The Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah thanked the Prime Minister for the 'Agneepath Yojana' launched by Prime Minister Shri Narendra Modi

Press, Share | Jun 14, 2022

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया

श्री अमित शाह ने कहा की इस योजना से युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर मिलेगा

इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा

'अग्निपथ योजना' एक क्रांतिकारी पहल है, जिसमें इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे और सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रूपए कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे

'अग्निपथ योजना' युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है

भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला  श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा

 
 


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश के युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए 'अग्निपथ योजना' की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है।

ऋंखलाबद्ध ट्वीट्स के ज़रिए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मोदी जी ने युवाओं को गौरवपूर्ण भविष्य व सशस्त्र बलों से जुड़ राष्ट्रसेवा का अवसर देने के लिए 'अग्निपथ योजना' की घोषणा की है। इससे उनमें क्षमताओं व कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षातंत्र और सशक्त होगा। इस निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ।”

श्री अमित शाह ने कहा कि “'अग्निपथ योजना' एक क्रांतिकारी पहल है। इसमें साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा पारदर्शी प्रक्रिया से 4 साल तक सशस्त्र बलों से जुड़ देश की सेवा करेंगे। सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11.71 लाख रूपए कर मुक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा, जिससे वो आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।”

श्री शाह ने कहा कि “'अग्निपथ योजना' युवाओं को अपना व देश का सुनहरा कल बनाने का एक अद्भुत अवसर है। भारत की युवाशक्ति को अनुशासित, स्किल्ड, फिट व आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने वाला  श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह दूरदर्शी निर्णय सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा।“

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: