ने कहा किपहले मध्य प्रदेश से लगभग 620 डॉक्टर बनते थे, अब 4 हजार बन रहे हैं। अब मेडिकल कीपढ़ाई हिंदी में भी कर सकते हैं। आईटीआई की संख्या 169 से बढ़ कर 1100 से अधिक हो गईहै। मैं श्रीमान बंटाधार जी से पूछना चाहता हूँ कि 2004 से 2014 तक केन्द्र में कांग्रेसकी सरकार थी, तब उन्होंने मध्य प्रदेश को विकास के लिए कितना दिया? 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार ने विभिन्नमदों में मध्य प्रदेश को विकास के लिए महज 2 लाख करोड़ रुपये दिए जबकि श्री नरेन्द्रमोदी सरकार ने 2014 से अब तक प्रदेश को लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये दिया है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग में कुल मिला कर लगभगएक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को कार्यान्वित किया गया है। ग्वालियर हवाईअड्डे का विस्तार, रीवा में एक नया हवाई अड्डा, जबलपुर में एक नया टर्मिनल बनाया गयाहै। प्रदेश में लगभग 4 हजार से अधिक तालाब बनाए गए हैं। राज्य में एक 250 मेगावाट कासोलर पार्क, एक 750 मेगावाट का सोलर पार्क और लगभग 4190 करोड़ रुपये की राशि से ग्रीनफील्डबनाया गया है।
श्री शाह ने कहा किआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भाजपा कीडबल इंजन सरकार राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाएगी। मंच पर बैठे नेता भाजपा को नहीं जिता सकते हैं। सही बात यह है कि भाजपा बूथकार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर ही विजयी होती है। आज आप सभी बूथ कार्यकर्ता संकल्पलें कि 2023 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है और2024 के लोक सभा चुनाव में 29 की 29 लोक सभा सीटें भाजपा की झोली में डालनी है।