Salient points of address of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while Launching Sankalp Patr in Raipur, Chhattisgarh

Press | Nov 03, 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा रायपुर मेंछत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए दिए गए उद्बोधनके मुख्य बिंदु

 

भाजपा के लिए यह मात्रचुनावी घोषणा पत्र नहीं, बल्कि यह एक संकल्प पत्र है और भारतीय जनता पार्टी इन संकल्पोंको पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।


भूपेश बघेल से ज्यादाझूठा प्रचार किसी अन्य नेता ने नहीं किया। गलत सीडी बनाना, पेनड्राइव, अखबारों मेंगलत समाचार प्रकाशित करवाना, इन सब में भूपेश बघेल सिद्धहस्त है।


महतारी वंदन योजनाके तहत महिलाओं को ₹12000 सालाना और भूमिहीन और खेतिहीन मजदूरों को सालाना ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जायेगी। 21 क्विंटल/एकड़ धान ₹3100 प्रति क्विंटल के दर परखरीदी जाएगी। 18 लाख पीएम आवास बनाएं जाएंगे। गरीब परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडरउपलब्ध कराया जाएगा।


तेंदुपत्ता संग्रहण₹5500 प्रति मानक बोरा किया जाएगा। 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध पारदर्शी भर्ती  की जायेगी। आयुष्मान योजना के तहत ₹10 लाख तक मुफ़्तउपचार एवं 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ युवाओं कोब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। एनसीआर की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र का निर्माणहोगा।


भाजपा के शासन मेंछत्तीसगढ़ देश का पहला पोषण की गारंटी देने वाला राज्य बना था। मनरेगा में 150 दिन कारोजगार दिया, देश में मातृत्व अवकाश की अवधारणा, पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण,छात्रों को मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट और छत्तीसगढ़ को बिजली के आकाल से मुक्त कर उसे पावरसरप्लस स्टेट बनाया था।


जिस राज्य में युवानिर्वस्त्र होकर रैली निकालने पे उतारू हो जाएं वहां की सरकार को शर्म आनी चाहिए। इसकेबाद भी भूपेश बघेल का यह कहना की छत्तीसगढ़ में प्रगति हुई है, ऐसे बयान निंदनीय है।


छत्तीसगढ़ की कांग्रेससरकार इतनी नीची है की इन्होंने गरीब आदिवासी बहनों को न केवल चरण पादुका देने के कार्यक्रमको बंद किया, बल्कि तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस देना बंद किया और ओबीसी कल्याण सेसंबंधित सभी योजनाएं भी बंद कर दी। भूपेश बघेल सरकार ने जातिवाद को चरम सीमा तक पहुंचायाहै।

 

भूपेश बघेल सरकार नेगोठान में भी ₹1300 करोड़ का घोटाला किया। राजनीति में बहुत घोटालों सुने है, लेकिनगाय के गोबर में कोई ₹1300 करोड़ खा जाये ऐसा पहली बार देखा।


बीडीएस (BDS) में₹600 करोड़ का घोटाला, महादेव एप में ₹5000 करोड़ का घोटाला और 266 अनुसूचित जाति औरअनुसूचित जनजातीय सीटों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति भी भूपेश बघेल की छत्रछाया मे हुई।


जिस बर्बरता से भुनेश्वरसाहू को रौंद-रौंद कर मारा गया, इसके बावजूद कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के चलतेहत्यारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये भूपेश बघेल सरकार की तुष्टिकरण की राजनीतिको दिखता है।


कांग्रेस राज में हजारोंकरोड़ों का घोटाला हुआ हैं, घोटाले किसने किए उसका महत्व नहीं है पर जनता का पैसा, पाई-पाईवापस राजकीय खज़ाने में आना चाहिए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को कुशाभाऊठाकरे सभागार, रायपुर में छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के संबंध में भाजपा के संकल्प पत्रको लॉन्च किया और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति भारतीय जनता पार्टी के विजन को पत्रकारोंऔर छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष रखा। श्री शाह ने छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनावी घोषणा पत्रको जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्तकिए हैं और इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। भाजपा के लिए चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक घोषणापत्र नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प पत्र है, और भाजपा इन घोषणाओं को पूरा करने के लिएप्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि एक ऐसे संकल्प की परिपूर्ति करते हुए हमने बिना किसीविवाद के छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य था कि विकास से वंचितरह गए क्षेत्र को एक नया राज्य बनाकर विकास की मुख्य धारा में शामिल करना था। छत्तीसगढ़की स्थापना के कुछ ही समय बाद, भाजपा ने सत्ता में आकर श्री रमन सिंह के नेतृत्व मेंछत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से बाहर निकाल  करविकास के पथ पर अग्रसर किया।

 

श्री शाह ने कहा किछत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकाररही है लेकिन अब जनता परिवर्तन करने जा रही है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ को एक बीमारूराज्य से एक बेहतर राज्य बनाने का काम किया है। मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करताहूँ  कि भाजपा आने वाले 5 सालों में राज्य को एक संपूर्णविकसित राज्य बनाने का काम करेगी। भाजपा के15 साल के कार्यकाल में, पहले 10 साल में आने वाली बाधाओं के बावजूद, छत्तीसगढ़ मेंदिन दोगुनी रात चौगुनी विकास हुआ। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के कई दुर्गम क्षेत्रों कोनक्सलवाद से मुक्त कराया। उन्होंने राज्य के बुनियादी ढांचे में भी सुधार किया। छत्तीसगढ़भाजपा के शासन में देश का पहला राज्य बना जिसने पोषण की गारंटी दी साथ ही मनरेगा में150 दिन का रोजगार, देश में मातृत्व अवकाश, पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण,छात्रों को मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट और छत्तीसगढ़ को बिजली के आकाल से मुक्त कर पावर सरप्लसस्टेट बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। पावर हब, सीमेंट विनिर्माण केंद्र,एल्युमिनियम विनिर्माण केंद्र, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत भी भाजपा शासन मेंहुई। श्री रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बस्तर और सरगुजा में दो नए विश्वविद्यालयबनाए और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में शिक्षा के नए मानांक स्थापित हुए। उसी कालखंड में2 मेडिकल कॉलेज को बढ़ाकर 15 किया गया, मेडिकल सीटों को 100 से बढ़ाकर 1100 किया गया,इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या को 14 से बढ़ाकर 50 किया गया, पॉलीटेक्निक कॉलेज की संख्या10 से 51 हुई, आईटीआई की संख्या 61 से 176 हो गई, डेंटल कॉलेज 1 से बढ़ 5 हो गए, नर्सिंगकॉलेज 1 से बढ़कर 84 हो गए, मैनेजमेंट के कॉलेज 2 से 16 हो गए और पशु चिकित्सा और कृषिकॉलेज 4 से बढ़ा कर 31 कर दिया गया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश जी से ज्यादा झूठा प्रचार किसी अन्य नेता ने नहीं किया। झूठ का प्रचारकरने में उनका कोई सानी नहीं है। गलत सीडी बनाना, पेनड्राइव, अखबारों में गलत समाचारप्रकाशित करवाना, इन सब में भूपेश बघेल सिद्धहस्त है। झूठ का वातावरण बनाकर बसपाँच साल तक सरकार में रहे। श्री अमित शाह जी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परघोटालों का आरोप मढ़ते हुए कहा कि भूपेश सरकारने छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने खुलवाकर ₹2000 करोड़ रुपयों का घोटाला किया, कोयले केपरिवहन में ₹540 करोड़ का घोटाला किया, गरीबों के अनाज में ₹5000 करोड़ का घोटाला हुआऔर गोठान में ₹1300 करोड़ का घोटाला किया। मैंने बहुत घोटालों के बारे में सुना है, लेकिन गाय के गोबर में कोई (भूपेशबघेल) ₹1300 करोड़ खा जाये ऐसा आदमी मैंने पहले कही नहीं देखा।

 

श्री शाह ने कहा किबीडीएस (BDS) में ₹600 करोड़ का घोटाला, महादेवएप में ₹5000 करोड़ का घोटाला और 266 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातीय सीटों पर फर्जीतरीके से नियुक्ति भी भूपेश बघेल की छत्रछाया मे हुई। जिस राज्य में युवा निर्वस्त्रहोकर रैली निकालने पे उतारू हो जाएं वहां की सरकार को शर्म आनी चाहिए। इतना सब हो जानेके बाद भी भूपेश बघेल का यह कहना की छत्तीसगढ़ में प्रगति हुई है, ऐसे बयान निंदनीयहै। राज्य में भूपेश बघेल के प्रयासों से केवल भ्रष्टाचार की प्रगति हुई है। पिछले5 वर्षों में राज्य की कानून व्यवस्था का असली चेहरा सामने आ गया। भूपेश सरकार वादाखिलाफी की और विकास को सर्वदृष्टि से अवरुद्ध करने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इतनी नीची है कीइन्होंने गरीब आदिवासी बहनों को न केवल चरण पादुका देने के कार्यक्रम को बंद किया,बल्कि तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस देना बंद किया और ओबीसी कल्याण से संबंधित सभीयोजनाएं भी बंद कर दी। भूपेश बघेल सरकार ने जातिवाद को चरम सीमा तक पहुंचाया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगते हुए कहा कि जिस बर्बरता से भुनेश्वर साहू को रौंद-रौंद कर मारा गया, इसके बावजूद कांग्रेसकी वोट बैंक की राजनीति के चलते हत्यारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये भूपेशबघेल सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति को दिखता है। उन्होंने आगे कहा कि हर दृष्टिसे छत्तीसगढ़ को देश की नजर में गिरने का काम भूपेश सरकार ने किया है। मोदी जी ने अपने9 साल के कार्यकाल में नक्सल प्रभावी क्षेत्रों के लिए मार्गों का विकास, एकलव्य विद्यालय,अस्पताल, शौचालय आदि बनवाएं। माताओं को गैस सिलिन्डर देने के साथ-साथ 5 किलो चावल भीनि:शुल्क दिया गया। प्रत्येक घर में एक सदस्य को हर माह 5 किलो चावल की व्यवस्था भाजपाने मोदी जी के नेतृत्व में की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार न होते हुए भी मोदीजी ने इस राज्य के कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी छत्तीसगढ़में और विकास करना चाहते है लेकिन उसमें भूपेश बघेल सबसे बड़ा अड़ंगा है। भूपेश जी कोडर है कि अगर भाजपा राज्य में भी आ गई तो इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाएगी और भूपेश जीकी कुर्सी चली जाएगी। श्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश जी ने कांग्रेस के एटीएम बननेके अलावा कोई विकास का काम नहीं किया।

 

श्री शाह ने छत्तीसगढ़की जनता को संबोधित करते हुए कि कहा कि वह 3 महीने में 10 बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं,और यहां के लोगों की उत्सुकता और भाजपा पर विश्वास को देखकर वह आश्वस्त है कि इस बार भूपेश सरकार को आईना दिखा दिया जाएगा औरलोग यहां कमल खिलाएंगे। श्री अमित शाह ने कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार पर निशानसाधते हुए बताया कि मनमोहन सिंह केंद्र में10 वर्ष रहे, जबकि मोदी जी 9 वर्ष। इस दौरान, रिवोल्यूशन और ग्रांटिंग फंड के नाम परसोनिया- मनमोहन सरकार ने ₹77 हजार करोड़ आवंटित किये थे, जबकि मोदी जी ने इस राशि कोबढ़ाकर ₹3 लाख करोड़ कर दिया है। ₹9000 करोड़ से अधिक सड़क योजनाओं पर निवेश किया गयाहै। मोदी जी द्वारा रायपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए ₹162 करोड़ के निवेश हुए, 42एकलव्य विद्यालय के निर्माण का काम भी हुआ है। 500 मेगावाट की क्षमता वाला सौरऊर्जा प्लांट के निर्माण का काम किया गया है। भाजपा सरकार ने जगदलपुर में ट्राइब इंडियाशोरूम का निर्माण किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने छत्तीसगढ़ भाजपा के घोषणा पत्र में ‘कृषि उन्नति योजना’ का उल्लेख करते हुएकहा कि भाजपा कि राज्य में सरकार आने पर21 क्विंटल प्रति एकड़ धान को ₹ 3,100 प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी। इसके साथ- साथ एकमुस्त भुगतान करके किसान को इसकी राह नही देखने देंगे। श्री अमित शाह ने कहाकि छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र सरकार द्वारा₹ 2200 प्रति परिवार प्रति वर्ष की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि,छत्तीसगढ़ सरकार ने इस सहायता को बढ़ाकर ₹ 2700 प्रति परिवार हर वर्ष कर दिया है, लेकिनइस सहायता को केवल ₹ 500 बढ़ाकर छत्तीसगढ़ सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रहीहै, बाकी 2200 रुपये केंद्र सरकार द्वारा ही दिए जाते हैं।

 

श्री शाह ने कहा किभूपेश बघेल सरकार ने महतारी वंदन योजना केतहत महिलाओं को मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।लेकिन भाजपा की सरकार ने यह तय किया है कि हर विवाहित महिला को ₹12 हजार सालाना दिएजाएंगे। भूपेश बघेल सरकार पांच साल तक सरकारी पदों पर भ्रष्टाचार नहीं कर पाई,इस कारण राज्य में कई पद खाली पड़े हैं। हमारी सरकार इन पदों को दो साल के भीतर समयबद्धतरीके से भर्ती करेगी। 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्रीआवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के हर घर मेंनिर्मल जल नल-जल योजना के तहत पहुंचाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण सेजुड़े आदिवासी भाई-बहनों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। भाजपा सरकार प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को बढ़ाकर ₹ 5500 प्रति मानकबोरा करेगी। भाजपा सरकार तेंदूपत्ता संग्रहण प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थितऔर तेज करेगी। इसके लिए, सरकार चरण पादुका योजना को पुनः लागू करेगी और अतिरिक्त संग्रहणकरने वालों को ₹ 4500 का बोनस देगी। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत,केंद्र सरकार भूमिहीन और खेतिहीन-खेतीहर मजदूरों को सालाना ₹ 10,000 की आर्थिक सहायताप्रदान करेगी। मोदी जी द्वारा लाई गई आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹ 5 लाख की मदद तोदेंगे ही, साथ ही जरूरत पड़ने पर ₹ 10 लाख तक की मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 30% से 90% सस्ती जीवन रक्षक दवाईयां आम जनता को मुहैयाकरती है। भाजपा छत्तीसगढ़ में 500 नए जन औषधिकेंद्र खोलने के लिए संकल्पित है। इस परियोजना से भाजपा गरीब लोगों को सस्ती दवाईयांउपलब्ध करा सकेगी। भाजपा यह सुनिश्चित करेगी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिताआए। सरकारी- भर्ती में जिन्होनें घपले किये है वे लोग दिन गिनना शुरू कर दें, क्योंकिभाजपा सरकार के आते ही घपलेबाज़ों के खिलाफ कठोर क्रिमिनल जांच करवाई जाएगी।

 

श्री शाह ने छत्तीसगढ़के युवाओ को संबोधित कर कहा कि भाजपा सरकारके आते ही जो युवा नए उद्योग लगाएंगे, उनको 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त मॉडल केजरिए भुगतान की व्यवस्था दी जाएगी। राज्य राजधानी रीजन की तर्ज पर रायपुर, नयारायपुर दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र को मिलाकर एक SCR बनाएंगे जिस से नगर आयोजन बेहतरहोगी। हम सेंट्रल भारत को एक इनोवेशन हब बनानेके लिए रायपुर में एक बड़े इनोवेशन कैम्पस की स्थापना करेंगे, जिससे राज्य में 6 लाखसे अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। भाजपा ‘रानी दुर्गावती योजना’ लेकर आएगी,जिसके अंतर्गत बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को वयस्क होने पर, ₹ 1लाख 50 हजार की सहायतादी जाएगी। भाजपा सरकार के आने के बाद माताओं- बहनों को ₹ 500 में गैस सिलिन्डर दियाजाएगा। इसके साथ कॉलेज के छात्रों के लिए ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण’ (DBT) के माध्यम सेहर महीने मासिक ट्रैवल भत्ता देंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री ने बघेल सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ हैं, घोटाले किसने किए उसकामहत्व नहीं है पर जनता का पैसा, पाई-पाई वापस राजकीय खज़ाने में आना चाहिए। भ्रष्टाचारके खिलाफ भाजपा की ज़ीरो टॉलरेन्स नीति है। इसके अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोगबनेगी व क्रिमिनल जांच की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एम्सकी तर्ज पर ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (CIMS) और आईआईटी कि तर्ज पर छत्तीसगढ़इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (CIT) भाजपा सरकार उपलब्ध कराएगी जिससे हर छत्तीसगढ़ वासीको पढ़ाई एवं स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी। इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन के माध्यमसे इनवेस्टमेंट भी आएगा और भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए एकल खिड़की (single window)के माध्यम से छत्तीसगढ़ में इनवेस्टमेंट लाएंगे। हमारी भाजपा सरकार तुहर द्वार के माध्यमसे लोक-केंद्रित प्रशासनिक दिशा में आगे बढ़ेगी। शक्तिपीठ परियोजना के तहत 1000 किमीलंबी परियोजना छत्तीसगढ़ की 5 शक्तिपीठों को उत्तराखंड की 4 धाम की यात्रा के तर्ज परविकसित करके छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र मे ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहाकि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को मोदी जी प्राण-प्रतिष्ठा करने वालेहै। भाजपा छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए ‘राम लला दर्शन योजना’ भी लेकर आ रहे है जिससेराम लला के दर्शन संभव हो पाएंगे। छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या का घर और श्री राम जीका ननिहाल बताते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि जब भांजा अपने घर में वापस जा रहा हैतो छत्तीसगढ़ वालों को भी बधाई लेने जाना चाहिए। 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: