President of India Smt. Droupadi Murmu, Vice President of India Shri Jagdeep Dhankhar, Union Minister for Home & Cooperation Shri Amit Shah and Lieutenant Governor of Delhi Shri Vinay Kumar Saxena paid floral tributes to Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, in New Delhi

Press, Share | Oct 31, 2022

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली में लौहपुरुष सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की


गृह मंत्री ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में Run for Unity को फ्लैग ऑफ किया, श्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कल गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

आज हम सरदार पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के महत्व को आगे ले जा रहे हैं, जिन्होंने आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी और इसकी कल्पना को साकार करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया

सरदार साहब ने अपनी कुशल राजनीतिक क्षमता से 500 से अधिक रियासतों को जोड़ एक भारत के सपने को चरितार्थ किया।अगर पटेल साहब ना होते तो आज का विराट, संकल्पवान व सामर्थ्यवान भारत का अस्तित्व भी शायद ना होता।

देश को विभाजित करने में उस वक्त भी देशविरोधी ताकतों ने कोई कमी नहीं छोडी थी लेकिन ये सरदार साहब का प्रयास ही था जिसके परिणामस्वरूप आज भारत का यह मानचित्र हमारे सामने है
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश गुलामी की सभी निशानियों से मुक्त होकर समृद्ध, सशक्त व सुरक्षित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है और प्रधानमंत्री जी ने 130 करोड़ भारतीयों के सामने वर्ष 2047 तक भारत कहाँ खड़ा होगा, एकजुट होकर इसका संकल्प लेने का लक्ष्य रखा है

आज भारत दुनिया के नक्शे पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की देश को एकता के सूत्र में पिरोने की कल्पना को साकार कर गौरवपूर्ण स्थान पर खड़ा है

सरदार पटेल समस्त देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है, कई वर्षों तक उनको भुलाने के प्रयास के बावजूद भी सरदार के व्यक्तित्व ने उन्हें अमर बनाये रखा है

 
 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली में लौहपुरुष सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013YQ1.jpg

 

गृह मंत्री ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में Run for Unity को फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री श्री एस जयंशकर, विदेश राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री निशिथ प्रमाणिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

 

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0025ZNB.jpg

 

 

श्री अमित शाह ने कल गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे व्यक्ति की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के महत्व को आगे ले जा रहे हैं, जिसने आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी और इसकी कल्पना को साकार करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। श्री शाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम लेते ही आज के भारत का मानचित्र हमारे सामने आ जाता है और अगर सरदार साहब ना होते तो आज जिस विराट, संकल्पवान, सामर्थ्यवान भारत का अस्तित्व दुनिया के सामने है, वह शायद न होता।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003KMLS.jpg

 

श्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ी समस्या देश के सामने थी कि 500 से भी अधिक रियासतों और राजाओं-रजवाड़ो को एकजुट कर भारतीय संघ बनाना और इस के निर्माण में देश के प्रथम गृह मंत्री एवं उप-प्रधानमंत्री सरदार साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि ये सरदार साहब ही थे जिनकी कुशल और विलक्षण राजनीतिक क्षमता ने पूरे देश को एक किया। श्री शाह ने कहा कि देश को विभाजित करने में उस वक्त भी देशविरोधी ताकतों ने कोई कमी नहीं छोडी थी लेकिन ये सरदार साहब का प्रयास ही था जिसके परिणामस्वरूप आज भारत का यह मानचित्र हमारे सामने है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004CAYS.jpg

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष में 130 करोड़ भारतीयों के सामनेवर्ष 2047 तक भारत कहाँ खड़ा होगा, एकजुट होकर इसका संकल्प लेने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों और राज्यों का संकल्प मिलकर 2047 में सरदार साहब की कल्पना का भारत बनाने में अवश्य सफल होगा। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश कई महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हासिलकर गुलामी की सभी निशानियों से मुक्ति पाकर एक स्वाभिमानी, समृद्ध, सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005CO87.jpg

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया के नक्शे पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की देश को एकता के सूत्र में पिरोने की कल्पना को साकारकर गौरवपूर्ण स्थान पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक सरदार पटेल को भुलाने के प्रयासों के बावजूद वे अपने गुणों के चलते सदा अमर बने रहे और आज सरदार पटेल देश की समग्र युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बने हैं। उन्होने कहा कि आज देशभर में सरदार वल्लभभाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के लिए एकता दौड़ आयोजित की जा रही हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006988N.jpg

 

श्री अमित शाह ने लौहपुरुष सरदार पटेल के महान कार्यों को याद करते हुए देशवासियों से सरदार पटेल के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए 2047 तक उनके संकल्प को सिद्ध करने की अपील की।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: