Salient points of speech of Union Home and Cooperation Minister and senior leader of BJP Shri Amit Shah in the public meetings organized at Shikohabad (Firozabad), Karhal (Mainpuri) and Mohammadi (Lakhimpur Kheri)

Press, Share | Feb 17, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), करहल (मैनपुरी) और मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) में आयोजित जनसभाओं  में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरण में मतदान के ट्रेंड से स्पष्ट हो गया है कि सपा और बसपा का सूपड़ा साफ होना तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने जा रही है।

 

भाजपा की जनसभाओं में उमड़ रहे विशाल जनसैलाब से यह तय है कि होली से पहले ही दस मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत की होली मनाई जाने वाली है।

 

यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें बाहुबलियों और अपराधियों वाली सरकार नहीं, बल्कि सिंचाई योजना बनाने वाली, मेडिकल कॉलेज बनाने वाली, नई चीनी मिलें बनाने वाली, युवाओं को रोजगार देने वाली, गरीबों को आवास और शौचालय देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार चाहिए।

 

करहल से नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि अब मैं करहल 10 मार्च को आऊंगा। 10 मार्च तो दूर, उन्हें खुद तो करहल में प्रचार करना ही पड़ रहा है लेकिन कड़ी धूप में प्रचार के लिए उन्हें नेताजी को भी उतारना पड़ा है। जब आगाज ही ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? करहल से भी कमल का जीतना तय है।

 

सपा बस नाम की समाजवादी पार्टी है। वास्तव में सपा (SP) के दो ही काम हैं - S मतलब स से संपत्ति इकठ्ठा करो और P यानी प से परिवारवाद को फैलाओ। इन्होंने एक ओर तो दोनों हाथों से यूपी को लूटा, वहीं दूसरी ओर अपने परिवार के लगभग 45 सदस्यों को सरकार में अलग-अलग जगह बैठाया।

 

अखिलेश यादव का मंत्र है संपत्ति इक्टठा करो और विदेश में लगाओ जबकि भाजपा का मंत्र है टैक्स कलेक्ट करो और गरीबों की मदद करो। ये सपा वाले न जाति का भला करते हैं, न ही किसी और का। ये केवल और केवल अपने परिवार का भला करते हैं।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पंजाब में यूपी वालों को घुसने मत दो। जब पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा शर्मनाक बयान दे रहे थे, तब प्रियंका वाड्रा हंस रही थी और ताली बजा कर आनंद ले रही थी। उत्तर प्रदेश का इससे बड़ा अपमान कुछ और हो ही नहीं सकता।

 

मैं बताना चाहता हूँ कि ये देश संविधान से चलता है। देश में लोग कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूँ कि यदि राहुल गाँधी अमेठी छोड़कर दक्षिण नहीं गए होते तो क्या वे ऐसा बोलने की हिम्मत कर सकते थे?

 

सालों तक कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति अपनाई और आज फिर से कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी यही कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास किया है।

 

सपा के नेताओं के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि आप अखिलेश यादव जी से पूछेंगे कि आपने क्या किया तो वे कुछ ऐसा हिसाब देंगे कि हमने यूपी में इतने दंगे कराये, इतने बाहुबली आपके जिले में भेज दिए, इतनी भूमि पर अवैध कब्जा कराया, इतनी हत्याएं की, इतना अपहरण किया।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और माफियाराज को ख़त्म कर दिया है।

 

आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन यदि गलती से भी यूपी में साइकिल वालों की सरकार आ गई तो ये लोग जेल में नहीं, जेल से बाहर होंगे।

 

आजादी के 70 सालों में सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर तीन सिंचाई परियोजनाएं भी पूरी नहीं कर सके जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 सालों में यूपी की 17 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की।

 

बुआ-भतीजे यूपी में न विकास ला सकते हैं और न ही यूपी को सुरक्षित रख सकते हैं। 2017 से पहले सपा-बसपा के 10 वर्षों के शासन में यूपी में दो लाख से भी कम रोजगार दिए गए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने केवल पांच वर्षों में लगभग चार लाख नौकरी दिए हैं।

 

सपा-बसपा की सरकार में लगभग दो दर्जन चीनी मिलें बंद हो गई, कई मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया जबकि हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल न तो बंद हुई, न बेची गई बल्कि तीन नई चीनी मिलें खुली हैं और कई मिलों का विस्तारीकरण हुआ है।

 

उत्तर प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर यूपी की गरीब माताओं को हर वर्ष होली और दिवाली पर मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। भाजपा की सरकार बनने पर पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा।

 

हमारी सरकार 12वीं पास छत्राओं को मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छत्राओं को मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट दिया जायेगा। लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से अमूल की तरह यूपी में नंद बाबा डेयरी स्थापित की जायेगी। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश का सबसे नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनायेंगे।

 

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 का उन्मूलन किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), करहल (मैनपुरी) और मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के साथ चलते रहने का अनुरोध करते हुए भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरण में मतदान के ट्रेंड से स्पष्ट हो गया है कि सपा और बसपा का सूपड़ा साफ होना तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने जा रही है। 2014, 2017, 2019 की तरह ही 2022 में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली जीत तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनसभाओं में उमड़ रहे विशाल जनसैलाब से यह तय है कि होली से पहले ही दस मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत की होली मनाई जाने वाली है। यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें बाहुबलियों और अपराधियों वाली सरकार नहीं, बल्कि सिंचाई योजना बनाने वाली, मेडिकल कॉलेज बनाने वाली, नई चीनी मिलें बनाने वाली, युवाओं को रोजगार देने वाली, गरीबों को आवास और शौचालय देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार चाहिए।

 

करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे प्रत्याशी श्री एसपी सिंह बघेल पिछड़े समाज के एक बड़े नेता हैं। उन्होंने सत्ता छोड़ कर भाजपा का दामन थामा था। हमने उन्हें पार्टी की ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया। इसके बाद हमने उन्हें लोक सभा का चुनाव लड़ाया और चुनाव जिताकर केंद्र में मंत्री बनाया। एसपी सिंह बघेल जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गुंडों और माफिया की सरकार बनने नहीं दूंगा। हमें एकजुट होकर एक बार पुनः भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों, शोषितों और वंचितों की सरकार बनानी है।

 

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि करहल से नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि अब मैं करहल 10 मार्च को आऊंगा। 10 मार्च तो दूर, उन्हें खुद तो करहल में प्रचार करना ही पड़ रहा है लेकिन कड़ी धूप में प्रचार के लिए उन्हें नेताजी को भी उतारना पड़ा है। जब आगाज ही ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? करहल से भी कमल का जीतना तय है क्योंकि इतने वर्षों तक यूपी में सपा की सरकार चली लेकिन गरीबों की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया।

 

सपा पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा बस नाम की समाजवादी पार्टी है। वास्तव में सपा (SP) के दो ही काम हैं - S मतलब स से संपत्ति इकठ्ठा करो और P यानी प से परिवारवाद को फैलाओ। इन्होंने एक ओर तो दोनों हाथों से यूपी को लूटा, वहीं दूसरी ओर अपने परिवार के लगभग 45 सदस्यों को सरकार में अलग-अलग जगह बैठाया। आपके परिवार को नौकरी इसलिये नहीं मिली क्योंकि इन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को उस जगह बिठाने का काम किया। ये सपा वाले न जाति का भला करते हैं, न ही किसी और का। ये केवल और केवल अपने परिवार का भला करते हैं। अखिलेश यादव का मंत्र है संपत्ति इक्टठा करो और विदेश में लगाओ जबकि भाजपा का मंत्र है टैक्स कलेक्ट करो और गरीबों की मदद करो।

 

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी में जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कल टीवी पर देख रहा था जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहे थे कि पंजाब में यूपी वालों को घुसने मत दो। जब पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा शर्मनाक बयान दे रहे थे, तब प्रियंका वाड्रा हंस रही थी और ताली बजा कर आनंद ले रही थी। उत्तर प्रदेश का इससे बड़ा अपमान कुछ और हो ही नहीं सकता। मैं आज बता देना चाहता हूँ कि ये देश संविधान से चलता है। देश में लोग कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूँ कि यदि राहुल गाँधी अमेठी छोड़कर दक्षिण नहीं गए होते तो क्या वे ऐसा बोलने की हिम्मत कर सकते थे? सालों तक कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति अपनाई और आज फिर से कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी यही कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास किया है। इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास एवं कल्याण के काम हुए हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा के नेताओं के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने शासनकाल में अपने परिवार का भला करने के सिवा कुछ किया ही नहीं। यदि आप अखिलेश यादव जी से पूछेंगे कि आपने क्या किया तो वे हिसाब देंगे कि हमने यूपी में इतने दंगे कराये, इतने बाहुबली आपके जिले में भेज दिए, इतनी भूमि पर अवैध कब्जा कराया, महिलाओं के साथ अत्याचार किया, इतनी हत्याएं की, इतना अपहरण किया। अखिलेश यादव कुछ ऐसा ही हिसाब देंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश से गुंडाराज और माफियाराज को ख़त्म कर दिया है। आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन यदि गलती से भी यूपी में साइकिल वालों की सरकार आ गई तो ये लोग जेल में नहीं, जेल से बाहर होंगे। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूँ कि फिर से योगी आदित्यनाथ जी को सेवा का अवसर दीजिये, ये लोग जेल में ही रहेंगे।

 

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि यूपी में अपराध कहाँ घटा है? अखिलेश जी, लगता है कि आप अभी भी 2017 के पहले के ही जमाने में जी रहे हैं। पिछले पांच साल में योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में डकैती में 71%, लूट में 68%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार में लगभग 50% की कमी आई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में कोई बाहुबली नहीं रहेगा।

 

विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर प्रहार जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि आजादी के 70 सालों में (जिसमें सपा-बसपा की सरकार वर्षों तक यूपी में भी रही और उनके समर्थन से चलने वाली सरकार वर्षों तक केंद्र में भी रही) ये लोग तीन सिंचाई परियोजनाएं भी पूरी नहीं कर सके जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 सालों में यूपी की 17 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की। बुआ-भतीजे यूपी में न विकास ला सकते हैं और न ही यूपी को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सपा-बसपा के 10 वर्षों के शासन में यूपी में दो लाख से भी कम रोजगार दिए गए जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार केवल पांच वर्षों में लगभग चार लाख नौकरी दे चुके हैं। सपा-बसपा की सरकार में लगभग दो दर्जन चीनी मिलें बंद हो गई, कई मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया जबकि हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल न तो बंद हुई, न बेची गई बल्कि तीन नई चीनी मिलें खुली हैं और कई मिलों का विस्तारीकरण हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर यूपी की गरीब माताओं को हर वर्ष होली और दिवाली पर मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। भाजपा की सरकार बनने पर पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। हमारी सरकार 12वीं पास छत्राओं को मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छत्राओं को मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट दिया जायेगा। हमारी सरकार यूपी में कई आईटी पार्क स्थापित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से अमूल डेयरी की तरह नंद बाबा डेयरी स्थापित कर सभी किसानों को उससे जोड़ा जाएगा और उन्हें दुग्ध का उचित मूल्य दिलाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के साथ इंडस्ट्रियल पार्क बनाकर भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।  

 

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव अर्थव्यवस्था में यूपी को देश में सातवें स्थान पर छोड़ कर गए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी को केवल पांच वर्षों में ही देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश का सबसे नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनायेंगे। हम उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेंगे। सपा-बसपा के कार्यकाल में यूपी में बिजली ही नहीं आती थी। आज गाँव से लेकर शहर तक यूपी में 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में आये दिन भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहते थे। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी में समाजवादी इत्र वालों के यहाँ छापा पड़ा। लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का कैश वहां से बरामद हुआ। पैसा तो इत्र बनाने वालों के यहाँ से बरामद हुआ लेकिन तकलीफ अखिलेश यादव को होने लगा। अखिलेश जी, आप बताइये तो सही कि ये आपके कौन लगते हैं? अखिलेश यादव जी, आपको पता नहीं है, ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है और इस सरकार में जो टैक्स नहीं भरेगा, उसे जेल जाना होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि यदि यूपी की जनता ने कोरोना वैक्सीनेशन पर अखिलेश यादव के दुष्प्रचार को गलती से भी मान लिया होता तो कोरोना की तीसरी लहर में कितना नुकसान हो गया होता। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को फ्री ऑफ कॉस्ट टीका लगा कर देशवासियों को सुरक्षित किया है। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में गरीबों की चिंता करते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की जिसके तहत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 का उन्मूलन किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी।

 

श्री शाह ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने वाला है, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनाने वाला है, बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है, युवाओं को रोजगार देने वाला है, महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा करने वाला है, हर गरीब को घर देने वाला है, हर गरीब तक मुफ्त अनाज पहुंचाने वाला है, हर गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाला है और आपका एक वोट उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने वाला है।

 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: