Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while inaugurating a medical college in Satna, MP

Press, Share | Feb 24, 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा सतना, मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की जीत निश्चित है और 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र में भी भाजपा की दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार बनेगी।

 

कांग्रेस को जब भी सत्ता मिलती है, वह जनता के लिए कोई काम नहीं करती लेकिन जनता जब-जब भाजपा को आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर देती है तो हमारी सरकार विकास के हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित करती है। इसलिए जनता बार-बार भाजपा को चुनती है।

 

आज सतना में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ है। इससे सतना के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के कई और जिलों में डबल इंजन वाली सरकार मेडिकल कॉलेज खोल रही है। यह मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की एक होलिस्टिक अप्रोच के साथ चिंता की। उन्होंने स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, योग, फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया मूवमेंट, आयुष्मान भारत, जन-औषधि केंद्र, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की पहल और वेलनेस सेंटर्स का संपुट तैयार किया और हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की।

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट के लिए 94,000 करोड़ रुपये आवंटित किये। इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। भाजपा की सरकार आती है, तभी स्वास्थ्य की चिंता की जाती है। भाजपा की सरकार आती है, तभी स्वास्थ्य सेवायें सुदृढ़ होती है।

 

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 60,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई और उसे इम्प्लीमेंट किया। मध्य प्रदेश में 24 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं, इसमें निजी क्षेत्र में 14 मेडिकल कॉलेज बने हैं। मध्य प्रदेश में एमबीबीस की सीटें भी लगभग तीन गुना बढ़ी हैं।

 

आजादी से लेकर 2014 तक देश में केवल 7 एम्स बने थे जिसमें से 6 एम्स का निर्माण श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में शुरू हुआ था। पिछले साढ़े 8 वर्षों में देश में एम्स की संख्या 7 से बढ़ कर 22 हो गई है, मतलब नरेन्द्र मोदी सरकार में 15 नए एम्स बने।

 

2014 से पहले देश भर में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे जो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 596 हो गए हैं। सिर्फ 8 वर्षों में देश में मेडिकल सीटें 51,300 से बढ़ कर 89,900 बढ़ गई है। एमडी और एमएस की सीटें भी 31,000 से बढ़ कर 60,000 हो गई है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता के समक्ष संकल्प रखा है कि जब देश 2047 में आजादी की शताब्दी मना रहा होगा, तब भारत दुनिया में विकास के हर क्षेत्र में पहले पायदान पर प्रतिष्ठित होगा।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को  सतना, मध्य प्रदेश में सतना मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मोदी सरकार में आये आमूल-चूल परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा, सतना के सांसद श्री गणेश सिंह, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विशवास सारंग, राज्य के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री राम खिलावन पटेल और सतना के मेयर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि सतना मेडिकल कॉलेज का आज लोकार्पण हुआ है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना में 60:40 के अनुपात में सतना और द्वितीय चरण में राजगढ़, मंडला, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में नए चिकित्सा विद्यालयों की स्थापना होने जा रही है। इससे सतना के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। सतना में मेडिकल कॉलेज का खुलना मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि  श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की एक होलिस्टिक अप्रोच के साथ चिंता की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए वैज्ञानिक तरीके एक-एक कदम उठाये। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान चलाया, फिर हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाया, उसके बाद नागरिकों को योग के लिए प्रेरित किया, फिर फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेलो इंडिया मूवमेंट के जरिए लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की, आयुष्मान भारत योजना शुरू की, सस्ती दवाइयों के लिए जन-औषधि केंद्र खोले, देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का कार्य हाथ में लिया और अब वेलनेस सेंटर्स खोले जा रहे हैं। मतलब यह कि स्वच्छ भारत अभियान से वेलनेस सेंटर्स तक की यात्रा को चरणबद्ध तरीके से एक-एक करके शुरू किया गया और पूरे देश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया गया। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने 60,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई और उसे इम्प्लीमेंट किया। कोरोना काल में जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाया, वह काबिलेतारीफ है।

 

श्री शाह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्चों को टीका लगाया गया है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट के लिए 94,000 करोड़ रुपये आवंटित किया। इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। भाजपा आती है, तभी स्वास्थ्य की चिंता की जाती है। भाजपा की सरकार आती है, तभी स्वास्थ्य सेवायें सुदृढ़ होती है। मध्य प्रदेश में 24 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं, इसमें निजी क्षेत्र में 14 मेडिकल कॉलेज बने हैं। आज मध्य प्रदेश में कुल 38 मेडिकल कॉलेज हैं। 2014 से पहले देश भर में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे जो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 596 हो गए हैं। सिर्फ 8 वर्षों में देश में मेडिकल सीटें 51,300 से बढ़ कर 89,900 बढ़ गई है। एमडी और एमएस की सीटें भी 31,000 से बढ़ कर 60,000 हो गई है। आजादी से लेकर 2014 तक देश में केवल 7 एम्स बने थे जिसमें से भी 6 एम्स का निर्माण श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में शुरू हुआ। पिछले साढ़े 8 वर्षों में देश में एम्स की संख्या 7 से बढ़ कर 22 हो गई है, मतलब नरेन्द्र मोदी सरकार में 15 नए एम्स बनाने की शुरुआत हुई। कई एम्स ने तो काम करना भी शुरू कर दिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में एमबीबीस की सीटें लगभग तीन गुना बढ़ी हैं। राज्य सहायता वाले चिकित्सा कॉलेज भी बनाए गए हैं। भाजपा की शिवराज सिंह जी की सरकार ने छतरपुर एवं शिवनी में मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प लिया है। इसके अलावे दमोह, कुढ़नी और उज्जैन में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। इंदौर, ग्वालियर, रीवा में सुपरस्पेशियलिटी सेवा प्रारंभ की गई है। सतना मेडिकल कॉलेज एक अत्याधुनिक अस्पताल होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आजादी का अमृत काल चल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता के समक्ष संकल्प रखा है कि जब देश 2047 में आजादी की शताब्दी मना रहा होगा, तब भारत दुनिया में विकास के हर क्षेत्र में पहले पायदान पर प्रतिष्ठित होगा। अर्थव्यवस्था की बात हो, एक्सपोर्ट हो, अंतरिक्ष क्षेत्र में विकास की कहानी हो, गरीब कल्याण की बात हो, नागरिकों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना हो - हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने बहुत प्रगति की है।

 

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं बार-बार कांग्रेस के एक नेता का बयान देखता हूँ। कांग्रेस को बीच में एक विशिष्ट परिस्थिति के कारण क्षणिक सफलता मिल गई तो उन्हें लगता है कि वे फिर से जीतेंगे। मैं उन्हें बता देना चाहता हूँ कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भी भाजपा की दो-तिहाई बहुमत वाली सरकार बनेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि कांग्रेस को जब भी सत्ता मिलती है, वह जनता के लिए कोई काम नहीं करती और जब भाजपा को सेवा का अवसर मिलता है, विकास के हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित करती है।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: