Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah has lauded Cabinet decisions taken today under the leadership of Prime Minister Narendra Modi

Press, Share | Jul 27, 2022

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा आज लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया

सभी के लिए कनेक्टिविटी मोदी सरकार की प्राथमिकता है, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों के 24680 अछूते गांवों में 26316 करोड़ रुपये की कुल लागत से 4जी मोबाइल सेवाएं प्रदान करने की एक परियोजना को मंजूरी दी

एक अन्य अहम फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1.64 लाख करोड़ रुपये के बीएसएनएल के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी

इससे बीएसएनएल को अपनी मौजूदा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने, 4जी सेवाएं शुरू करने और वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनने में मदद मिलेगी

अक्टूबर 2022 में भारत पहली बार फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी

यह निश्चित रूप से और अधिक लड़कियों को फुटबॉल खेलने और उन्हे खेल नेतृत्व में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा

 
 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा आज लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है।

अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि सभी के लिए कनेक्टिविटी मोदी सरकार की प्राथमिकता है।आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों के 24680 अछूते गांवों में 26316 करोड़ रुपये की कुल लागत से 4जी मोबाइल सेवाएं प्रदान करने की एक परियोजना को मंजूरी दी है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि एक अन्य अहम फैसले में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1.64 लाख करोड़ रुपये के बीएसएनएल के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी। इससे बीएसएनएल को अपनी मौजूदा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने, 4जी सेवाएं शुरू करने और वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनने में मदद मिलेगी।

श्री अमित शाह ने कहा कि अक्टूबर 2022 में भारत पहली बार फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी। यह निश्चित रूप से और अधिक लड़कियों को फुटबॉल खेलने और उन्हे खेल नेतृत्व में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: