Press | Apr 09, 2024
केंद्रीय गृह एवंसहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तरीलाखीरपुर, असम में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
असम को घुसपैठ,उग्रवाद और अशांति का केंद्र बनाने वाली कांग्रेस आज असम के कल्चर की रक्षा करने कीबात कर रही है।
कांग्रेस भूल गयीहोगी लेकिन असम की जनता कभी भूल नहीं सकती कि कैसे 1962 में जवाहरलाल नेहरु ने असमको Bye-Bye कर दिया था।
500 साल बाद रामनवमीपर रामलला टेंट में नहीं भव्य मंदिर में होंगे।
कांग्रेस अध्यक्षकहते हैं कश्मीर से बाकी देश का क्या वास्ता है, कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है किभारत की जनता इंच-इंच को अपना मानती है।
देश का भाग्य तभीबदलता है जब नार्थ ईस्ट का भाग्य बदलता है, देश का विकास तभी पूरा माना जाएगा जब नार्थईस्ट विकसित होगा।
केन्द्रीय गृहएवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को असम के उत्तर लखीमपुर में आयोजितजनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में असम मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा, असमभाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री भावेश कलिता, भाजपा असम लोकसभा चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, श्री मानब डेका और उत्तर लखीमपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदान बरुआ सहित अन्यनेतागण उपस्थित रहे। श्री अमित शाह ने आगामी चुनाव में मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और राहुल गांधी के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन के बीच भाजपाका चयन करने का आग्रह किया। श्री शाह ने असम में 70 वर्षों में विकास नहीं होने केलिए कांग्रेस की आलोचना की और इसकी तुलना राज्य में भाजपा की उपलब्धियों जैसे शांतिसमझौते पर हस्ताक्षर करना, उग्रवाद से निपटना और विकास को बढ़ावा देना से की। उन्होंनेलाचित बोड़फुकन जैसे वीरपुत्र को सम्मानित करने और असम में स्वास्थ्य सेवा, सीमावर्तीसुरक्षा और कृषि में सुधार के लिए भाजपा सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
केन्द्रीय गृहएवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को आप सभी को तय करनाहै कि आपका सांसद कौन होगा,देश में किस पार्टी की सरकार होगी और देश का नया प्रधानमंत्रीकौन होगा। आपके पास दो विकल्प है एक राहुलबाबा के नेतृत्व में इंडी अलायंस है दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयजनता पार्टी की सरकार है। आपको ये तय करने के लिए मतदान करना है कि आने वाले 5साल के लिए फिर एक बार आदरणीय मोदी जी प्रधानमंत्रीबनेंगे और 400 पार के लक्ष्य के साआगामी थ भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बनेगी।
केन्द्रीय गृहएवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहाकि राहुल बाबा कहते हैं कि असम की संस्कृति को हमें बचाना है लेकिन आपकी दादी के समयमें असम के साथ हमेशा अन्याय किया गया, हजारों युवा अशांति की राह पर चले गए, सैकड़ोंयुवा मारे गए, ये कांग्रेस पार्टी का पाप था। आदरणीय प्रधाननंत्री श्री नरेन्द्र मोदीने 10 से ज्यादा शांति समझौते करके असम में शांति फैलाने का काम किया है और 9 हजारयुवाओं को सरेंडर करवाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार ने असम की सीमाओं को घुसपैठके लिए खुला छोड़ दिया था लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वघुसपैठ को रोकने का काम किया गया है और असमकी भाजपा शासित हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार में अब बांग्लादेश से असम की सीमा में परिन्दाभी पर नहीं मार सकता। कांग्रेस की सरकार ने असम को उग्रवाद, आतंकवाद और हड़तालके अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस की सरकार ने असम समझौता करके यहां के युवाओं का वादा पूरा नहीं किया। भाजपा की सरकार ने बोडोलैन्ड का समझौता कियाऔर 2 साल के अंदर सारे वादे पूरे कर दिए। कांग्रेस के शासन काल में असम गैंडो को मारनेका काम किया गया लेकिन भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने गैंडो को सुरक्षित करकेअसम में पर्यटन को सुरक्षित किया। श्री शंकरदेव और श्री माधव देव जैसे संतो की भूमि जो घुसपैठिए कब्जा करके बैठे थे, उन एक-एकघुसपैठिओं को असम की भाजपा सरकार ने न केवल काजीरंगा से समाप्त किया बल्कि संतो कीभूमि को भी मुक्त कराया।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने असम की संस्कृति में लाचितबोरफुकन की बात करते हुए कहा कि एक इतना बड़ा नेता जिसने मुगलों को पराजित किया लेकिनलाचित बोरफुकन के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ नहींं किया लेकिन भाजपा की सरकार ने आते ही लाचित बोरफुकन जैसेवीरपुत्र का गगनचुंबी पुतला बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया और सिर्फ असमियाभाषा में ही नहीं बल्कि भारत की 23 भाषाओं में लाचित बोरफुकन की कथाओं को बच्चे बच्चेतक पहुंचाने का काम किया। श्री अमित शाह ने विश्वास जताते हुए कहा कि असम में अबतक के मोदी जी के 10 सालों के कार्यकाल में विकास के कई कार्य और समझौते हुए हैं और आने वाले समय में असम देश के बाकी राज्यों कीतरह एक विकसित राज्य बनकर उभरेगा।
श्री शाह ने कहाकि 500 साल के बाद पहली बार रामनवमी के दिन प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में अपनेभक्तों को दर्शन देंगे। श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने न केवल असम बल्कि समूचे पूर्वोत्तर भारत का विकास किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी का मानना है कि देश का भाग्य तभी बदलताहै जब पूर्वोत्तर और असम का भाग्य बदलता है और देश का विकास तभी पूरा माना जाएगा जबअसम का विकास होगा। असम में 80% क्षेत्र से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम(AFSPA) हटाकर शांति स्थापित करने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीने किया है। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार केदौरान असम के विकास के लिए केवल 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए दिए, वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेअसम के विकास के लिए ₹4 लाख 15 हजार करोड़ देने का काम किया है। इसके साथ ही सड़कनिर्माण के लिए 30 हजार करोड़, रेलवे कनेक्टिविटीके लिए 95 हजार करोड़ रूपए और एयरपोर्ट के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किएगए हैं। असम और पूर्वोत्तर भारत को कैंसर से मुक्त बनाने के लिए कैंसर के अस्पतालोंका जाल बुना गया है। आगामी 5 वर्षों में ऐसासमय आएगा कि असम से किसी को कैंसर के इलाज के दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। गुवाहाटीमें एम्स का निर्माण किया गया, ताम्बुलपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई, नलबाड़ीमें 500 बेड का अस्पताल बना, 500 करोड़ से डुमरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजनाके तहत 18 लाख लाभार्थियों को लाभ मिला है। 55 लाख घरों में नल से जल पहुंचा है, 1करोड़ 70 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य का पूरा खर्चामिल रहा है और 43 लाख शौचालय बनाकर माताओं बहनों को सम्मान देने का काम भी आदरणीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया है।
कांग्रेस द्वाराजारी 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र के बारे बात करते हुए श्री अमित शाह ने कहा किकांग्रेस पार्टी की फिर से सरकार बनने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ स्थापित किया जाएगा। वहींअसम के मुख्यमंत्री श्री हिमांत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया। कांग्रेस का मानना है कि कश्मीर से धारा 370 नहींहटनी चाहिए थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मानना है कि कश्मीर का भारतदेश से कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि इस देश की जनता इंच-इंचको अपना मानती है। श्री शाह ने दोहराया कि पहले नारा लगाया जाता था कि ‘कच्छ हो या गुवाहाटी, अपना देश अपनी माटी’।श्री शाह ने कहा कि चीन द्वारा किए गए हमले के समय कांग्रेस ने लड़ने की जगह असम कोबेसहारा छोड़ दिया था जिसे असम की जनता अभी तक भुला नहीं पाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केनेतृत्व में कानून व्यवस्था इतनी चक चौबंद है कि चीन एक इंच मात्र भी भारत की जमीनपर कब्जा नहीं कर सकता है। श्री अमित शाह ने कहा कि असम पूरे पूर्वोत्तर का हबहै। असम का विकास, पूर्वोत्तर और भारत के विकाससे जुड़ा हुआ है। उन्होंने दोहराया कि 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने वादा किया था कि पूर्वोत्तर भारत को विकसित बनाएंगे जो कि पूरा हो चुकाहै। अंत में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एनडीए और भाजपा को सभी 14 सीटों परप्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए समूचे देश में कमल खिलाने का आह्वानकिया।