Salient points of speech of Union Home and Cooperation Minister and senior leader of BJP, Shri Amit Shah in the public meeting organized in Agartala on the occasion of the completion of four successful years of the BJP Government of Tripura

Press, Share | Mar 08, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा त्रिपुरा की भाजपा सरकार के चार सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अगरतला में आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में त्रिपुरा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जबकि हमारी सरकार आने से पहले त्रिपुरा ड्रग्स और नशे के कारोबार से त्रस्त था।

 

पहले पूर्वोत्तर के राज्य उग्रवाद, घुसपैठ, बंद, ब्लॉकेड, ड्रग तस्करी, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव की समस्या से आये दिन जूझते रहते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी का स्वरूप देकर इसे विकास, कनेक्टिविटी, आधारभूत संरचना का विकास, आईटी, औद्योगिक विकास, स्पोर्ट्स, निवेश और जैविक खेती का बड़ा हब बनाया है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने त्रिपुरा के विकास की एक मजबूत नींव रखी है, इस पर हम एक मजबूत इमारत बनायेंगे। त्रिपुरा की संस्कृति और धरोहर को बरकरार रखते हुए माँ त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से हमें त्रिपुरा को नंबर वन राज्य बनाना है।

 

जहाँ-जहाँ भी वामपंथियों की सरकार होती है, वहां राजनीतिक विरोधियों के खून से होली खेली जाती रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मैं गर्व से कह सकता हूँ कि त्रिपुरा में राजनीतिक विरोधियों की हत्या पर पूर्ण विराम लग गया है।

 

भाजपा की बिप्लब देब की सरकार बनने के बाद हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में त्रिपुरा में लगभग 30% की कमी आई है। त्रिपुरा में पहले आपराधिक घटनाओं में अपराधी के पकड़े जाने पर सजा दिलाने की दर केवल 5% थी जो आज बढ़ कर लगभग 53% हो गई है।

 

त्रिपुरा की भाजपा सरकार, प्रशासन में महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण की व्यवस्था करने जा रही है। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से युवाओं के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस परिसर का शिलान्यास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना की शुरूआत भी चाय बगान से होने जा रही है।

 

एनएलएफटी समझौते के तहत एनएलएफटी के सभी कैडर हथियार डाल कर समाज के उत्थान के लिए विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। वर्षो पुराने ब्रू-रियांग समस्या का स्थायी निदान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

 

ब्रू-रियांग समझौते से बगैर घर के रह रहे लगभग 37,000 भाइयों को त्रिपुरा में बसाया जा रहा है। आज उन्हें रहने के लिए घर और खाने के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अगले पांच वर्षों में ब्रू-रियांग भाइयों को शिक्षा देकर रोजगार देने का कार्य किया जाएगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों एवं डबल इंजन वाली राज्य की भाजपा सरकार के सहयोग से त्रिपुरा में चार वर्षों में ही किसानों की आय लगभग दोगुनी हो गई है। यह औसतन 6,500 रुपये प्रति महीने से बढ़ कर 11,000 रुपये प्रति माह तक पहुँच गई है।

 

कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार में उनके कैडरों द्वारा लाभार्थियों से आधा पैसा कट मनी के तौर पर ले लिया जाता था। भाजपा की सरकार में किसी को कोई भी कट मनी नहीं दिया जाता है।

 

त्रिपुरा आज यदि भारत के साथ है तो इसका प्रमुख कारण महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य जी हैं। कम्युनिस्टों ने राजा साहब को भुलाने का काम किया है। हमारी सरकार ने अगरतला एयरपोर्ट का नाम महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य जी के नाम पर कर दिया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार के कारण त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय चार सालों में ही 30% की वृद्धि के साथ 1.30 लाख रुपये तक पहुँच गई है।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में त्रिपुरा के लगभग ढाई लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। किसानों से लगभग 72,000 मीट्रिक टन धान की खरीदी एमएसपी पर की गई है और इस एवज में किसानों को लगभग 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत त्रिपुरा में लगभग ढाई लाख लोगों को आवास दिया गया है, लगभग 7,000 करोड़ रुपये की लागत से 542 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है। छः ट्रेनों के माध्यम से अगरतला को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा गया है। किसानों के लिए अलग से ट्रेन चल रही है।

 

चार वर्षों में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने त्रिपुरा को संवारने का कार्य किया है। आप पांच साल के बाद आप एक और कार्यकाल का अवसर भाजपा को दीजिये, हम त्रिपुरा को पूरे देश में नंबर वन बनाने के लिए कार्य करेंगे।

 

मेरा स्पष्ट मानना है कि जहां बंद, ब्लॉकेड, आतंकवाद नशा और गुनाह का कारोबार होता है, वहां विकास कभी भी नहीं होता। यदि त्रिपुरा से इसे दूर रखना है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बिप्लब देब और जिष्णु देब बर्मन जी की जोड़ी ही कर सकती है।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज अगरतला (त्रिपुरा) में त्रिपुरा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के चार सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा जारी विकास यात्रा की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले त्रिपुरा पहुँचने पर श्री शाह ने सर्वप्रथम माँ त्रिपुर सुंदरी का दर्शन कर उनसे त्रिपुरा और भारतवर्ष के कल्याण का आशीर्वाद माँगा।

 

श्री शाह ने कहा कि इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश आजादी का अमृतकाल मना रहा है। त्रिपुरा के बने भी 50 साल पूरे हो गए। चार वर्ष पहले तक त्रिपुरा में वामपंथी शासन रहा। इस दौरान राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही थी। प्रशासन पर भी वामपंथी कैडर का पूर्णतया नियंत्रण था। वामपंथ के राजतंत्र पर तस्करी की परछाई पड़ी हुई थी। आदिवासी भाई-बहन सरकार से कटा हुआ महसूस करते रहे थे। महिलायें असुरक्षित थीं, पत्रकार अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे। 25 सालों तक वामपंथियों ने त्रिपुरा में शासन किया लेकिन उन्होंने गरीबों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया। त्रिपुरा में वामपंथी शासन में भाजपा के 39 से अधिक कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसी विषम परिस्थिति में भाजपा ने तय किया कि वे त्रिपुरा में लोगों को एक विकल्प देने के लिए राजनैतिक आंदोलन खड़ा करेंगे और चलो पलटाई के नारे के साथ हम चुनाव में गए। त्रिपुरा की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा का सहभागी बनने का निर्णय लिया और उन्होंने पूर्ण बहुमत से त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब भाजपा ने त्रिपुरा में चलो पलटाई का नारा दिया था, तब त्रिपुरा ड्रग्स और नशे के कारोबार से त्रस्त था लेकिन पिछले चार वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में त्रिपुरा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ज त्रिपुरा कारोबार का नया हब बन कर उभर रहा है। राज्य में रेलमार्गों का निर्माण हो रहा है, हाइवे बन रहे हैं और एयर कनेक्टिविटी भी अच्छी हो रही है। आजादी के 70 सालों बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को घर मिल रहा है, घरों में बिजली, पानी, शौचालय, गैस का कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड पहुंचा है। मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब जी आदरणीय प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण योजनाओं को सही तरीके से घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। हमारे युवा मुख्यमंत्री बिप्लब देब जी ने त्रिपुरा की आनेवाली पीढ़ियों को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त त्रिपुरा का अभियान चलाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना और कोविड वैक्सीनेशन में भी त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य का सबसे अधिक ध्यान रखा है। अब त्रिपुरा में घर-घर टीका पहुंच रहा है। इस कारण कोविड की तीसरी लहर में राज्य की जनता बची रही। यदि इस विकट परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार होती तो टीकाकरण में भी दिक्कत होती। कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसका बहुत अधिक फायदा त्रिपुरा को हुआ है, हमारे आदिवासी भाइयों को हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने त्रिपुरा में रेल एवं सड़क मार्ग के निर्माण के लिए दर्जनों परियोजनाएं शुरू की हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। अभी थोड़ी ही देर में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान यहां शुरू होने वाला है। त्रिपुरा की भाजपा सरकार, प्रशासन में महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण की व्यवस्था करने जा रही है। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से युवाओं के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस परिसर का शिलान्यास भी होने वाला है। मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना की शुरूआत भी चाय बगान से होने जा रही है। ये कार्य त्रिपुरा में विकास को एक नया आयाम देंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि त्रिपुरा के विकास में महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य जी के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। त्रिपुरा आज यदि भारत के साथ अभिन्न अंग के रूप में जुड़ा हुआ है तो इसका प्रमुख कारण महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य जी हैं। उन्होंने त्रिपुरा में कई सारी चीजें बनाई। कम्युनिस्टों ने राजा साहब को भुलाने का काम किया है। हमारी सरकार ने अगरतला में एयरपोर्ट का नाम बदल कर महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट कर दिया है। यह एकता का संदेश है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में पूरे पूर्वोत्तर में विकास की एक नई लहर चली है। पहले पूर्वोत्तर के राज्य उग्रवाद, घुसपैठ, बंद, ब्लॉकेड, ड्रग तस्करी, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव की समस्या से आये दिन जूझते रहते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी का स्वरूप देकर इसे विकास, कनेक्टिविटी, आधारभूत संरचना का विकास, आईटी, औद्योगिक विकास, स्पोर्ट्स, निवेश और जैविक खेती का बड़ा हब बनाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि त्रिपुरा में शांति स्थापित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कई सारे प्रयास किये गए हैं। एनएलएफटी समझौते के तहत एनएलएफटी के सभी कैडर हथियार डाल कर समाज के उत्थान के लिए विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। वर्षो पुराने ब्रू-रियांग समस्या का स्थायी निदान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। ब्रू-रियांग समझौते से बगैर घर के रह रहे लगभग 37,000 भाइयों को त्रिपुरा में बसाया जा रहा है। आज उन्हें रहने के लिए घर और खाने के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए काम हो रहा है। अगले पांच वर्षों में ब्रू-रियांग भाइयों को शिक्षा देकर रोजगार देने का कार्य किया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार के कारण त्रिपुरा की प्रति व्यक्ति आय चार सालों में ही 30% की वृद्धि के साथ 1.30 लाख रुपये तक पहुँच गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों एवं डबल इंजन वाली राज्य की भाजपा सरकार के सहयोग से त्रिपुरा में चार वर्षों में ही किसानों की आय लगभग दोगुनी हो गई है। यह औसतन 6,500 रुपये प्रति महीने से बढ़ कर 11,000 रुपये प्रति माह तक पहुँच गई है।

 

श्री शाह ने कहा कि जहाँ-जहाँ भी वामपंथियों की सरकार होती है, वहां राजनीतिक विरोधियों के खून से होली खेली जाती रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मैं गर्व से कह सकता हूँ कि त्रिपुरा में राजनीतिक विरोधियों की हत्या पर पूर्ण विराम लग गया है। राज्य में भाजपा की बिप्लब देब की सरकार बनने के बाद हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में लगभग 30% की कमी आई है। हमारी सरकार आने से पहले त्रिपुरा में आपराधिक घटनाओं में अपराधी के पकड़े जाने पर सजा दिलाने का दर केवल 5% थी जो आज बिप्लब देब सरकार में बढ़ कर लगभग 53% हो गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में त्रिपुरा के लगभग ढाई लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। ये पैसे बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों के एकाउंट में ट्रांसफर की गई है। कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार में उनके कैडरों द्वारा लाभार्थियों से आधा पैसा कट मनी के तौर पर ले लिया जाता था। भाजपा की सरकार में किसी को कोई भी कट मनी नहीं दिया जाता है। किसानों से लगभग 72,000 मीट्रिक टन धान की खरीदी एमएसपी पर की गई है और इस एवज में किसानों को लगभग 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री सुनिश्चित सिंचाई कार्यक्रम के तहत लगभग 65,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया गया है। अब त्रिपुरा से कटहल, अनानास, सुपाड़ी, अदरक आदि का निर्यात होता है। अगरबत्ती बनाने के लिए अलग से एक ब्लॉक बनाया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बातचीत कर त्रिपुरा के लिए इस योजना के नियमों में बदलाव किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत त्रिपुरा में लगभग ढाई लाख लोगों को आवास दिया गया है। हमारी सरकार में त्रिपुरा में लगभग 7,000 करोड़ रुपये की लागत से 542 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है। आईटीबीपी सेंटर का निर्माण भी त्रिपुरा में प्रस्तावित है। छः ट्रेनों के माध्यम से अगरतला को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा गया है। किसानों के लिए अलग से ट्रेन चल रही है। त्रिपुरा में लगभग 36,000 घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है। लगभग 3 लाख परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा रहा है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत साढ़े सात वर्षों में देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का महती कार्य किया है। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 वर्षों में आये दिन आतंकी हमले होते रहे थे, सीमाओं पर अतिक्रमण होता था लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत अब बदल चुका है और वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कांग्रेस धारा 370 को अपने बच्चे की तरह गोद में लेकर घूमती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 05 अगस्त 2019 को धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। मैं त्रिपुरा की महान जनता से अपील करता हूँ कि आपने भारतीय जनता पार्टी को पांच साल सेवा करने का अवसर दिया। चार वर्षों में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने त्रिपुरा को संवारने का कार्य किया है। आप पांच साल के बाद आप एक और कार्यकाल का अवसर भाजपा को दीजिये, हम त्रिपुरा को पूरे देश में नंबर वन बनाने के लिए कार्य करेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि जहां बंद, ब्लॉकेड, आतंकवाद नशा और गुनाह का कारोबार होता है, वहां विकास कभी भी नहीं होता। यदि त्रिपुरा से बंद, ब्लॉकेड, आतंकवाद नशा और गुनाह को दूर रखना है तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बिप्लब देब और जिष्णु देब बर्मन जी की जोड़ी ही कर सकती है। यह कार्य कम्युनिस्ट पार्टी कर ही नहीं सकती। इसका उदाहरण आपने 25 सालों तक देखा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने त्रिपुरा के विकास की एक मजबूत नींव रखी है, इस पर हम एक मजबूत इमारत बनायेंगे। त्रिपुरा की संस्कृति और धरोहर को बरकरार रखते हुए माँ त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से हमें त्रिपुरा को नंबर वन राज्य बनाना है। हम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले आपके पास पुनः आयेंगे और अपने घोषणापत्र के एक-एक वादे को पूरा कर अगले कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद मांगेंगे।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: