Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies at Nadiad (Kheda), Jhalod (Dahod) and Wagra in Gujarat

Press, Share | Nov 25, 2022

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के नाडियाद (खेड़ा), झालोड़ (दाहोद) और वागरा में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा गुजरात में इस बार अपनी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत के साथ पुनः डबल इंजन वाली सरकार का गठन करेगी।

 

इस चुनाव में एक ओर वंशवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से घिरी हुई कांग्रेस पार्टी है तो वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति, विकास और गरीब कल्याण से सराबोर भारतीय जनता पार्टी है।

 

कांग्रेस और करप्शन, एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। जहां कांग्रेस होती है, वहां भ्रष्टाचार होता है जबकि जहां भाजपा होती है, वहां विकास होता है। कांग्रेस की सरकार में इतने घोटाले हुए कि उसे गिनना भी मुश्किल था जबकि भाजपा की सरकार में कहीं भी घोटाले का नामोनिशां नहीं दिखता।

 

कांग्रेस की सरकारों में गुजरात भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक दंगों और गरीबों की गाढ़ी कमाई की लूट में नंबर वन था जबकि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात शिक्षा, निवेश, विकास, रोजगार, निर्यात, स्टार्ट-अप और लघु उद्योगों के लगने में नंबर वन है। भाजपा की सरकार में गुजरात कर्फ्यू-मुक्त राज्य बना है।

 

कांग्रेस की सरकार में तस्करों और अपराधियों का बोलबाला था, पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी होती थी लेकिन आज अपराधियों और तस्करों पर कड़ी नकेल कसी गई है।

 

कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए महज 900 करोड़ रुपये हुआ करते थे जबकि भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार में आदिवासी कल्याण का बजट बढ़ कर एक लाख करोड़ रुपये हो गया है।

 

कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी समाज के किसी भी व्यक्ति को देश के राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं समझा जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया।

 

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में आदिवासी इलाकों के विकास के लिए बजट में अलग से आवंटन का प्रावधान किया था लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया। ये हमारे श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने सबसे पहले गुजरात सरकार के 2003-04 के बजट में आदिवासियों के लिए अलग से आवंटन किया।

 

कोरोना काल से अब तक लगभग सवा दो साल से देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो ये अनाज चुपके-चुपके कांग्रेस के नेताओं के घर पहुँच जाते लेकिन मोदी सरकार में ये लाभ सही लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलिए के पहुँच रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में सर्वाधिक रोजगार का सृजन हो रहा है, सबसे अधिक निवेश आ रहा है, सबसे अधिक स्टार्ट-अप शुरू हो रहे हैं, सबसे अधिक लघु उद्योग लग रहे हैं और सबसे अधिक एक्सपोर्ट हो रहा है। गुजरात में डेयरियों का जाल बिछाया गया है।

 

भरूच में लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ है। यहाँ 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से बल्क ड्रग पार्क बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। यहाँ एयरपोर्ट बन रहा है। अहमदाबाद-गांधीनगर की तर्ज पर भरूच-अंकलेश्वर को ट्विन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को गुजरात के नाडियाद (खेड़ा), झालोड़ (दाहोद) और वागरा में में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार भाजपा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में अपनी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और ऐतिहासिक बहुमत के साथ डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का गठन होगा।

 

श्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात विधान सभा का यह चुनाव अगले पांच वर्ष के लिए गुजरात के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ 2024 में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। इस चुनाव में एक ओर वंशवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से घिरी हुई कांग्रेस पार्टी है तो वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति, विकास और गरीब कल्याण से सराबोर भारतीय जनता पार्टी है। कांग्रेस ने वर्षों तक देश में और गुजरात में शासन किया लेकिन कांग्रेस की सरकार में गुजरात ने विकास का मुंह नहीं देखा। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में आये दिन सांप्रदायिक दंगे हो रहे थे, समाज में नफरत के बीज बोये जा रहे थे और लोगों से अन्याय हो रहा था। कांग्रेस पार्टी ने भाई-भाई को लड़ाया, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की साजिश की और हमेशा वोट बैंक की राजनीति की।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की 10 वर्षों की सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुए थे। कांग्रेस की सरकार में यत्र-तत्र-सर्वत्र इतने घोटाले और भ्रष्टाचार हुए कि उसे गिनना ही मुश्किल था जबकि भाजपा की सरकार में दूरबीन से भी ढूँढने पर कहीं भी घोटाले का नामोनिशां नहीं दिखता। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देखर गरीबों के वोट तो हड़पे लेकिन गरीबी दूर करने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 8 वर्षों में देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सही मायने में गरीबों का सशक्तिकरण किया है। उन्होंने विगत 8 साल में लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 10 करोड़ शौचालय बनवाये, लगभग ढाई करोड़ से अधिक गरीबों के लिए घर बनाया, लगभग 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सौगात दी, लगभग 9 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया, देश के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगवाया और कोरोना काल से अब तक लगभग सवा दो साल से देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो ये अनाज चुपके-चुपके कांग्रेस के नेताओं के घर पहुँच जाते लेकिन मोदी सरकार में ये अनाज सही लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलिए के पहुँच रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात का सर्वस्पर्शी, सर्व-समावेशी और चहुंमुखी विकास हुआ है। आज सबसे अधिक रोजगार मिल रहा है तो गुजरात में मिल रहा है, सबसे अधिक निवेश आ रहा है तो गुजरात में आ रहा है, सबसे अधिक स्टार्ट-अप शुरू हो रहे हैं तो गुजरात में शुरू हो रहे हैं, सबसे अधिक लघु उद्योग लग रहे हैं तो गुजरात में लग रहे हैं, सबसे अधिक एक्सपोर्ट हो रहा है तो गुजरात से हो रहा है और देश में कोई कर्फ्यू-मुक्त राज्य बना है तो गुजरात बना है। कांग्रेस की सरकार में तस्करों और अपराधियों का बोलबाला था, पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी होती थी लेकिन आज अपराधियों पर भी कड़ी नकेल कसी गई है और स्मगलिंग को भी ख़त्म किया गया है। गुजरात में डेयरियों का जाल बिछाया गया है और सहकारी संस्थानों से भ्रष्टाचार को ख़त्म कर इसे किसानों की आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनाया गया है। कांग्रेस की सरकारों में गुजरात भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक दंगों और गरीबों की गाढ़ी कमाई की लूट में नंबर वन था जबकि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात शिक्षा, निवेश, विकास, रोजगार, निर्यात, स्टार्ट-अप और लघु उद्योगों के लगने में नंबर वन है। कांग्रेस और करप्शन, एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। जहां कांग्रेस होती है, वहां भ्रष्टाचार होता है जबकि जहां भाजपा होती है, वहां विकास होता है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों में आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया। देश रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में आदिवासी इलाकों के विकास के लिए बजट में अलग से निधि आवंटित करने का प्रावधान किया था लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके विकास के लिए बजट में अलग से कोई प्रावधान नहीं किया। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने सबसे पहले गुजरात सरकार के 2003-2004 के बजट में आदिवासियों के लिए अलग से आवंटन किया। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वन बंधु कल्याण योजना की शुरुआत की जिसने जमीनी स्तर पर आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए महज 900 करोड़ रुपये हुआ करते थे जबकि डबल इंजन वाली गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार में आदिवासी कल्याण का बजट बढ़ कर एक लाख करोड़ रुपये हो गया है। पहले गुजरात के केवल 4% आदिवासी घरों में नल से जल पहुंचता था जबकि आज लगभग 56% घरों में नल से जल पहुँच रहा है और 2024 तक शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा दिया जाएगा। स्कूलों में आदिवासी बच्चों का शत प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित किया गया है। आदिवासी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप में भी काफी वृद्धि हुई है। हमारी सरकार में गुजरात में आदिवासी भाइयों को लगभग डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिक बनाया गया है। नर्मदा जिले में भगवान् बिरसा मुंडा यूनिवर्सिटी बनाई गई है तो गोधरा में गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश में लगभग 55 सालों तक शासन किया लेकिन आदिवासी समाज के किसी भी व्यक्ति को देश के राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं समझा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में हजारों चेक डैम बनवाये, डेयरियों को मजबूत किया और बरसात के पानी के संरक्षण के लिए भी योजनायें बनाई। हमारे प्रधानमंत्री जी ने सरदार सरोवर बाँध और सौनी योजना से हर खेत के लिए सिंचाई का प्रबंध किया और हर घर में पीने का पानी पहुंचाया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वागरा-भरूच में 6 लेन ब्रिज बन रहा है, दहेज़-हजीरा को जोड़ने का कार्य हुआ है, रो-रो फेरी शुरू करने के लिए भी काम हुआ है और समुद्र में पाइपलाइन बिछाने का काम हुआ है। भरूच में लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ है जबकि अकेले वागरा में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ है। इस इलाके में दो एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत हुई है। यहाँ स्पेशल इकॉनोमिक जोन बन रहा है। भरूच में लगभग 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से बल्क ड्रग पार्क बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। यहाँ मेडिकल कॉलेज भी बना है। अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेस-वे भरूच से होकर जायेगी जिससे यहाँ रोजगार के कई अवसर बनेंगे। इसी तरह बुलेट ट्रेन भरूच से होकर जायेगी। इस क्षेत्र में एक स्टील केबल ब्रिज जनता को समर्पित किया जा चुका है। भरूच में एयरपोर्ट शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है। अहमदाबाद-गांधीनगर की तर्ज पर भरूच-अंकलेश्वर को ट्विन सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। अकेले भरूच जिले में 2.13 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं जबकि वागरा में लगभग 26,000 शौचालय बने हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से भरूच जिले में लगभग 2.56 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और उज्ज्वला योजना में एक लाख से अधिक गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। भरूच में चार राष्ट्रीय योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज हुआ है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुनिया को कड़ा संदेश दिया गया है कि हमारी सीमाओं की ओर टेढ़ी निगाह से देखने वालों की खैर नहीं। धारा 370 को ख़त्म कर हमारे प्रधानमंत्री श्रे नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास किया है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर में कांग्रेस के वर्षों तक अड़ंगा लगाने का पाप किया लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। साथ ही, काशी विश्वनाथ धाम, उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर, सोमनाथ धाम, पावागढ़, अंबाजी मंदिर परिसर, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम सहित आस्था के कई महत्वपूर्ण केन्द्रों का कायाकल्प हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है। मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर और भारतीय जनता पार्टी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेगी और भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी होकर एक बार पुनः गुजरात में सरकार बनाएगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: