Salient points of speech of Union Home and Cooperation Minister and senior leader of BJP, Shri Amit Shah in the workers' conference organized in Gorakhpur before the nomination of the Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath.

Press, Share | Feb 04, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नॉमिनेशन से पहले गोरखपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः एक बार इतिहास रचने जा रही है। आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नामांकन के साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर जीत की राह पर आगे बढ़ चली है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर कल्याणकारी योजना को योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर बहुत ही अच्छे से उतारा है। उत्तर प्रदेश केंद्र की हर योजना को जमीन पर लागू करने में एक से पांच के बीच है। लगभग 45 योजनाओं में तो उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का अद्भुत कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा है।

 

हमारे लिए Gorakhpur (गोरखपुर) का मतलब है - ‘G’ से गंगा एक्सप्रेस, ‘O' से ‘ऑर्गनिक कृषि', ‘R' से ‘रोड', ‘A' से ‘एम्स’, ‘KH' से ‘खाद', ‘PU' से ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस' और ‘R' से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर। गोरखपुर में जापानी बुखार के मामले में 90% की कमी आई है।

 

सपा की अखिलेश यादव सरकार में माफिया और अपराधी खुले आम घूमते थे, आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे है। उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत सालों बाद इनके आतंक से मुक्ति मिली है।

 

उत्तर प्रदेश में लगभग 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में कानून का राज प्रतिस्थापित हुआ है। आज अपराधी और माफिया या तो जेल में दिखाई देते है, या उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव की प्रत्याशियों की सूची में।

 

उत्तर प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसके कारण जन सभाएं सीमित हैं, यह विपक्ष के लिए अच्छा ही है क्योंकि उन्हें जनता के बीच जाना नहीं पड़ रहा है।

 

सपा-बसपा की सरकार में हर जनपद में एक माफिया और एक बाहुबली का राज होता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में माफिया खुद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर रहे हैं।

 

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी संसद में उत्तर प्रदेश का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका स्पष्ट मानना रहा है कि जब तक उत्तर प्रदेश विकसित नहीं होता, तब तक देश के विकास की कल्पना असंभव है।

 

उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 1.73 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 42 लाख गरीबों के घर बने, लगभग 1.82 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और सर्वाधिक कोविड वैक्सीन उत्तर प्रदेश में ही लगाए गए।

 

कोरोना काल में दो वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश में भी 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

श्री श्री गोरखनाथ मंदिर की तीन-तीन पीढ़ियों ने इस शहर को न केवल सलामती देने का का काम किया बल्कि संवारने का भी काम किया है। मेरा योगी आदित्यनाथ जी के गुरु योगी अवैद्यनाथ जी से काफी निकट का संबंध रहा है। उन्होंने समग्र समाज को एक साथ रख कर सबके विकास के लिए कार्य किया।

 

योगी आदित्यनाथ जी भी गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे हैं, वे विगत पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मैं जब-जब गोरखपुर आता हूँ तो गोरखपुर के सौंदर्य और विकास की एक अलग ही छटा देखता हूँ।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नॉमिनेशन में शामिल हुए और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखी है। नॉमिनेशन से पहले आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गोरखपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और जनता से भाजपा के लिए आशीर्वाद माँगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, अपना दल (सोने लाल) से श्री आशीष पटेल, श्री शिव प्रताप शुक्ला, भाजपा सांसद श्री रवि किशन शुक्ला, श्री कमलेश पासवान और गोरखपुर से वर्तमान विधायक डॉ राधामोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात् श्री शाह ने श्री श्री गोरक्षपीठ धाम में पूजा-अर्चना की और उत्तर-प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और सुरक्षा की मंगलकामना की।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः एक बार इतिहास रचने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 - तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया। आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नामांकन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर जीत के संकल्प के साथ आगे बढ़ चुकी है। गोरखपुर की धरती भी पवित्र भूमि है। यह महायोगी भगवान् शिव का अवतार माने जाने वाले महान योगी गोरखनाथ की भूमि है। साथ ही, यह कबीरदास, महात्मा बुद्ध और भगवान् महावीर की भी कर्मभूमि है।     

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया है। आज अपराधी और माफिया या तो जेल में दिखाई देते है, या उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव की प्रत्याशियों की सूची में।पा-बसपा की सरकार में हर जनपद में एक माफिया और एक बाहुबली का राज होता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में माफिया खुद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में कानून का राज प्रतिस्थापित हुआ है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी संसद में उत्तर प्रदेश का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका स्पष्ट मानना रहा है कि जब तक उत्तर प्रदेश विकसित नहीं होता, तब तक देश के विकास की कल्पना असंभव है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का अद्भुत कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विगत साढ़े सात वर्षों में देश के हर गरीब के लिए घर उपलब्ध कराया है और उस घर में बिजली, गैस, पानी और शौचालय का प्रबंध किया है। साथ ही, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का कवर दिया है। कोरोना काल में देश के सभी नागरिकों का मुफ्त में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन लगाई गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर कल्याणकारी योजना को योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर बहुत ही अच्छे से उतारा है। उत्तर प्रदेश केंद्र की हर योजना को जमीन पर लागू करने में एक से पांच के बीच है। लगभग 45 योजनाओं में तो उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 1.73 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 42 लाख गरीबों के घर बने, लगभग 1.82 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और सर्वाधिक कोविड वैक्सीन उत्तर प्रदेश में ही लगाए गए। कोरोना काल में दो वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश में भी 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। योगी जी ने केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार की ओर से भी योगदान देते हुए इसमें दाल और तेल भी जोड़ दिया है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसके कारण जन सभाएं सीमित हैं, यह विपक्ष के लिए अच्छा ही है क्योंकि उन्हें जनता के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है, भाजपा एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार फिर इतिहास लिखने जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा की अखिलेश यादव सरकार में माफिया और अपराधी खुले आम घूमते थे, आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे है। उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत सालों बाद इनके आतंक से मुक्ति मिली है।क जमाने में उत्तर प्रदेश और बिहार माफियाओं के छुपने का स्थान माने जाते थे, आज यहाँ विकास की कहानी लिखी जा रही है। गोरखपुर ने विकास को एक नई गति दी है। हमारे लिए Gorakhpur (गोरखपुर) का मतलब है - ‘G’ से गंगा एक्सप्रेस, ‘O' से ‘ऑर्गनिक कृषि', ‘R' से ‘रोड', ‘A' से ‘एम्स’, ‘KH' से ‘खाद', ‘PU' से ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस' और ‘R' से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर। एक समय गोरखपुर जापानी बुखार के गिरफ्त में था, आज इसमें 90% की कमी आई है।     

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री श्री गोरखनाथ मंदिर की तीन-तीन पीढ़ियों ने इस शहर को न केवल सलामती देने का का काम किया बल्कि संवारने का भी काम किया है। मेरा योगी आदित्यनाथ जी के गुरु योगी अवैद्यनाथ जी से काफी निकट का संबंध रहा है। उन्होंने समग्र समाज को एक साथ रख कर सबके विकास के लिए कार्य किया। योगी आदित्यनाथ जी भी गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे हैं, वे विगत पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मैं जब-जब गोरखपुर आता हूँ तो गोरखपुर के सौंदर्य और विकास की एक अलग ही छटा देखता हूँ।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को सुरक्षित करने का कार्य किया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार ही उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर गतिशील बनाए रख सकती है। हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ कर माताओं-बहनों का सम्मान बचा कर गौरव से जीने का अवसर दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: