Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Khambhalia (Dwarka), Kodinar (Gir Somnath) and Mangrol (Junagadh), Gujarat

Press, Share | Nov 21, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के खम्भालिया (द्वारका), कोडीनार (गिर सोमनाथ) और मांगरोल (जूनागढ़) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गुजरात में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड बहुमत से जीत निश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में शांति, समृद्धि और विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है। गुजरात की यह प्रगति कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है।

 

नर्मदा बाँध परियोजना की नींव पंडित नेहरू से 1961 में रखी थी लेकिन कांग्रेस ने गुजरात के साथ लगातार विश्वासघात किया और इस परियोजना के निर्माण में रोड़े अटकाए। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया। कच्छ-सौराष्ट्र पानी के लिए तरसता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार को तरस नहीं आई।

 

जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो वे सरदार सरोवर बांध को जल्द पूरा कराने के लिए उपवास पर बैठे। तब जाकर कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार झुकी, बाँध की  उंचाई बढ़ी और इस पर काम शुरू हुआ। 2017 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया।

 

ये वही आम आदमी पार्टी है जिसने मेधा पाटेकर को गुजरात से लोक सभा का चुनाव लड़ाया था। गुजरात की जनता यह भूली नहीं है कि मेधा पाटेकर ने किस तरह गुजरात की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था जिसके चलते माँ नर्मदा के पानी को कच्छ-सौराष्ट्र पहुँचने में 20 साल लग गए।

 

मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं और उसके प्रत्याशियों से कहना चाहता हूँ कि क्या आप गुजरात की जनता को पानी से दूर रखने वाले लोगों का समर्थन करने के लिए गुजरात की जनता से माफी मांगेगें? गुजरात की जनता ऐसी पार्टी को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

 

कांग्रेस आजकल गुजरात में कहती फिर रही है कि काम बोलता है। गुजरात में 27 साल से तो भाजपा की सरकार है तो फिर कांग्रेस का कौन सा काम बोलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेसकाम बोलता है' का बोर्ड लगा कर हमारी भाजपा सरकार के विकास कार्यों का ही गुणगान कर रही है।

 

कांग्रेस ने गाँधी-नहेरू परिवार ने सरदार पटेल को इतिहास से मिटाने का हरसंभव प्रयास किया। जब तक केंद्र में उनकी सरकार रही, तब तक न तो सरदार पटेल का स्मारक बना और न ही उन्हें भारत रत्न दिया गया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके सम्मान में सबसे ऊँची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' स्थापित की।

 

कांग्रेस के शासनकाल में सौराष्ट्र में अपराधियों का बोलबाला रहता था। भाजपा की सरकार नेगुंडा विरोधी समितिबना कर अपराधियों पर नकेल कसा। भाजपा की सरकार में सौराष्ट्र की क़ानून-व्यवस्था इतनी सुदृढ़ हुई कि कच्छ और पोरबंदर में जेल भी बंद करना पड़ा।

 

डबल इंजन वाली गुजरात की भाजपा सरकार ने भेंट द्वारका से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर साफ़ करने का कार्य किया है। इससे भेंट द्वारका में देश विरोधी गतिविधियों एवं तस्करी पर अंकुश लगा है।

 

कांग्रेस की सरकारों में 365 दिन में से लगभग 250 दिनों तक गुजरात कर्फ्यू के साए में रहता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गुजरात में कर्फ्यू गुजरे जमाने की बात हो गई है।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सोमवार को गुजरात में खम्भालिया (द्वारका), कोडीनार (गिर सोमनाथ) और मांगरोल (जूनागढ़) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और विश्वास व्यक्त किया कि जनता के आशीर्वाद से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुजरात में इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से गुजरात में भाजपा की डबल इंजन वाली लोक-कल्याणकारी सरकार का गठन होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में 20 वर्षों से विकास की अविरल यात्रा चल रही है। डबल इंजन वाली गुजरात की भाजपा सरकार में गुजरात में हर क्षेत्र का विकास हुआ है, समुद्र के रास्ते हथियारों और ड्रग्स की स्मगलिंग पर नकेल कसी गई है, अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर गुजरात में शांति, समृद्धि और विकास की स्थापना की गई है। गुजरात की यह प्रगति कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। कांग्रेस की सरकारों में 365 दिन में से लगभग 250 दिनों तक गुजरात कर्फ्यू के साए में रहता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गुजरात में कर्फ्यू गुजरे जमाने की बात हो गई है।

 

चुनावी पर्यटन पर गुजरात आई आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये वही आम आदमी पार्टी है जिसने मेधा पाटेकर को गुजरात से लोक सभा का चुनाव लड़ाया था। मेधा पाटेकर ने किस तरह माँ नर्मदा के पानी को कच्छ और सौराष्ट्र आने से रोकने का पाप किया था, यह गुजरात की जनता भूली नहीं है। मेधा पाटेकर ने गुजरात की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का भारी विरोध किया था जिसके चलते नर्मदा के पानी को कच्छ-सौराष्ट्र पहुँचने में 20 साल लग गए। मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं और उसके प्रत्याशियों से कहना चाहता हूँ कि क्या आप गुजरात की जनता को पानी से दूर रखने वाले लोगों का समर्थन करने के लिए गुजरात की जनता से माफी मांगेगें? गुजरात की जनता ऐसी पार्टी को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि मैंने वह समय भी देखा है जब गांधीनगर से पानी की ट्रेन को राजकोट लाना पड़ता था। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में पानी की समस्या को दूर कर हर घर जल और हर खेत तक पानी पहुंचाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक परिश्रम से महत्वाकांक्षी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) पूरी हुई और कच्छ और सौराष्ट्र से पानी की समस्या ख़त्म हुई। उन्होंने कहा कि नर्मदा बाँध परियोजना की नींव पंडित नेहरू से 1961 में रखी थी लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस योजना को पूरा करने की मंशा नहीं दिखाई क्योंकि वह गुजरात की पानी की समस्या को दूर करना ही नहीं चाहती थी। कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया लेकिन उन्होंने कभी भी नर्मदा बांध परियोजना को पूरा करने की कोशिश नहीं की। सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार ने भी सरदार सरोवर बाँध को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया। जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो वे सरदार सरोवर बांध को जल्द पूरा कराने के लिए उपवास पर बैठे। तब जाकर कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार झुकी, बाँध की  उंचाई बढ़ी और इस पर काम शुरू हुआ। आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बाँध में फाटक लगा और तेज गति से इस पर काम शुरू हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2017 में इसे राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इस परियोजना को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया और उन्हीं की मेहनत का परिणाम है कि नर्मदा बाँध परियोजना पूरी हुई और कच्छ-सौराष्ट्र तक पानी पहुंचा।   

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आजकल गुजरात में कहती फिर रही है कि काम बोलता है। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि गुजरात में 27 साल से तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो फिर कांग्रेस का कौन सा काम बोलता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेसकाम बोलता है' का बोर्ड लगा कर गुजरात में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के विकास कार्यों का ही गुणगान कर रही है। कांग्रेस का गुजरात में चुनाव लड़ने का आधार जातिवाद, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव लड़ने का आधार गुजरात में उद्योगों का विकास है, राज्य के हर गाँव को पक्की सड़कों से जोड़ना है, राज्य के हर घर में नल से जल पहुंचाना है और हर गरीब के जीवन का उत्थान करना है।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गाँधी-नहेरू परिवार ने सरदार पटेल को इतिहास से मिटाने का हरसंभव प्रयास किया। जब तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, तब तक न तो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का स्मारक बना और न ही उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो सरदार पटेल के सम्मान में दुनिया में सबसे ऊँची मूर्तिस्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' के रूप में उनका स्मारक बना। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक कच्छ-सौराष्ट्र में न तो पानी आया और न ही यहाँ भू-जल का स्तर ऊपर आया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक सरदार पटेल डैम भी पूरा नहीं हुआ।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सौराष्ट्र में अपराधियों का बोलबाला रहता था। भाजपा की सरकार नेगुंडा विरोधी समितिबना कर अपराधियों पर नकेल कसा। भाजपा की सरकार में सौराष्ट्र की क़ानून-व्यवस्था इतनी सुदृढ़ हुई कि कच्छ और पोरबंदर में जेल भी बंद करना पड़ा।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, कर के दिखाती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। कांग्रेस ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश के श्रद्धा एवं आस्था के केन्द्रों का कोई विकास नहीं किया जबकि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने न केवल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया बल्कि काशी में बाबा विश्वनाथ धाम, उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर, बाबा केदारनाथ की नगरी और बद्रीनाथ धाम का भी पुनर्विकास किया। गुजरात में भी उनकी प्रेरणा से अंबाजी मंदिर, पावागढ़ मंदिर, और दिव्य सोमनाथ मंदिर परिसर का विकास हुआ। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने भेंट द्वारका से अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर साफ़ करने का बहुत बड़ा कार्य किया है। इससे भेंट द्वारका में देश विरोधी गतिविधियों एवं तस्करी पर अंकुश लगा है।

 

द्वारका, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में डबल इजन सरकार द्वारा किये गए विकास को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि खम्भालिया में कई स्वीमिंग पूल, सीवरेज लाइन, व्यायामशालाओं का निर्माण हुआ है। यहाँ नगरपालिका का भी नवीनीकरण हुआ। हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिला, लगभग 52 हजार महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला, हजारों शौचालय बने और पोरबंदर-द्वारका छः-लेन मार्ग का निर्माण हुआ। कोडीनार में नया बस स्टैंड बन रहा है, नया सर्किट हाउस बना है, कई सड़कें बनी है और मछुआरे भाइयों के लिए भी कई काम हुए हैं। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ एक बंदरगाह का निर्माण हुआ है। सोमनाथ मंदिर परिसर में 30 करोड़ रुपये की लागत से सर्किट हाउस का निर्माण हुआ है, लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से एक कॉरिडोर का निर्माण हुआ है, मछुआरे भाइयों को सब्सिडी वाला पीएम किसान कार्ड मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि से गिर सोमनाथ में लगभग डेढ़ लाख किसानों को लाभ मिला है। हजारों गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है और घरों में शौचालयों का निर्माण हुआ। सागरखेरू योजना से मछुआरे भाइयों को काफी लाभ पहुंचा है। मांगरोल में हमारी सरकार नारियल विकास बोर्ड का ऑफिस लेकर आई। हाँ भक्तकवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई। मांगरोल के विकास के लिए लगभग 58 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। सड़कों को फोरलेन का बनाया गया है। इस क्षेत्र में डेढ़ लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ है। मांगरोल विधान सभा में लगभग 84 हजार गरीब महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिला है और लगभग 85,000 घरों में शौचालय बना है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात विकास की नई कहानियाँ लिख रहा है। देश में जितना विकास हो रहा है, उसका 30 प्रतिशत गुजरात में हो रहा है। देश में 10 लघु उद्योग लगते हैं तो 4 गुजरात में लगते हैं। सूरत को गिफ्ट सिटी की सौगात मिली है। अहमदाबाद स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है। सबसे अधिक स्टार्ट-अप गुजरात में खुले हैं। बड़ी संख्या में गुजरात में उच्च शिक्षण संस्थाओं का भी निर्माण हुआ है। गुजरात में बुलेट ट्रेन आई है, चिप बनाने की फैक्ट्री आ रही है। गुजरात में लगभग डेढ़ करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर देश का नेतृत्व किया और 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच-पांच किलो मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। हमारे प्रधानमंत्री जी युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने छात्रों को सुरक्षित देश वापस लेकर आये। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में अपना अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देगी और रिकॉर्ड बहुमत से गुजरात में भाजपा की सरकार बनेगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: