Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing at a public rally in Korba, Chhattisgarh

Press | May 01, 2024

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेसने चुनाव जीतने के लिए सालों तक नक्सलवाद और आतंकवाद का पालन-पोषण किया


मोदीसरकार में आतंकवाद-नक्सलवाद का जाना तय


मोदी 3.0 के पहले 2 साल में नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ से मूल समेतउखाड़ देंगे


हम भाग्यवानहैं कि रामलला का सूर्याभिषेक देख पाए


मोदीजी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर आदिवासी समाज को सम्मानदिया


4 तारीखको हार के बाद भाई-बहन तो बच जाएँगे, हार का ठीकरा खड़गे जी पर पड़ने वाला है


 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ केकोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर नक्सलवाद के पोषण का आरोप लगातेहुए जमकर निशाना साधा और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मेंभाजपा शासन में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्रीविजय शर्मा, कैबिनेट मंत्रीश्री लखन लाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल, कोरबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। कांग्रेस पार्टीने 70 वर्षों से प्रभुश्री राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा था लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 में से 9 सीटें देकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायाऔर 5 वर्षों के भीतरही फैसला भी आया, भूमिपूजन भी हुआऔर भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी सम्पन्न हो गई। 500 वर्षों के बाद राम लला के कपाल पर सूर्य तिलक देखनेका सौभाग्य भी लोगों को प्राप्त हुआ है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं को राम मंदिर कीप्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया था लेकिन अल्पसंख्यकों के वोटबैंक के डर से कांग्रेस का एक भी नेता राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचा। कांग्रेसके लिए सिर्फ वोट बैंक ही महत्वपूर्ण है

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री नेकहा कि भूपेश बघेल की सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा देती रही लेकिन विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा शासन के 4 महीने मेंही 85 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया और 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से नक्सलवाद को 5 वर्षों में समाप्त किया है। भूपेश बघेल की सरकार केकारण छत्तीसगढ़ छूट गया था लेकिन प्रदेश की जनता श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्रीबना दे तो 2 वर्षों में नक्सलवादको छत्तीसगढ़ से भी उखाड़ फेंका जाएगा। देश के सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया और 29 नक्सलवादी मारे गए लेकिन भूपेश कक्का निर्लज्जता सेकह रहे हैं कि फेक एन्काउनर है। नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया है कि उनका बहुत नुकसानहुआ है लेकिन कांग्रेस मानने को तैयार नहीं है। चुनाव जीतने के लिए इस देश में नक्सलवाद और आतंकवाद का पोषण कांग्रेस पार्टी ने वर्षों तक किया लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता को चिंताकरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य में भाजपा सरकार है और केंद्र में भाजपा सरकारबनने जा रही है तो नक्सलवाद तो समाप्त होकर ही रहेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि दो चरणों के चुनावों में ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सेंचुरी मार के आगे निकल गए हैंतीसरा चरण 400 पार की दिशा में आगे बढ़ने का है। सभी क्षेत्रों के लोग कहते हैं हमारे सांसद को बड़ा बनाइये लेकिन कोरबा कीजनता की सेवा के लिए बड़ी नेत्री को ही भेज दिया है अब जनता को उन्हें जिताकर संसद भेजनाहै। कोरबा की जनता डॉ. सरोज जी को विजयी बना दे, कोरबा केगांव-गांव की चिंता स्वयं आदरणीय प्रधानमंत्री जी करेंगेश्री नरेन्द्र मोदी के पास 10 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड भी है और 25 वर्षों का एजेंडा भी है। छतीसगढ़ अधिकतर पिछड़े, दलित और आदिवासी भाई-बहनों का क्षेत्र है और प्रधानमंत्री जी ने 2014 में कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए प्रतिबद्ध होगी। बीते दस वर्षों में भाजपा सरकारने अनेक कार्य किए हैं। गरीबों को घर दिए हैं, घर में नल से जल, गैस सिलेंडर, 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा, हर व्यक्ति को 5 किलो प्रतिमाह चावल भेजे और शौचालय बना कर दिए हैं।कोरोना महामारी के समय देश की जनता को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगाकर सुरक्षित करने का कार्य किया गया।राहुल गांधी उस समय भी कहते थे कि मोदी टीका मत लगवाना लेकिन एक दिन वो भी स्वयं जाकरटीका लगवा आए। कांग्रेस कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति कर रही थी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री नेकहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है कि देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्त कराना, गरीब के कल्याण की चिंता करना, देश को विकसित बनाना, जनजातियों के सम्मान की चिंता करना। कोरबा आज लापता सांसद के नाम से जाना जाता है लेकिन जनता एक बार सरोज जी कोचुन कर देखे, सारी समस्याओंका समाधान आपके गांव आकर करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी केनेतृत्व में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखड़गे कहते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगों का कश्मीर से क्या लेना देना लेकिनखड़गे साहब को नहीं पता कि छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है।कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों से धारा 370 को एक अनौरस बच्चे की तरह गोद में खिलाती रही लेकिनभाजपा शासन में धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को सदैव के लिए देश से जोड़ दिया। राहुल गांधी ने कहा थाकि धारा 370 हटाई गई तो कश्मीरमें खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन खून की नदियां छोड़िए, कंकड़ चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। श्री नरेन्द्रमोदी जी ने इस देश से आतंकवाद को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेसपार्टी का एक ही सूत्र है कि झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। मेरा एक फेक वीडियो बनाकर कांग्रेस के लोगों ने प्रसारित कर दिया। कांग्रेसकहती है कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो वो आरक्षण हटा देंगे। 10 वर्षों से जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी के पास बहुमत है लेकिन न आरक्षण हटाया गया है, हटाया जाएगा। भाजपा ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेज 370 हटाने, श्री राम जन्मभूमिपर मंदिर बनाने, नागरिकता संशोधनकानून लाने, तीन तलाक को हटानेके लिए किया है और अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत का उपयोग नक्सलवाद को समाप्त करने केलिए किया जाएगा। जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद भारत की संसद में है, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न भाजपा हटाएगी और न कांग्रेस को हटाने देगी, ये मोदी की गारंटी है। भाजपा सरकार ने जनजातियों और आदिवासियों के कल्याण के लिए ढ़ेर सारे काम किएहैं। कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक छोटे से जॉइंट सेक्रेट्ररीका कार्यालय था लेकिन जब श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अलग से आदिवासीकल्याण मंत्रालय बनाया, नेशनल कमेटी ऑफ शिड्यूल ट्राइब्स बनाया और श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरवदिवस के रूप में मनाने का कार्य किया। 55 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी आदिवासी बेटे या बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओडिशा के गरीब आदिवासी की बेटी बहन द्रौपदी मुर्मू को महामहीम द्रौपदी मुर्मू बनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का कार्य किया है

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री नेकहा कि कांग्रेस पार्टी का 2013-14 में आदिवासी कल्याण का बजट 28 हजार करोड़ था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बजट को 1 लाख 28 हजार करोड़ करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार ने 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूल खोले, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन बनाए, 75 हजार करोड़ रूपए खदानों से आदिवासी कल्याण में खर्च किए और सिकल सेल एनीमियासमाप्त करने के लिए भाजपा आगे बढ़कर एक नया रिसर्च सेंटर बनाने जा रही है। भाजपा सरकारने किसानों के लिए भी ढेर सारे काम किए हैं। श्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनतेही सारा धान 3100 रूपए मीट्रिकटन के भाव से खरीद भी लिया और पुराने नुकसान की भी भरपाई कर दी। प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि श्रीनरेन्द्र मोदी जी आएंगे तो गरीबों का सत्यानाश होगा। खड़गे जी से पूछा जाना चाहिए कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने से गरीबों काकल्याण हुआ कि नहीं? 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन, 12 करोड़ माताओं को शौचालय, 4 करोड़ लोगों को घर, 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला, 7 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का पूरे स्वास्थ्य का खर्चा मिला, ये फायदा है कि नहीं? खड़गे साहब, एक परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं। 4 जून को हारने के बाद ये ठीकरा खड़गे साहब के ऊपर ही फूटने वाला है। 4 जून को जैसे ही कांग्रेस हारेगी ये भाई-बहन तो सुरक्षित रहेंगे लेकिन 80 वर्ष की आयु के खड़गे जी पर ही हार का ठीकरा फोड़ दियाजाएगा। श्री शाह ने कोरबा की जनता से श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्रीबनाने के लिए कोरबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे को विजयी बनाने की अपील की। 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: