Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Udupi & Byndoor, Karnataka

Share, Press | Apr 29, 2023

Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Udupi & Byndoor, Karnataka

April 29, 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा कर्नाटक के काटपाडी (उडुपीऔर बयंदूर में आयोजित विशाल जनसभाओं और मडिकेरीबयंदूर और मेंगलुरु में विशाल रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कर्नाटक में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी। कर्नाटक में फिर से कमल खिलेगा। गलती से भी राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार कर्नाटक में आई तो वह कर्नाटक को रिवर्स गियर में ले जायेगी।

 

राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रादोनों भाई-बहन कर्नाटक में चुनावी पर्यटन कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसे कांग्रेस के एक परिवार का एटीएम बनाना।

 

कांग्रेस कर्नाटक का विकास नहीं कर सकतीसुरक्षित नहीं रख सकती और कर्नाटक को ग्रांट नहीं दे सकतीकिन्तु कर्नाटक में सरकार बनाना चाहती है। कर्नाटक की जनता आखिर कांग्रेस को क्यों वोट दे?

 

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के समय हुए बम धमाकों की सही से जांच नहीं की गई। हमारी सरकार ने सभी बम ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपकर आतंकवादियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।

 

आजकल कांग्रेस पार्टी के नेता कर्नाटक में झूठी गारंटी कार्ड लेकर घूम रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने गुजरातनॉर्थ-ईस्टउत्तर प्रदेशउत्तराखंड और मणिपुर में भी गारंटी कार्ड लेकर गई थीहर जगह से कांग्रेस का का सूपड़ा साफ़ हो गया अरे कांग्रेस वालोंजिनकी खुद की कोई गारंटी नहींउनकी गारंटी का क्या मतलब?

 

दुनिया भर में भारत को सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी जी विषैले सांप हैं। क्या देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के लिए कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर कर इस तरह की शब्दावली का उपयोग करेगी?

 

सोनिया जी ने मोदी जी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था। प्रियंका वाड्रा जी ने मोदी जी को निचली जाती का कहा। राहुल गाँधी से लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेसबने मोदी जी को अपशब्द कहा लेकिन वे जितना मोदी जी को अपशब्द कहेंगेकमल उतनी ही अधिक मजबूती से खिलेगा

 

कांग्रेस को वोट देने का मतलब है ऑल टाइम हाई करप्शनऑल टाइम हाई तुष्टिकरणऑल टाईम हाई परिवारवाद और ऑल टाइम हाई दंगे की गारंटी जबकि भाजपा विकाससुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है।

 

कांग्रेस पार्टी ने वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पीएफआई को ताकत दी जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया। कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने पीएफआई पर लगे केस को वापस ले लिया था। कांग्रेस की सरकार में पीएफआई को एक तरह से संरक्षण हासिल था।

 

यदि गलती से भी रिवर्स गियर वाली कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में आई तो फिर से पीएफआई कैडर्स का हौंसला बढ़ेगा। भाजपा सरकार ने गौ-हत्या और धर्म-परिवर्तन के खिलाफ प्रतिबंध लगाया। अगर कांग्रेस की रिवर्स गियर वाली सरकार आई तो गौ-हत्या और धर्म-परिवर्तन पर से प्रतिबंध को समाप्त कर देगी।

 

जेडीएस को वोट देने का मतलब है कांग्रेस पार्टी को वोट। जेडीएस कांग्रेस पार्टी की बी टीम है। कांग्रेस नहीं चाहिए तो सीधा नरेन्द्र मोदी के कमल निशान पर बटन दबाएं।

 

हमने धर्म के आधार पर कांग्रेस द्वारा दिए असंवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससीएसटीवोक्कालिगा और लिंगायत समाज के आरक्षण में वृद्धि की जबकि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर वह फिर से धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देंगे

 

कांग्रेस के नेता बताएं कि वे मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किसका आरक्षण कम करेंगेक्या वे एससीएसटीलिंगायत या वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को आरक्षण देंगेभाजपा धर्म आधारित आरक्षण को कभी भी कर्नाटक में वापस नहीं आने देगी।

 

जब केन्द्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थीतब कर्नाटक को पांच साल में केवल 99,000 करोड़ रुपये मिले जबकि मोदी सरकार के दौरान कर्नाटक को पांच साल में लगभग 2.26 लाख करोड़ रुपये मिले।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को कर्नाटक के काटपाडी (उडुपी) और बयंदूर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब उपस्थित था। श्री शाह ने मडिकेरी, बयंदूर और मेंगलुरु में विशाल रोड शो किया और जनता से भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की।

 

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पीएफआई को ताकत दी है। कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने पीएफआई पर लगे केस को वापस ले लिया था। इतना ही नहीं, कंग्रेस-जेडीएस की सरकार ने पीएफआई के लोगों को भी छोड़ा। कांग्रेस की सरकार में पीएफआई को एक तरह से संरक्षण हासिल था। पीएफआई ने हमारे युवा नेता प्रवीण की जघन्य हत्या कर दी। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और पीएफआई के आरोपी एक्टिविस्टों को क़ानून के दायरे में चुन-चुन कर जेल की सलाखों के पीछे डाला। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में यही अंतर है। कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को ताक पर रख सकती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति में यकीन नहीं रखती। पीएफआई पर बैन लगा कर केंद्र की भाजपा सरकार ने कर्नाटक सहित दक्षिण भारत को सुरक्षित किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। जहाँ भी हमारे प्रधानमंत्री जी जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। दुनिया भर में भारत को सम्मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी जी विषैले सांप हैं। क्या देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के लिए कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर कर इस तरह की शब्दावली का उपयोग करेगी? कांग्रेस वालों, थोड़ा पीछे मुड़कर देखो। सोनिया जी ने मोदी जी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था। प्रियंका वाड्रा जी ने मोदी जी को निचली जाती का कहा। कांग्रेस के नेता हरिप्रसादराहुल गाँधी और अब कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेसबने गाली दीअपशब्द कहा लेकिन उन्हें याद होना चाहिए कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने मोदी जी को अपशब्द कहा हैभारतीय जनता पार्टी का कमल और मजबूती से खिला है। कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी जी के खिलाफ लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, हम वैसी भाषा का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी के नेता कर्नाटक में झूठी गारंटी कार्ड लेकर घूम रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में भी गारंटी कार्ड दिया थावहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया। कांग्रेस ने नार्थ-ईस्ट में भी गारंटी कार्ड लेकर गई थीवहां से भी कांग्रेस का सफाया हो गया। मणिपुर में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया। उत्तर प्रदेश से भी कांग्रेस का सफाया हो गया। अरे कांग्रेस वालोंजिनकी खुद की कोई गारंटी नहींउनकी गारंटी का क्या मतलबकांग्रेस को वोट देने का मतलब है ऑल टाइम हाई करप्शनऑल टाइम हाई तुष्टिकरणऑल टाईम हाई परिवारवाद और ऑल टाइम हाई दंगे की गारंटी जबकि भाजपा विकाससुरक्षासमृद्धि और गरीब कल्याण की गारंटी है जेडीएस को वोट देने का मतलब है कांग्रेस पार्टी को वोट। जेडीएस कांग्रेस पार्टी की बी टीम है। कांग्रेस नहीं चाहिए तो सीधा नरेन्द्र मोदी के कमल निशान पर बटन दबाएं। यह चुनाव कर्नाटक के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है और यह कार्य केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में डबल  इंजन की सरकार बनेगी लेकिन गलती से भी राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार कर्नाटक में आई तो वह कर्नाटक को रिवर्स गियर में ले जायेगी। आपका एक वोट कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार लाएगा और 2024 में फिर से नरेन्द्र मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगा। कर्नाटक में भाजपा से सीएम बनेंगे तो कर्नाटक विकसित और सुरक्षित होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थीतब कर्नाटक में हुए बम धमाकों की सही से जांच नहीं की गई। इससे देशविरोधी तत्वों का हौसला बढ़ा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मेंगलुरु बम ब्लास्ट सहित सभी आतंकी घटनाओं की गहराई से जांच की। जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपा और आतंकवादियों को संविधान के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। भाजपा ने कर्नाटक में 23 केस को एनआईए को सौंपा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस नीति को हमारे वरिष्ठ नेता श्री बी एस येदियुरप्पा जी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी ने जमीन पर उतारा है। यदि गलती से भी रिवर्स गियर वाली कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में आई तो फिर से पीएफआई कैडर्स का हौंसला बढ़ेगा। भाजपा सरकार ने गौ-हत्या और धर्म-परिवर्तन के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है। अगर कांग्रेस की रिवर्स गियर वाली सरकार आई तो गौ-हत्या और धर्म-परिवर्तन पर से प्रतिबंध को समाप्त कर देगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमने धर्म के आधार पर कांग्रेस द्वारा दिए असंवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससीएसटीवोक्कालिगा और लिंगायत समाज के आरक्षण में वृद्धि की जबकि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर वह फिर से धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया क्योंकि यह गैर-संवैधानिक था। कांग्रेस के नेता बताएं कि वे मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किसका आरक्षण कम करेंगेक्या वे एससीएसटीलिंगायत या वोक्कालिगा समाज के आरक्षण को कम कर मुस्लिमों को आरक्षण देंगेभाजपा धर्म आधारित आरक्षण को कभी भी कर्नाटक में वापस नहीं आने देगी।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है किसी भी तरह कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाना। राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रादोनों भाई-बहन कर्नाटक में चुनावी पर्यटन कर रहे हैं। उनका लक्ष्य है कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाएं और फिर से एक बार कर्नाटक को कांग्रेस के एक परिवार का एटीएम बनाएं। कर्नाटक का विकास, सुरक्षा और अच्छा इन्फ्रास्टक्चर कोई दे सकता है तो केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं। हमारी सरकार ने डीबीटी की शुरुआत कर लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को समाप्त किया है। सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चलाया है। स्मार्टफोन डेटा उपयोग में भारत नंबर वन बना, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, एविएशन मार्किट में भारत तीसरे स्थान पर है, ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है, स्टार्ट-अप में भारत विश्व में दूसरे पायदान पर और रिन्युएबल एनर्जी में भारत चौथे स्थान पर है। हमने अपने 9 साल का हिसाब दिया है, कांग्रेस अपने 60 साल का हिसाब लेकर आये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 नौ साल का पलड़ा उनके 60 साल के हिसाब पर भारी पड़ेगा। मछुआरों को लगभग 3 लाख रुपये की सब्सिडी दी गयी। कोरोना के दौरान मछुआरों को बड़ी राहत दी गई। श्री स्मृतिवन की आधारषिला रखी गई। मोदी जी ने सुपाड़ी पर कस्टम ड्यूटी को लगाकर सुपाड़ी किसानों को उचित दाम दिलाया। उडुपी में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। उडपी जिला अस्पाल को अपग्रेड किया गया।

 

श्री शाह ने कहा कि  जब केन्द्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार थीतब कर्नाटक को पांच साल में केवल 99,000 करोड़ रुपये विकास के लिए दिए गए थे जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दौरान कर्नाटक को पांच साल में लगभग 2.26 लाख करोड़ रुपये मिले। कांग्रेस कर्नाटक का विकास नहीं कर सकतीकर्नाटक को सुरक्षित नहीं रख सकती और  कर्नाटक को ग्रांट नहीं दे सकतीकिन्तु कर्नाटक में सरकार बनाना चाहती है। कर्नाटक की जनता आखिर कांग्रेस को क्यों वोट देयह कोस्टल कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। इस बार कोस्टल कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिले, ऐसा करें तभी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: