Salient points of speech of Union Home and Cooperation Minister and senior leader of BJP Shri Amit Shah in the huge public meetings organized in Dhanaulti, Sahaspur and Raipur, Uttarakhand

Press, Share | Feb 12, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तराखंड के धनौल्टी, सहसपुर और रायपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तराखंड की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की जगह विकास और अराजकता की जगह संस्कृति की रक्षा करने वाली भाजपा की विकास यात्रा के साथ चलने का मन पहले ही बना लिया है। उत्तराखंड में चहुँ ओर कमल खिलना तय है। 

 

हरीश रावत जी कह रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर यहाँ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनायेंगे। यूनिवर्सिटी, माँ सरस्वती की अराधना का धाम होता है, वहां धर्म की बात कैसे हो सकती है? हमारी संस्कृति की रक्षा कांग्रेस कभी नहीं कर सकती, यह केवल भाजपा ही कर सकती है।

 

बहन प्रियंका वाड्रा ने कहा कि वह चार धाम में चार काम करेंगी। मैं बताता हूँ - वो सिर्फ चार दाम लेगी न कि चार काम करेंगी। उनकी सरकार बनी तो उनका उनका विधायक वसूली करेगा, उनकी सरकार का मंत्री वसूली करेगा, उनका मुख्यमंत्री वसूली करेगा और दिल्ली में बैठा परिवार भी वसूली करेगा।

 

प्रियंका बहन, आप कांग्रेस की चौथी पीढ़ी हैं। यदि आपकी हर पीढ़ी ने एक भी लोक कल्याण का काम किया होता तो हमारे लिए गरीब कल्याण के इतने कार्य करने को बचते ही नहीं।

 

कांग्रेस कभी विकास नहीं करती है। विकास करने की न तो उनकी इच्छा और न ही उनमें ऐसा करने की क्षमता है। उत्तराखंड का विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है।

 

उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है कि अलग उत्तराखंड की मांग पर कांग्रेस का क्या स्टैंड होता था और रामपुर तिराहे पर अलग उत्तराखंड प्रदेश के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं पर गोलियां किसने चलाई थी। श्रद्धेय अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसे संवार रहे हैं।

 

जब भी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी, उन्होंने केवल और केवल घपले-घोटाले ही किये। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वह लगातार 10 वर्षों तक उत्तराखंड के प्रति उदासीन ही बनी रही।

 

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के लिए उत्तराखंड महज एक पर्यटन स्थल है। हमारे लिए यह देवभूमि है। हमारी महान संस्कृति की प्रतीक है। उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकार थी तो मनीऑर्डर अर्थव्यवस्था चलती थी। हम अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनायेंगे।

 

कांग्रेस पार्टी ने रोहिंग्या को अवैध तरीके से उत्तराखंड में बसाने का काम किया है। भाजपा की बनने वाली सरकार रोहिंग्या को यहाँ से चुन-चुन कर निकालेगी। कांग्रेसी नेता कलेक्टर के पास जाकर रोहिंग्या का राशन कार्ड बनवाने की पैरवी करते हैं। ये काम हम नहीं होने देंगे।

 

जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस के नेता कहते थे कि सीमा पर रोड नहीं बनाना ही कांग्रेस सरकार की नीति है। यदि रोड बनायेंगे तो चीन घुस आएगा। आज सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ भी हुआ है और किसी दुश्मन में इस ओर आँख उठाने की हिम्मत भी नहीं है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड में भाजपा सरकार में 80 हजार गरीबों के घर बनाए गए। राहुल गाँधी और बहन प्रियंका बताएं कि आपने अपनी सरकार के समय उत्तराखंड में कितने घर बनवाये?

 

कांग्रेस की सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को वर्षों तक लटकाए रखा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने 2015 में इस बहुप्रतीक्षित योजना को लागू किया। उत्तराखंड में लगभग 1.15 लाख जवान इससे लाभान्वित हुए हैं।

 

12,000 करोड़ रुपये की लागत से चार धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड बनायी जा रही है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का काम हो रहा है। उत्तराखंड में तीन नयी जनशताब्दी ट्रेनें दी गई हैं।

 

गुरु गोविंद सिंह जी की याद में केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड मार्ग का निर्माण प्रगति पर है।

 

उत्तराखंड में ड्रोन एप्लिकेशन सेंटर, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, नेचुरल फाइबर सेंटर और सेंटर फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई है।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आज धनौल्टी, सहसपुर और रायपुर विधान सभा में चुनाव प्रचार किया और प्रदेश की जनता से देवभूमि एवं वीरभूमि उत्तराखंड में विकास की गति को और तेज करने के साथ-साथ संस्कृति की अमृतधारा को इसी तरह गतिमान रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी भी उनके साथ सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है कि अलग उत्तराखंड की मांग पर कांग्रेस का क्या स्टैंड होता था और रामपुर तिराहे पर अलग उत्तराखंड प्रदेश के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं पर गोलियां किसने चलाई थी। कांग्रेस, सपा, बसपा ने देवभूमि को अलग प्रदेश न बनने देने के लिए न जाने कितनी ही साजिशें रची लेकिन ये श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे जिन्होंने अलग उत्तराखंड प्रदेश बनाया और अब विगत 7 वर्षों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस सुंदर एवं दिव्य प्रदेश को संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी विकास नहीं करती है। विकास करने की न तो उनकी इच्छा और न ही उनमें ऐसा करने की क्षमता है। उत्तराखंड का विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ही कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब भी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी, उन्होंने केवल और केवल घपले-घोटाले ही किये। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वह लगातार 10 वर्षों तक उत्तराखंड के प्रति उदासीन ही बनी रही। हरीश रावत जी कह रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर यहाँ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनायेंगे। यूनिवर्सिटी, माँ सरस्वती की अराधना का धाम होता है, वहां आप धर्म की बात कैसे कर सकते हैं? हमारी संस्कृति की रक्षा कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर सकती, यह केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। रायपुर में कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका बहन, आप कांग्रेस की चौथी पीढ़ी हैं। यदि आपकी हर पीढ़ी ने एक भी लोक कल्याण का काम किया होता तो हमारे लिए गरीब कल्याण के इतने कार्य करने को बचते ही नहीं। आजादी के 70 सालों तक कांग्रेस को श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीधाम की याद नहीं आई। श्री केदारनाथ में जब त्रासदी आई थी तो उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने पुनर्निर्माण के कोई कार्य नहीं किये गए। कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने केदारनाथ में पुनर्निर्माण का इनिशिएटिव लिया और आज केदारनाथ भव्य रूप में दुनिया के सामने है। बहन प्रियंका ने कहा कि वह चार धाम में चार काम करेंगी। मैं बताता हूँ - वो सिर्फ चार दाम लेगी न कि चार काम करेंगी। उनकी सरकार बनी तो उनका काम होगा कि उनका विधायक वसूली करेगा, उनकी सरकार का मंत्री वसूली करेगा, उनका मुख्यमंत्री वसूली करेगा और दिल्ली में बैठा परिवार भी वसूली करेगा। चारों धामों के विकास का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के लिए उत्तराखंड महज एक पर्यटन स्थल है। हमारे लिए यह देवभूमि है। हमारी महान संस्कृति की प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी ने रोहिंग्या को अवैध तरीके से उत्तराखंड में बसाने का काम किया है। भाजपा की बनने वाली सरकार रोहिंग्या को यहाँ से चुन-चुन कर निकालेगी। कांग्रेसी नेता कलेक्टर के पास जाकर रोहिंग्या का राशन कार्ड बनवाने की पैरवी करते हैं। ये काम हम नहीं होने देंगे। उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकार थी तो मनीऑर्डर अर्थव्यवस्था चलती थी। हम अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनायेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस के नेता कहते थे कि सीमा पर रोड नहीं बनाना ही कांग्रेस सरकार की नीति है। यदि रोड बनायेंगे तो चीन घुस आएगा। आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी तेज गति से मजबूत हो रहा है और किसी भी दुश्मन की इस ओर आँख उठाने की भी हिम्मत नहीं है। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक के दंश से मुक्ति दिलाई और अयोध्या में भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तरखंड में शायद ही कोई घर होगा जहां से कोई सेना और पुलिस में नहीं हो। 1972 से ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग चली आ रही थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद 2015 में वन रैंक, वन पेंशन योजना लागू हुई और इसके तहत लाखों करोड़ रुपये अब तक जवानों को दिए जा चुके हैं। उत्तराखंड में लगभग 1.15 लाख जवान इससे लाभान्वित हुए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार कोविड वैक्सीन पर उत्तराखंड और देश की जनता को गुमराह किया। कांग्रेस नेताओं ने वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े किये। वो तो अच्छा है कि न तो उत्तराखंड और न ही देश की जनता कांग्रेस को सुनती है लेकिन यदि आम जनता ने उनकी बात सुनी होती और टीके नहीं लगवाये होते तो कोरोना की तीसरी लहर में देश की स्थिति क्या होती, यह समझ से परे है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों को वैक्सीन के माध्यम से सुरक्षित करने का महती कार्य किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड में भाजपा सरकार में 80 हजार गरीबों के घर बनाए गए। राहुल गाँधी और बहन प्रियंका बताएं कि आपने अपनी सरकार के समय उत्तराखंड में कितने घर बनवाये? आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उधम सिंह नगर में दूसरा एम्स बनाने पर काम शुरू हो गया है। उधम सिंह नगर में एम्स का सैटेलाईट सेंटर बनाया गया है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं, 6 जिलों में डायलिसिस सेंटर बनाये गए हैं। कोविड में शत-प्रतिशत टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मिशन के तहत 7 पर्वतीय जनपदों में डे-केयर कैंसर यूनिट की स्थापना की गई है। साथ ही, 26 नए ऑक्सीजन प्लांट्स भी लगाए गए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से चार धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड बनायी जा रही है। लगभग 16,000 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम हो रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का भी कार्य तेज गति से हो रहा है। उत्तराखंड में तीन नयी जनशताब्दी ट्रेनें दी गई हैं। गुरु गोविंद सिंह जी की याद में केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड मार्ग का निर्माण प्रगति पर है। हरिद्वार में हर की पौड़ी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे का निर्माण शुरू हो चुका है। देहरादून में दो कॉरिडोर में नियो मेट्रो बनने का काम भी शुरू हो चुका है। कोरोना काल में देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज का प्रबंध श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया। उत्तराखंड में उज्ज्वला योजना के तहत लगभग सवा चार लाख गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 56 लाख एलईडी बल्ब वितरित किया गया और लगभग 25 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच दिया गया। उत्तराखंड में ड्रोन एप्लिकेशन सेंटर बनाया जा रहा है, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर की स्थापना की गई है, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनायी गई है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है, नेचुरल फाइबर सेंटर बनाया गया है, सेंटर प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई है और पांच नए डिग्री कॉलेज खोले गए हैं।

 

धनौल्टी के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यहाँ कई सड़कें बन रही है, कोरोना महामारी के दौरान यहाँ पांच एंबुलेंस भेजे गए। हायर सेकेंडरी स्कूल को इंटर कॉलेज के रूप में प्रोन्नत किया गया है। सौभाग्य योजना के तहत इस क्षेत्र में लगभग 13 हजार घरों में बिजली पहुंचाई गई है और किसान सम्मान निधि योजना के तहत टिहरी-गढ़वाल में लगभग 1.18 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

 

सहसपुर में विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि सहसपुर पेयजल योजना के तहत लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से हर घर में पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जलाशय परियोजना से आस पास के 53 गाँवों में पानी पहुँचने वाला है। यहाँ कई इंटर कॉलेज बने हैं, जिला राजकीय अटल आदर्श विद्यालय बना है और बाढ़ रोकने के लिए नदियों पर बाँध व डैम बनाए गए हैं। सहसपुर में करोड़ों रुपये की लागत से सायंस सिटी बनाई जा रही है।

 

रायपुर में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लगभग 5 करोड़ रुपये की लगत से इस क्षेत्र में सड़कों एवं नालों को बनवाने का काम हुआ है। करोड़ों रुपये की लागत से इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। गाँवों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। लगभग 10,000 गरीबों के घर में शौचालय बने हैं और लगभग 23 हजार माताओं एवं बहनों को गैस का कनेक्शन दिया गया है। पहले इस क्षेत्र में केवल 12,841 घरों में पीने का पानी पहुंचता था लेकिन पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार में लगभग 1.13 लाख घरों में पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है। लगभग 40 हजार घरों में बिजली पहुंचाई गई है। देहरादून और तिहरी को जोड़ने वाला चैनल एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 64 हजार किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: