Salient points of speech of Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah in the public meeting held at Guraru (Gaya, Aurangabad Lok Sabha) Bihar

Press | Apr 10, 2024

केन्द्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताश्री अमित शाह द्वारा गुरारू (गया, औरंगाबाद लोक सभा) बिहार में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मोदी जी को तीसरीबार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है...भारत के अर्थतंत्र को तीसरे स्थान पर पहुँचना,चंद्रयान, मंगलयान, आदित्ययान की सफल लैन्डिंग व भारत को वांमपंथी उग्रवाद मुक्त बनाना


कर्पूरी ठाकुरको विपक्ष ने सम्मान नहीं दिया, मोदी जी ने उनको भारत रत्न देकर देश के करोडों वंचितोंको सम्मान देने का काम किया है


काँग्रेस और आरजेडी12 लाख करोड़ के घपले-घोटालों में लिप्त हैं


काँग्रेस और आरजेडीने 75 सालों तक राम मंदिर पर लोगों को भटकाया


प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी योजना पीएम आवास का सबसे अधिक लाभ औरंगाबाद जिला कीजनता को मिला है


जिस औरंगाबाद मेंबम धमाके हुआ करते थे आज वहाँ सड़क, स्वस्थ और शिक्षा की बात हो रही है


काँग्रेस- राजदने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया, मोदी जी ने 10 वर्ष में 15 लाख करोड़ के नए कामकिए

 

केन्द्रीय गृहएवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज बुधवारको बिहार के गुरारू (गया, औरंगाबाद लोक सभा) में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुएबिहार की हर सीट पर एनडीए को विजयी बनाने की अपील करते हुए महागठबंधन पर जम कर हमलाबोला। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, बिहार उपमुख्यमंत्री एवंभाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा अध्यक्ष व गया लोकसभाप्रत्याशी श्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहासहित और औरंगाबाद प्रत्याशी श्री सुशील सिंह सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। श्री शाहने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विजयी बनाने के लिए बिहार कि जनतासे 40 में से 40 सीटें एनडीए को देने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहाकि कांग्रेस के सांसद देश के टुकड़े करने कीबात करते हैं और राहुल गांधी - सोनिया गांधी इस पर भी चुप्पी साध लेते हैं। कांग्रेसऔर राजद समेत इंडी एलायंस कि पार्टियां केवल भ्रष्टाचार कर सकते हैं और जंगलराज देसकते हैं, लेकिन देश का विकास नहीं कर सकते हैं।

 

श्री कर्पूरी ठाकुरको भारतरत्न देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभारव्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले आरजेडी नेता लालूयादव सत्ता में आने के बाद श्री कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित करने की बात करते थे, लेकिनऐसा नहीं हुआ। बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी ने श्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान कर समस्त पिछड़े समाज को सम्मान दिया है। बिहार की जनता ने 2014 में भाजपा को 40 में से 31 सीटें और2019 में 40 में 39 सीटें दी थी। लेकिन इस बार श्री अमित शाह ने बिहार की जनता से बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए को जितानेकी अपील की।

 

श्री शाह ने वादाकिया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 400 पार सीटें जीतने पर भारतदुनिया के अर्थतंत्र में तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनानेका मतलब चंद्रयान, मंगलयान और आदित्ययान तीनों की सफलता दर्ज करना है। पुनः मोदी सरकारबनाने का मतलब कश्मीर, पूर्वोत्तर और समूचे वामपंथी उग्रवाद का सफाया करना है।

 

केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री ने कहा कि 75 वर्षों तक कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने राम मंदिरके मुद्दे को अधर में लटकाए रखा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीने प्रभु श्री राम को सम्मान सहित टेंट में से निकालकर भव्य राम मंदिर में विराजमानकिया है। पहली बार रामलला रामनवमी के दिन टेंटनहीं, बल्कि भव्य राम मंदिर मे अपने भक्तों को दर्शन देंगे। कांग्रेस पार्टी औरलालू प्रसाद यादव ने कभी धारा 370 को हटने नहीं दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 कोसमाप्त कर दिया और कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया। कांग्रेसशासन में हर दिन पाकिस्तान से आलिया मलिया जमालिया आते थे, बम धमाके करते थे लेकिनआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़जवाब दिया है।

 

श्री शाह ने कहाकि पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह प्रति व्यक्ति नि:शुल्कराशन दिया, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया, 4 करोड़ लोगों को घर दिया, 10 करोड़से ज्यादा लोगों को गैस का कनेक्शन दिया, 14 करोड़ लोगों को नल से जल दिया और 60 करोड़लोगों को 5 लाख तक का नि”शुल्क इलाज मुहैया करवाया है। श्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने पूरे राज्य में आयुष्मानभारत को लागू किया है और हर जरूरतमंद तक इसका लाभ पहुंचाया है। माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने औरंगाबाद सहित पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराया है। पूर्ववर्तीसरकारों के दौरान इस क्षेत्र में शाम होते ही नक्सली हमले होने का डर रहता था, लेकिनभाजपा सरकार में आज स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की बात की जा रही है। आज पूरा बिहार और झारखंड नक्सलवाद एवं उग्रवादसे पूर्णतया मुक्त हो गया है। भाजपा ने 2019 से अब तक सिर्फ 5 वर्षों में 200 सेअधिक कैंप बनाए और नक्सलवादी संगठनों के सदस्यों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया या उन्हेंमार दिया गया। भाजपा ने बूढ़ा पहाड़ और चकरबंदाको नक्सलवादियों से मुक्त कराया। इसके अलावा औरंगाबाद में आईटीआई, 2 स्किल सेंटर,1-1 जवाहर और केन्द्रीय विद्यालय तथा गया में दो-दो जवाहर और केन्द्रीय विद्यालय औरमोबाइल टावर सहित कई अभूतपूर्व कार्य किए गए। भाजपा सरकार ने औरंगाबाद में प्रधानमंत्रीआवास योजना के तहत 90 हजार घर बनाए हैं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत 2 लाख30 हजारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है, 2 लाख 25 महिलाओं को प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क सिलेंडर दिए हैं, 3 लाख घरों में नल से जल पहुंचायाऔर 1 लाख 80 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष ₹6 हजार दिए।इसके अलावा रफीकगंज, नवीनगर और अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहाहै और इसके अलावा ढेर सारे काम किए गए हैं।

 

केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी 10 वर्षों की सरकार में कुछ नहीं किया।मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 15 लाख करोड़के नए काम शुरू किए हैं। सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस अब मुस्लिमपर्सनल लॉ लाने की बात कह रही है। दूसरी भाजपा सरकार ने तीन तलाक और धारा 370 समाप्तकिया है और समान नागरिक संहिता के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस के सांसद देश के टुकड़ेकरने की बात करते हैं और राहुल गांधी - सोनिया गांधी इस पर भी चुप्पी साधे बैठे हैं।1947 में देश का विभाजन करने वाली कांग्रेसको पुनः विभाजन की बात करने पर शर्म करनी चाहिए। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी देश को टूटने नहीं देंगे। कांग्रेस आतंकवादी संगठन पीएफआई पर लगेप्रतिबंध का विरोध करती है और राजद के नेता चंद्रशेखर रामचरितमानस और राष्ट्रगान वंदेमातरम पर प्रश्न खड़े करते हैं। देश के विभाजनका सपना देखने वाले लोग देश का विकास नहीं कर सकते। कांग्रेस और राजद केवल भ्रष्टाचारकर सकते हैं। कांग्रेस ने ₹12 लाख करोड़45 से ज्यादा घोटाले किए हैं लेकिन 23 वर्ष से मुख्यमंत्री फिर प्रधानमंत्री की कुर्सीसंभाल रहे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर एक पैसे के भ्रष्टाचार काकोई आरोप नहीं लगा सकता। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार नेसहारा को-ऑपरेटिव में निवेश करने वाले सभी लोगों को उनका पैसा वापस देने का निर्णयलिया है।

 

श्री शाह ने कांग्रेसपर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद के घर से ₹350 करोड़ बरामद किए गए। माननीयप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर भ्रष्टाचारी को जेल के पीछे डालने और गरीबोंको उनका पैसा वापस देने का वादा किया है। विपक्षचाहे जितना विरोध करे लेकिन मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर डालकर रहेगी।अंत में श्री अमित शाह ने जन सैलाब से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार को विकसितराज्य बनाने वाली सरकार का चुनाव करने का समय आ गया है। श्री अमित शाह ने एनडीए400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाकर लगातार तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: