Salient Points of speech of Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing at the Concluding Ceremony of the Tamilagam Thalai Nimira Tamilanin Payanam Yatra in Pudukkottai, Tamil Nadu

Press | Jan 04, 2026

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में 'तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पायनम यात्रा' का समापन समारोह में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु 

तमिलगम थलाई निमिरातमिलनिन पायनम’ यात्रा से तमिलनाडु में परिवर्तन की मजबूत नींव डली है और यहाँ NDAकी सरकार बनना तय है


2026में बंगाल और तमिलनाडु में प्रचंड बहुमत से भाजपा-NDAसरकार बनने जा रही है


तमिलनाडुसे एक परिवार की सत्ता को समाप्त करने का समय आ गया है


महानतमिल भाषा के लिए आजादी के बाद से सबसे अधिक काम मोदी जी ने किया है


DMKसरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार कर संविधान की मर्यादाओं को तोड़ने का काम किया है


वादाखिलाफीके सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली तमिलनाडु की DMKसरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है


DMKसरकार का लक्ष्य स्टालिन के बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना है, लेकिन NDAऐसा होने नहीं देगी


तमिलनाडुको DMK केभ्रष्टाचार, परिवारवादऔर कुशासन से मुक्ति केवल भाजपा और AIADMKके नेचुरल अलायंस वाली सरकार में ही संभव है


कैशफॉर जॉब, मनीलौंडरिंग, रेतखनन, कॉलस्कैम करने वाले DMK सरकार कभी तमिलनाडु का भला नहीं कर सकती है


तमिलनाडुमें है हर योजना में 20% कटमनी की सरकार


तमिलनाडुसरकार में किसान, शिक्षक,नर्स, आंगनवाड़ी और सफाई कर्मचारी आंदोलन कोमजबूर हैं, जिन्हेंबदले में सिर्फ लाठियाँ और जेल मिल रही हैं


 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आजरविवार को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में 'तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पायनम यात्रा' का समापन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि 12 अक्टूबरसे पूरे तमिलनाडु में चली यह ‘तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पायनम यात्रा’ राज्य मेंपरिवर्तन की मजबूत नींव बन चुकी है और अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकारबनना तय है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कुशासन से जूझ रहेतमिलनाडु को अब निर्णायक बदलाव की आवश्यकता है, और यह बदलाव केवल भारतीय जनता पार्टी और एआईडीएमके के नेचुरल अलायंस के माध्यमसे ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीनैनार नागेंद्रन, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, श्री एल. मुरूगन, श्री अर्जुन राम मेघवल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री के. अन्नामलाई, श्री एन. रामचंद्रन एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। 

श्री शाह ने कहा कि आज तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्षश्री नैनार नागेंद्रन की तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पायनम यात्रा का समापन समारोहहै। श्री शाह ने जोर देते हुए कहा कि अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकारबनने जा रही है। उन्होंने विराट सभा के माध्यम से, तमिलनाडु की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा से तमिलनाडु को भी जोड़ना होगा। इस यात्राने 12 अक्टूबर से आज तक लगभग पूरे तमिलनाडु में जनसंपर्क के कार्यक्रम किए हैं। आनेवाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, एआईडीएमके और अन्य साथियों के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाकर कांग्रेस और डीएमकेको अंतिम लड़ाई देने जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हर मोर्चे पर डीएमकेसरकार विफल रही है और पूरे भारत की सबसे भ्रष्टाचारी सरकार तमिलनाडु की सरकार है।अपने घोषणापत्र के वादों को सबसे कम पूरा करने वाली यदि कोई सरकार है, तो वह तमिलनाडु की डीएमके सरकार है। तमिलनाडु में माताओं-बहनोंकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। डीएमके सरकार का एकमात्रउद्देश्य स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाना है लेकिन अब तमिलनाडुमें परिवारवादी राजनीति को समाप्त करने का समय आ गया है। पहले करुणानिधि, फिर स्टालिन और अब उदयनिधि स्टालिन, डीएमके का यह सपना पूरा होने वाला नहीं है। अप्रैल 2026 में तमिलनाडु के भीतर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। भारतीयजनता पार्टी और एआईडीएमके का गठबंधन एक नेचुरल अलायंस है। वर्ष 1998 में दोनों दलोंने साथ में चुनाव लड़ा, 2019 का लोकसभा चुनाव भी साथ में लड़ा और 2021 का विधानसभाचुनाव भी साथ मिलकर लड़ा गया। वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भले ही अलग-अलग लड़ा गयाहो, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टीऔर एआईडीएमके के मतों का जोड़ किया जाता है, तो 36 सीटों पर एनडीए की विजय होती है।

श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने यह अपप्रचारशुरू किया है कि एनडीए तमिल भाषा का विरोध कर रही है, जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है। आईएएस और आईपीएसकी परीक्षाओं को सबसे पहले तमिल भाषा में करवाने की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी ने करवाई। तमिलनाडु के रेलवे स्टेशनों पर तमिल भाषा में घोषणाएं करवानेका कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालयमें तमिल पढ़ने के लिए सुब्रमण्यम भारतीय चेयर की शुरुआत, महान ग्रंथ तिरुक्कुरल का भारत की तेरह भाषाओं में अनुवादभी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कराया गया। मेडिकल और इंजीनियरिंगकी परीक्षाएं तमिल भाषा में लेने की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की, भारत सरकार ने फिजी में तमिल भाषा में शिक्षण कार्यक्रमकी शुरुआत करवाई और महान सेंगोल को, जिसे वर्षों तक कांग्रेस और डीएमके ने म्यूजियम में रखा था, संसद में स्थापित करने का कार्य किया गया। हाल ही मेंभारत के उपराष्ट्रपति के पद पर श्री राधाकृष्णन जी को चुनकर लाने का कार्य भी भारतीयजनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि डीएमकेसरकार आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। उनके एक मंत्री जेल जाने के बादभी 243 दिनों तक मंत्री पद पर बैठे रहे, एक नेता का नाम ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाले में सामने आया, एक नेता का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आया, एक नेता रेत खनन के घोटाले में लिप्त है और एक नेता कोलघोटाले का आरोपी है। डीएमके का एक नेता 6 हजार करोड़ के सीआरआईडीपी में घोटालेके लिए आया है। डीएमके इतने सारे भ्रष्टाचारी मंत्रियों की फौज लेकर तमिलनाडु का विकासनहीं कर सकती। तमिलनाडु की हर योजना में 20% के भ्रष्टाचार की कट मनी का लोड है, पूरे तमिलनाडु का बजट केवल कर्ज और शराब की काली कमाईपर चलता है। जब सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हैं, तो उनपर लाठी चलाई जाती हैं। नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जब विरोध प्रदर्शन करते हैं तो 600 नर्सों को जेल में डालदिया जाता है। किसानों को भी धोखा देने का कार्य तमिलनाडु सरकार ने किया है। तमिलनाडुमें हिन्दू आस्था और उनके विश्वास के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। तमिलनाडु मेंआयोध्या राम मंदिर पूजन के दौरान अघोषित कर्फ्यू लगाया जाता है, उनके वरिष्ठ नेता सनातन को डेंग्यू और मलेरिया बताते हैं।हिंदुओं के मूर्ति विसर्जन पर भी डीएमके सरकार ने स्टे लगाने का कार्य किया। मुख्यमंत्रीस्टालिन ने हिंदु समाज पर अत्याचार कर, देश के संविधान की मर्यादाओं को तोड़ने का कार्य किया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु कोकई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएँ दी हैं। 2004-14 की यूपीए सरकार में डीएमकेभी शामिल थी। 2024 से, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्वमें एनडीए की प्रचंड विजय यात्रा चल रही है। 2024 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। 2024 में उड़ीसा मेंपहली बार भाजपा की सरकार बनी और आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी। 2025 में हरियाणामें लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी और महाराष्ट्र में तीसरी बार भाजपा और एनडीएकी सरकार बनी। 2025 में 27 वर्षों के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में 2025 में इंडी गठबंधनका सुपड़ा साफ कर दिया, अब बारी तमिलनाडु और बंगाल की है। आज इस सम्मेलन सेसभी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेकर जाना है कि 2024-25 भारतीय जनता पार्टी की विजयके वर्ष रहें हैं और अब 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एनडीए और भारतीय जनतापार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनानी है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: