Salient points of speech of Hon’ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Guna and Rajgarh, Madhya Pradesh

Press | Apr 26, 2024

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के गुनाऔर राजगढ़ में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेसभारत में शरिया लागू करना चाहती है, लेकिन जब तक भाजपा है, हम शरिया लागू नहीं होने देंगे


हमनेउत्तराखंड में UCC को लागू किया, अब पूरे देश में करेंगे


भारतके संसाधनों पर पहला हक गरीब, दलित, OBC और आदिवासियों का है


मोदीसरकार ने मध्य प्रदेश को नकस्लवाद से मुक्त किया


यह चुनाव3 करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का है


राहुलगांधी वोटबैंक के डर से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं गए


कांग्रेसने 4 पीढ़ियों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आजशुक्रवार को मध्य प्रदेश के गुना और राजगढ़ में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करतेहुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समान नागरिक संहिताके प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कांग्रेस द्वारा एक वर्गविशेष के तुष्टिकरण की नीति की कड़ी निंदा की। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्रीमोहन यादव, निवर्तमान गुना सांसद श्री केपी यादव, गुना लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी श्री रोडमल नागर सहित अन्यपदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे।

 

श्री शाहने कहा कि यदि जनसंघ और भाजपा की नींव के लिए श्रद्धेय राजमाता ने बलिदान न दिया होतातो वर्तमान की भाजपा की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। हमारे प्रत्याशी श्रीज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री रोडमल नागर को दिया गया एक-एक वोट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। जनता जब अपने सांसद प्रत्याशी को वोट करती है तोपार्टी से अपने सांसद को आगे बढ़ाने की उम्मीद रखती है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तो गुना को एक बना बनाया मंत्री प्रत्याशी के रूप में दे दिया है, इसलिए ये आप की जिम्मेदारी है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाको प्रचंड बहुतमत से विजयी बनाए। निवर्तमान सांसद श्री केपी यादव ने गुना क्षेत्र कीबहुत सेवा की है इसलिए श्री केपी यादव की चिंता पार्टी पर छोड़ दीजिए, श्री केपी यादव के भविष्य और उन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है। गुना की जनता को श्री केपी यादव और श्री ज्योतिरादित्यसिंधिया, दोनों नेता मिलेंगे। यह चुनावदेश को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र, 3 करोड़ माताओंबहनों को लखपति दीदी, लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाकर उन्हें बिजली से मुक्ति दिलाने और पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ नए घर बनाने का चुनाव है।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुनखड़गे सवाल करते हैं कि धारा 370 का मध्यप्रदेश और राजस्थानकी जनता से क्या लेना देना है? छत्तीसगढ़ के लोग कश्मीर के लिए जान देने को तैयार हैं।कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण के लिए धारा 370 को बनाए रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर कोसदैव के लिए भारत का अभिन्न अंग बना दिया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का कहना था कि धारा 370 के हटने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन पिछले 5 वर्षों में खून की नदियां छोड़िए, किसी में कंकर मारने की भी हिम्मत नहीं हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी जीने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। पूर्व के कांग्रेस शासन में आएदिन पाकिस्तान से आए आतंकी भारत में बम धमाके करते थे और कांग्रेस सरकार चुप चाप बैठीरहती थी। भाजपा सरकार में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पुलवामा और उरी में हलमा करनेकी गलती की तो 10 दिनों के भीतर भारतीय सेनाने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर आतंकियों का सफायाकर दिया। कांग्रेस चार पीढ़ियों तक गरीबी हटाने की बात करती रही लेकिन गरीबी नहीं हटासकी।

 

श्रीशाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा शासन के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए। 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह 5 किलो नि:शुल्कआनज दिया जा रहा है। 10 वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए, 4 करोड़ लोगों को घर बनाकर दिए गए, 3 करोड़ लोगों को घर में बिजली दी, 10 करोड़ माताओं को गैस कनेक्शन दिए गए और 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का कार्य किया गया। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी केदौरान 130 करोड़ लोगों को नि:शुल्क टीका देकर भारत को सुरक्षित किया गया। कांग्रेसउस समय भी टीके का विरोध कर रही थी।  कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को अधर में लटकाए रखा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर प्रभु श्रीराम को टेंट से निकालकर भव्य राम मंदिर में विराजमान किया। 500 वर्षों तक एक टेंट में रहने के बाद, 17 अप्रैल 2024 को प्रभु श्री राम ने भव्यराम मंदिर में अपना जन्मदिवस मनाया। कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक के तुष्टीकरण की राजनीतिके चलते राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया।

 

केंद्रीयगृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि  दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश नक्सलवाद से पीड़ित राज्य माना जाताथा पूरा चम्बल डाकुओं से भरा हुआ था लेकिन आज भाजपा ने मध्य प्रदेश से नक्सलवाद कोसमाप्त करने का कार्य किया है। दिग्गी राजा राजगढ़ छोड़कर भोपाल चले गए थे और आज राजगढ़की जनता से वोट मांग रहे हैं। इन्हीं दिग्गी राजा की सलाह से राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के लिए पर्सनल लॉ लाने की बात रखी है। कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहती है। यह देश शरिया के मुताबिक नहीं चल सकता। जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक पर्सनल लॉ इस देश में लागू नहीं हो सकता है। यह देश समान नागरिक संहिता से चलेगा।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है कि उत्तराखंड की तरह पूरेदेश में समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा। दिग्गी राजा ने ही भगवा आतंकवाद की बातकही थी और ये पाकिस्तान के आतंकियों को आप कहकर बुलाते हैं। हाफिज सईद दिग्विजय सिंहका साहब होगा भारत के लिए तो दुर्दान्त आतंकी है जिसने भारत का नुसकान किया है। जाकिरनाईक को ये गले लगाते हैं, अफजल गुरु की फांसी का विरोध करते हैं, पीएफाआई पर बैन का विरोध करते हैं और सीएए समर्थकोंपर लाठियां चलवाते हैं। 

 

श्री शाहने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने नई संसद और कर्तव्य पथ बनाया। विश्व में पहलीबार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान को उतारने वाला देश भारत है, यह भाजपा शासन में संभव हुआ है। श्री नरेन्द्रमोदी जी ने देश के विकास में पहली प्राथमिकता अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को दी है। कांग्रेसपार्टी कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, कांग्रेस की मंशा को भाजपा सफल नहीं होने देगी। इस देशके संसाधन पर सबसे पहला हक गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी का है। कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है, कांग्रेसने काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक छुपा कर रखा। केन्द्र की संस्थाओंमें ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया, ओबीसी आयोग नहीं बनाया। वहीं नीट परीक्षाओं, मेडिक दाखिलों और अन्य सारे केन्द्रीय संस्थानों मेंओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्यआदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है।

 

केंद्रीयगृह मंत्री ने कहा कि सिंधिया महाराज विकास के लिए सबसे अधिक समर्पित व्यक्ति हैं।सिंधिया परिवार ने गुना क्षेत्र का लालन-पालन अपनेबच्चों की तरह किया है। मध्यप्रदेश को भाजपा ने आगे बढ़ाया है, हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था की है। कांग्रेस के कार्यकाल में मक्के का न्यूनतमसमर्थन मूल्य ₹1300 था जो भजपा शासन में ₹2000 हो गया है। सोयाबीन₹2560 से  ₹4600, और गेहूं को ₹1400 से₹2275 करने का कार्य भाजपा ने किया है। भारतीय जनता पार्टीकी सरकार ने ₹260 करोड़ की लागत से राष्ट्रीयराजमार्ग कुरवाई मुंगावली चंदेरी का निर्माण,₹112 करोड़ गुना नगरपालिका में आवास योजना के तहत खर्च किएगए, ₹45 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण, 83 करोड़ रूपये स्वास्थ्य केंद्रों पर खर्च किए गए, ₹560 करोड़ चंदेरी सिंचाई परियोजना और ₹90 करोड़ मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना, 90 करोड़ रूपये 2800 हेक्टेयर की पनहेटी सिंचाई परियोजना पर खर्च किए गए। श्री रोडमल नागर ने रामगंज-मंडी-भोपालरेलवे लाइन परियोजना के लिए ₹2,000 करोड़ आवंटित किए हैं। ₹400 करोड़ की लागत से राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाया गया, 7000 किलोमीटर की नई पाइपलाइन से 1300गांवों में नल से जल पहुंचाया गया और ₹27 करोड़ की लागत से व्यवसायिक महाविद्यालय खोला गया है। ₹13 करोड़ से एक आदर्श कॉलेज, ₹12 करोड़ से एक नवीन सरकारी कॉलेजऔर ₹9 करोड़ से लॉ कॉलेज बनाया गया। राजगढ़, हिलजीपुर, नरसिंहगढ़, कुरावर से श्यामपुर तक नये रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं।डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश की प्रगति को और आगे बढ़ाएगी। बीते 5 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेशके विकास के लिए ₹9 लाख करोड़ आवंटित किए हैं। 

 

श्री शाहने कहा कि कांग्रेस बहुत बार आई और गई लेकिन अब दिग्विजय सिंह की राजनीति से स्थायीविदाई का समय आ गया है और विदाई भी बड़ी होनी चाहिए। आशिक का जनाजा है, धूम-धाम से निकाला जाना चाहिए। श्री शाह ने जनता से लोकसभाप्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री रोडमल नागर को भारी मतों से विजयी बनाकरसंसद भेजने की अपील की।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: