Press, Share | May 12, 2019
12 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा हिमाचल प्रदेश के चंबा, बिलासपुर और सिरमौर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
देश में हर जगह संस्कृति अलग-अलग है लेकिन उद्देश्य एक है, लक्ष्य एक है और आवाज भी एक है - मोदी जी को फिर से लाना है, नया भारत बनाना है। 23 मई को कांग्रेस और महामिलावटियों का सूपड़ा साफ़ होना तय है
*********
हम कांग्रेस से पूछते हैं कि 1984 का सिख दंगा क्यों हुआ, अब तक हजारों लोगों के नरसंहार के आरोपियों को सजा क्यों नहीं मिली, पीड़ितों को न्याय क्यों नहीं मिला तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ
*********
हम पूछते हैं कि मुंबई का 26/11 का हमला क्यों हुआ तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ। कांग्रेस से हम पूछते हैं कि आपके शासनकाल में दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बम धमाके हुए, सैकड़ों लोग हताहत हुए तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ
*********
मैं कांग्रेस से सवाल पूछता हूँ कि क्यों अपने ही देश में हमारे कश्मीरी पंडित भाई शरणार्थी के रूप में रहने को विवश हैं तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ। हम पूछते हैं आपके शासनकाल में हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले का जिम्मेवार कौन है तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, सबको भूल जाओ
*********
हम कैसे भूल सकते हैं 1984 के सिख दंगे को, मुंबई बम हमलों को और कांग्रेस सरकार में हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटालों को जो देश के गरीबों के हक़ का पैसा था?
*********
देश की जनता कांग्रेस के इस कुशासन को कभी नहीं भूल सकती, वह कांग्रेस की पांच-पांच पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है और यदि तिस पर भी कांग्रेस कह रही है कि ‘हुआ तो हुआ' तो फिर कांग्रेस को देश की जनता सरकार में फिर क्यों लायें?
*********
13 वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए महज 44,000 करोड़ रुपये की राशि दी, वह भी तब जब हिमाचल में भी कांग्रेस की ही सरकार दी जबकि मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए लगभग पांच गुना अधिक 209031 करोड़ रुपये दिए हैं
*********
नॉर्थ-ईस्ट की तर्ज पर हिमाचल के लिए भी मोदी सरकार ने ग्रांट में केंद्र और राज्य सरकार के अनुपात को 60:40 से बढ़ा कर 90:10 कर दिया है। लगभग 9500 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट राज्य में शुरू किये गए हैं
*********
पर्यटन के लिए 2000 करोड़, बागवानी के लिए 1800 करोड़, वाणिकी के लिए 800 करोड़ और सड़कों के विस्तार के लिए 770 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही, बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है
*********
राज्य की पिछली कांग्रेस की वीरभद्र सरकार नेशनल हाइवे का एक भी डीपीआर नहीं बना पाई जबकि भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने एक ही साल में 58 डीपीआर बना कर केंद्र सरकार को भेज दिया है
*********
भूतपूर्व सैनिकों की 55 सालों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन' की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है और इसके तहत लगभग 40,000 करोड़ रुपये की राशि भूतपूर्व सैनिकों के एकाउंट में पहुंचाई जा चुकी है जबकि कांग्रेस के लिए OROP का मतलब है - ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका’
*********
हमने घुमंतू जाति आयोग की घोषणा की है, चंबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गिया है, चंबा में अटल आदर्श विद्यालय बनाया गया है, पठानकोट - लेह मार्ग का डीपीआर तैयार हो गया है और चंबा-साहू मार्ग को मोदी सरकार ने बनाने का काम किया गया है
*********
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत चार लाख किसा लाभान्वित हुए हैं, उज्ज्वला योजना के तहत 1.10 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, लगभग 1.36 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है, लगभग 2,14,113 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है और हिम केयर योजना के तहत और 3.34 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है
*********
कांग्रेस ने कभी भी गरीबों के विकास और देश की सुरक्षा की चिंता नहीं की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विकास को गाँव, गरीब, दलित और पिछड़े तक पहुंचाने का प्रयास किया है
*********
एयरस्ट्राइक पाकिस्तान में किया गया, इसमें भारत को दहलाने की साजिश रच रहे पाकिस्तानी आतंकी मारे गए लेकिन मातम कांग्रेस एंड कंपनी के दफ्तरों में छाया हुआ था। राहुल गाँधी के चेहरे का तो रंग ही गायब था क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक की चिंता सता रही थी
*********
जो आतंकी हमारे निर्दोष सैनिकों और हमारे लोगों को शहीद कर दें, उससे हिंदुस्तान बातचीत करे, ऐसा कदापि संभव नहीं है। राहुल गाँधी एंड कंपनी को पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों से दोस्ती करनी हो तो करे लेकिन जब तक केंद्र में मोदी सरकार है, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाता रहेगा
*********
राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं। दरअसल कांग्रेस के साथी की मंशा जम्मू-कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करने का है। मैं डेढ़ महीने से राहुल गाँधी से सवाल पूछ रहा हूँ लेकिन वे हैं कि जवाब ही नहीं देते क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक के जाने का डर सताता है
*********
हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, जब तक हमारे एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता
*********
कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में विपरीत परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे जवानों को मिले विशेषाधिकार AFSPA और देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करने का वादा किया है। यही कांग्रेस का असली चरित्र है, दरअसल वह देश की सुरक्षा पर समझौता करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती है
*********
भाजपा देश की एकता और अखंडता के लिए धारा 370 को ख़त्म करना चाहती है जबकि कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' का ख़्वाब पाले बैठे राष्ट्रद्रोहियों को बचाने के लिए देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करना चाहती है
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज हिमाचल प्रदेश में चंबा, बिलासपुर और सिरमौर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस की ‘हुआ तो हुआ' संस्कृति पर जबरदस्त प्रहार करते हुए प्रदेश की जनता से केंद्र में भारी बहुमत से ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की।
श्री शाह ने हिमाचल प्रदेश की देवभूमि को नमन करते हुए परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ सिंह, कर्नल ध्यान सिंह थापा, कैप्टन बिक्रम बत्रा और राइफलमैन संजय कुमार का स्मरण किया और पुलवामा हमले में शहीद कांस्टेबल तिलक राज को श्रद्धांजलि देते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह संस्कृति अलग-अलग है लेकिन उद्देश्य एक है, लक्ष्य एक है और आवाज भी एक है - मोदी जी को फिर से लाना है, नया भारत बनाना है। 23 मई को कांग्रेस और महामिलावटियों का सूपड़ा साफ़ होना तय है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी मोदी सरकार आई है जिसने देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के उत्थान के लिए दिन-रात एक किया है। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार है जिसने पांच वर्षों में देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने का काम किया है, देश के गौरव को ऊपर उठाने का प्रयास किया है और भ्रष्टाचार विहीन सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव पहला ऐसा चुनाव है जहां महंगाई मुद्दा नहीं है, विपक्ष भी महंगाई को मुद्दा नहीं बना सकी क्योंकि मोदी सरकार ने महंगाई को लगातार काबू में रखा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब चुनावों में भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं है क्योंकि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पिछले पांच वर्षों में चलाई है।
श्री शाह ने कांग्रेस की ‘हुआ तो हुआ' वाली संस्कृति पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि -
● हम कांग्रेस से पूछते हैं कि 1984 का सिख दंगा क्यों हुआ, अब तक हजारों लोगों के नरसंहार के आरोपियों को सजा क्यों नहीं मिली, पीड़ितों को न्याय क्यों नहीं मिला तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ।
● हम पूछते हैं कि मुंबई का 26/11 का हमला क्यों हुआ तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ।
● कांग्रेस से हम पूछते हैं कि आपके शासनकाल में दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बम धमाके हुए, सैकड़ों लोग हताहत हुए तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ।
● मैं कांग्रेस से अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को लेकर सवाल पूछता हूँ कि क्यों अपने ही देश में हमारे कश्मीरी भाई क्यों शरणार्थी के रूप में रहने को विवश हैं तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, भूल जाओ।
● हम पूछते हैं कांग्रेस से कि आपके शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए, इसका जिम्मेवार कौन है तो कांग्रेस कहती है - हुआ तो हुआ, सबको भूल जाओ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम कैसे भूल सकते हैं 1984 के सिख दंगे को, मुंबई बम हमलों को और कांग्रेस सरकार में हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटालों को जो देश के गरीबों के हक़ का पैसा था? हम कैसे भूल सकते हैं कि कांग्रेस ने भारत को ‘फ्रेजाइल फाइव' की सूची में जाने को मजबूर कर दिया था। देश की जनता कांग्रेस के इस कुशासन को कभी नहीं भूल सकती, वह कांग्रेस की पांच-पांच पीढ़ियों के कामकाज का हिसाब मांग रही है और यदि तिस पर भी कांग्रेस कह रही है कि ‘हुआ तो हुआ' तो फिर कांग्रेस को देश की जनता सरकार में फिर क्यों लायें? हमें नहीं चाहिए कांग्रेस की ऐसी सरकार जो लगातार देश के साथ विश्वासघात करती हो। यह मोदी सरकार है जो पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब रखती है और दिन-रात देश सेवा के लिए समर्पित रहती है।
हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को उद्धृत करते हुए श्री शाह ने कहा कि 13 वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए महज 44,000 करोड़ रुपये की राशि दी, वह भी तब जब हिमाचल में भी कांग्रेस की ही सरकार दी जबकि मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए लगभग पांच गुना अधिक 209031 करोड़ रुपये दिए हैं। इतना ही नहीं, नॉर्थ-ईस्ट की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के लिए भी मोदी सरकार ने ग्रांट में केंद्र और राज्य सरकार के अनुपात को 60:40 से बढ़ा कर 90:10 कर दिया है। जनवरी में ही एम्स का भूमिपूजन किया गया है, एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त बटालियन हिमाचल प्रदेश को दी गई है। लगभग 9500 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट राज्य में शुरू किये गए हैं। पर्यटन के लिए 2000 करोड़, बागवानी के लिए 1800 करोड़, वाणिकी के लिए 800 करोड़ और सडकों के विस्तार के लिए 770 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 709 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, तीन फोर लेन सड़क का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, रेलवे का विस्तार हुआ है और उड़ान योजना से भी हिमाचल प्रदेश को लाभ हुआ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि राज्य की पिछली कांग्रेस की वीरभद्र सरकार नेशनल हाइवे का एक भी डीपीआर नहीं बना पाई जबकि भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने एक ही साल में 58 डीपीआर बना कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है और पीजीआई सैटेलाईट सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है और केंद्र में पुनः मोदी सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम यही किया जाएगा।
नाहन-सिरमौर में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है और सिरमौर में आईआईएम की स्थापना की गई है। लगभग नौ रोड बनाने का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। एक सड़क पुल के लिए लगभग 42 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रदेश में लगभग दो लाख लोगों को आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड दिया गया है, मातृ वंदन योजना में लगभग 58 हजार माताओं को फायदा हुआ है और प्रदेश के लगभग 2.12 लाख वृद्धों को मासिक पेंशन दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की 55 सालों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन' की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है और इसके तहत लगभग 40,000 करोड़ रुपये की राशि भूतपूर्व सैनिकों के एकाउंट में पहुंचाई जा चुकी है जबकि कांग्रेस के लिए OROP का मतलब है - ‘ओनली राहुल, ओनली प्रियंका।’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सियाचीन भत्ते को दोगुना कर दिया और पुनर्वसन निदेशालय ने केवल चार वर्ष में तीन लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को रोजगार देने का काम किया है।
श्री शाह ने कांगड़ा में विकास की कहानी को उल्लेखित करते हुए कहा कि हमने घुमंतू जाति आयोग की घोषणा की है, चंबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गिया है, चंबा में अटल आदर्श विद्यालय बनाया गया है, पठानकोट - लेह मार्ग का डीपीआर तैयार हो गया है और चंबा-साहू मार्ग को मोदी सरकार ने बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत यहाँ के चार लाख किसानों को 6000 रुपये दिए जा रहे हैं, उज्ज्वला योजना में लगभग एक लाख 10 हजार से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है, तकरीबन एक लाख 36 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ है, लगभग 214113 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है और हिम केयर योजना के तहत और तीन लाख 34 हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 87 हजार माताओं को कई सुविधाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गरीबों के विकास और देश की सुरक्षा की चिंता नहीं की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विकास को गाँव, गरीब, दलित और पिछड़े तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस और महामिलावटी विपक्ष की निराशा पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एयरस्ट्राइक पाकिस्तान में किया गया, इसमें भारत को दहलाने की साजिश रच रहे पाकिस्तानी आतंकी मारे गए लेकिन मातम कांग्रेस एंड कंपनी के दफ्तरों में छाया हुआ था। राहुल गाँधी के चेहरे का तो रंग ही गायब था क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक की चिंता सता रही थी। राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा ने तो यहाँ तक कह दिया कि भले ही पाकिस्तान के तीन-चार लड़कों ने भारत में आतंकी हमले किये लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर बम क्यों गिराए? जो आतंकी हमारे निर्दोष सैनिकों और हमारे लोगों को शहीद कर दें, उससे हिंदुस्तान बातचीत करे, ऐसा कदापि संभव नहीं है। राहुल गाँधी एंड कंपनी को पाकिस्तान और पाकिस्तानी आतंकियों से दोस्ती करनी हो तो करे लेकिन जब तक केंद्र में मोदी सरकार है, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाता रहेगा। हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे ख़त्म करने को लेकर कृतसंकल्पित हैं।
श्री शाह ने कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि राहुल गाँधी के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या हिंदुस्तान में दो-दो प्रधानमंत्री होंगे? दरअसल कांग्रेस के साथी की मंशा जम्मू-कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग करने का है। जब इस बाबत राहुल गाँधी से सवाल पूछा जाता है तो वे चुप बैठ जाते हैं, उन्हें अपने वोटबैंक के खिसकने का डर सताने लगता है। मैं डेढ़ महीने से राहुल गाँधी से सवाल पूछ रहा हूँ लेकिन वे हैं कि जवाब ही नहीं देते। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, जब तक हमारे एक भी कार्यकर्ता के शरीर में प्राण हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के ढकोसला पत्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में विपरीत परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे जवानों को मिले विशेषाधिकार AFSPA और देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करने का वादा किया है। यही कांग्रेस का असली चरित्र है, दरअसल वह देश को कमजोर करना चाहती है और देश की सुरक्षा पर समझौता करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी देश की एकता और अखंडता के लिए धारा 370 को ख़त्म करना चाहती है जबकि कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे' का ख़्वाब पाले बैठे राष्ट्रद्रोहियों को बचाने के लिए देशद्रोह के क़ानून को ख़त्म करना चाहती है।
श्री शाह ने कहा कि ऐसी स्थिति में देश में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो देश की जरूरतों को समझे और देश के विकास के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों से भी निबट सके और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। हिमाचल प्रदेश में भले ही चार सीटें हो लेकिन यही चार सीटें केंद्र में फिर से पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनाने में सहायक होगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से भारी मार्जिन से चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।