Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah pays tributes to Dr. Syama Prasad Mukherjee on his birth anniversary

Press, Share | Jul 06, 2022

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

एक समय जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट लेना पड़ता था, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के संकल्प के लिए अपना बलिदान देकर कश्मीर से परमिट राज खत्म कर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया

डॉ. मुखर्जी जी के इस संघर्ष और त्याग के हम सदैव ऋणी रहेंगे

डॉ. मुखर्जी एक अद्वितीय चिंतक थे जिनका मानना था कि सत्ता का मूल उद्देश्य राज करना नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है

उनका सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का दर्शन और भारत की मूल संस्कृति के अनुरूप नीतियों को अपनाने के विचार हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे

 
 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। ट्वीट्स के ज़रिए डॉ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि एक समय जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट लेना पड़ता था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के संकल्प के लिए अपना बलिदान देकर कश्मीर से परमिट राज खत्म कर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया। डॉ. मुखर्जी जी के इस संघर्ष और त्याग के हम सदैव ऋणी रहेंगे।

श्री अमित शाह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक अद्वितीय चिंतक थे जिनका मानना था कि सत्ता का मूल उद्देश्य राज करना नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है। उनका सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का दर्शन और भारत की मूल संस्कृति के अनुरूप नीतियों को अपनाने के विचार हमेशा हमारा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: