Union Home Minister Shri Amit Shah will address the National Conference on ‘Drug Trafficking and National Security’ in Chandigarh tomorrow

Press, Share | Jul 29, 2022

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह कल चण्डीगढ़ में ‘नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

इस तरह का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें देश के गृह मंत्री, विभिन राज्यों के मुख्यमंत्री और ड्रग्स एन्फोर्समेंट एजेंसी एक मंच पर होंगे

यह सम्मेलन ड्रग्स के अभिशाप से देश को मुक्त करने के मोदी सरकार के संकल्प को दर्शाता है

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री श्री अमित शाह के सामने NCB की टीमें दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में 30000 किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट करेंगी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आजादी के अमृत महोत्सव के आवाहन पर गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में NCB ने आजादी के 75वें साल में 75000 किलो ग्राम ड्रग्स नष्ट करने का संकल्प लिया था

एक जून 2022 से NCB द्वारा शुरू किये गए इस अभियान में 29 जुलाई तक 11 अलग-अलग राज्यों में कुल 51217.8402 किलोग्राम ड्रग्स का विनिष्टीकरण किया जा चुका है

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह कल चण्डीगढ़ में ‘नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्री, चंडीगढ़ के प्रशासक, BSF, NIA व NCB के अधिकारियों के साथ ही राज्यों के ANTF प्रमुख और NCORD सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

इस तरह का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें देश के गृह मंत्री, विभिन राज्यों के मुख्यमंत्री और ड्रग्स एन्फोर्समेंट एजेंसी एक मंच पर होंगे। यह सम्मेलन ड्रग्स के अभिशाप से देश को मुक्त करने के मोदी सरकार के संकल्प को दर्शाता है।कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री श्री अमित शाह के सामने NCB की टीमें दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में 30000 किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट करेंगी। विनिष्ट किए जाने वाले ड्रग्स का विवरण निम्नलिखित है :

 

क्र.

स्थान

नष्ट किये जाने वाले ड्रग्स की मात्रा (किलोग्राम में)

1

दिल्ली

 

19320

2

चेन्नई (तमिलनाडू)

 

1309.401

3

गुवाहाटी (असम)

 

6761.63

4

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

 

3077.753

 

कुल मात्रा

30468.784 किलोग्राम

 

      प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आजादी के अमृत महोत्सव के आवाहन पर गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में NCB ने आजादी के 75वें साल में 75000 किलो ग्राम ड्रग्स नष्ट करने का संकल्प लिया था। एक जून 2022 से NCB द्वारा शुरू किये गए इस अभियान में 29 जुलाई तक 11 अलग-अलग राज्यों में कुल 51217.8402 किलोग्राम ड्रग्स का विनिष्टीकरण किया जा चुका है और कल केन्द्रीय गृह मंत्री के सामने 30468.784 किलो ग्राम ड्रग्स को नष्ट किए जाने के बाद इसकी कुल मात्रा 81686.6242 किलोग्राम हो जाएगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: