Press, Share | May 13, 2019
13 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के जॉयनगर (साउथ 24 परगना) और बारासात (नॉर्थ 24 परगना) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
समग्र राष्ट्र की जनता ने जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र और भाषा की सीमा से ऊपर उठ कर केंद्र में प्रचंड बहुमत से ‘केंद्र में फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने का मन पहले ही बना लिया है और अब तक हुए छः चरणों के मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि आयेगा तो मोदी ही
*********
मैं आज यहाँ पश्चिम बंगाल की धरती से ‘जय श्री राम' का उद्घोष कर रहा हूँ, हिम्मत है तो ममता दीदी मुझे गिरफ्तार कर के दिखाएँ। ममता दीदी ‘जय श्री राम' इसलिए नहीं बोलने दे रही क्योंकि उन्हें अवैध घुसपैठियों के वोट चाहिए लेकिन हमें अपने आराध्य का नाम लेने से कोई नहीं रोक सकता
*********
आज जाधवपुर में होने वाली मेरी दूसरी जन-सभा की परमिशन को ममता बनर्जी के इशारे पर रद्द कर दिया गया क्योंकि उस क्षेत्र से ममता दीदी का भतीजा चुनाव लड़ रहा है। ममता दीदी को इस बात का डर है कि यदि भारतीय जनता पार्टी वहां एकजुट होकर चुनाव लड़ी तो कहीं भतीजे का तख़्त उल्टा न हो जाए
*********
ममता दीदी, आप सभा करने दो या न दो, आप मुझे बोलने दो या न दो लेकिन समस्त पश्चिम बंगाल की जनता तय कर के बैठी है कि लोक सभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को हरा कर रहना है
*********
ममता दीदी, आप मुझे सभा करने से रोक सकती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर आशीर्वाद की बरसात करने से नहीं रोक सकतीं क्योंकि पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाल देने का निश्चय कर लिया है
*********
पश्चिम बंगाल के विकास पर ममता बनर्जी का ग्रहण लग गया है। ममता बनर्जी ने सोनार बांग्ला को कंगाल बांग्ला में तब्दील कर दिया है, हम पुनः पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला' के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे
*********
पश्चिम बंगाल में आयुष्मान भारत सहित केंद्र की एक भी लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल पाया है क्योंकि ममता बनर्जी को डर है कि इन योजनाओं के लागू हो जाने से मोदी जी की लोकप्रियता और अधिक बढ़ जायेगी
*********
ममता बनर्जी के समर्थन से केंद्र में 10 वर्षों तक चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अंतिम पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को केवल 1,32,000 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में राज्य के लिए 4,24,900 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं लेकिन ये सारा पैसा तृणमूल सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है
*********
पहले तो विकास के लिए केंद्र द्वारा भेजी गई राशि तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट राज के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था लेकिन अब तो ये सारे पैसे भतीजा टैक्स की भेंट चढ़ जाता है। सीमेंट, सरिया, ईंट - सब पर भतीजा टैक्स लग रहा है, इसे हटाने के लिए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनाने की जरूरत है
*********
पहले पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा शान के साथ मनाई जाती थी लेकिन ममता राज में दुर्गा पूजा की परमिशन नहीं मिलती, सरस्वती पूजा में अपराधी उत्पात मचाते हैं। हम दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा पश्चिम बंगाल में नहीं मनाएंगे, हिंदुस्तान में नहीं मनाएंगे तो क्या पाकिस्तान में मनाएंगे?
*********
महान बंगाली संस्कृति को ख़त्म करने के विरोध में इस्लामपुर में भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं राजेश सरकार और तापस बर्मन ने आवाज उठायी लेकिन हमारे दोनों कार्यकर्ताओं की दिन-दहाड़े गोली मार दी गई। क्या इस प्रकार का शासन पश्चिम बंगाल में रहना चाहिए?
*********
जो पश्चिम बंगाल कभी देश की कुल जीडीपी में 20% का योगदान दिया करता था, आज वह घट कर 3% पर आ गई है। जो पश्चिम बंगाल चैतन्य महाप्रभु के संदेश, रवींद्र संगीत और स्वामी रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद की धरती रही है, आज वहां बम धमाके सुनाई दे रहे हैं
*********
पश्चिम बंगाल में एक भी फैक्ट्री नहीं खुली लेकिन बम बनाने के कारखाने जरूर लग गए। यदि हमें पश्चिम बंगाल की संस्कृति को पुनर्स्थापित करना है तो तृणमूल सरकार को सत्ता से बाहर करना पड़ेगा
*********
एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान सहित ममता बनर्जी और राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूँ कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया?
*********
तृणमूल और कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से करारा जवाब मिलेगा
*********
पूरे देश से आवाज उठी कि घुसपैठिये को देश से बाहर निकाला जाए। हम घुसपैठिये को देश से बाहर निकालने के लिए एनआरसी लेकर आये तो ममता दीदी झूठ फैलाती हैं कि घुसपैठियों के साथ-साथ शरणार्थियों को भी बाहर निकाला जाएगा
*********
मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि हम पहले सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि से आये हुए हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, क्रिश्चियन आदि शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देंगे। इसके बाद देश भर में एनआरसी को अमल में लाकर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के जॉयनगर (साउथ 24 परगना) और बारासात (नॉर्थ परगना) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और जाधवपुर में रैली की परमिशन को रद्द कर देने और ‘जय श्री राम' बोलने वाले को तृणमूल सरकार द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला।
श्री शाह ने गर्जना करते हुए कहा कि मैं आज यहाँ पश्चिम बंगाल की धरती से ‘जय श्री राम' का उद्घोष कर रहा हूँ, हिम्मत है तो ममता दीदी मुझे गिरफ्तार कर के दिखाएँ। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ‘जय श्री राम' इसलिए नहीं बोलने दे रही क्योंकि उन्हें अवैध घुसपैठियों के वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता दीदी, यदि आप ‘जय श्री राम' बोलने से जेल में डालोगी तो मैं आज मंच से बोल रहा हूँ ‘जय श्री राम'। हमें हमारी संस्कृति से कोई अलग नहीं कर सकता, हमें हमारे आराध्य भगवान् राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जाधवपुर में होने वाली मेरी दूसरी जन-सभा की परमिशन को ममता बनर्जी के इशारे पर रद्द कर दिया गया क्योंकि उस क्षेत्र से ममता दीदी का भतीजा चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी को इस बात का डर है कि यदि भारतीय जनता पार्टी वहां एकजुट होकर चुनाव लड़ी तो कहीं भतीजे का तख़्त उल्टा न हो जाए। इसलिए दीदी ने मेरी जाधवपुर (कोलकाता) की रैली की परमिशन को कैंसिल कर दिया। उन्होंने सिंह गर्जना करते हुए कहा कि ममता दीदी, आप सभा करने दो या न दो, आप मुझे बोलने दो या न दो लेकिन समस्त पश्चिम बंगाल की जनता तय कर के बैठी है कि लोक सभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को हरा कर रहना है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी, आप मुझे सभा करने से रोक सकती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर आशीर्वाद की बरसात करने से नहीं रोक सकतीं क्योंकि पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाल देने का निश्चय कर लिया है।
श्री शाह ने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता ने जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र और भाषा की सीमा से ऊपर उठ कर केंद्र में प्रचंड बहुमत से ‘केंद्र में फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने का मन पहले ही बना लिया है और अब तक हुए छः चरणों के मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि आयेगा तो मोदी ही। उन्होंने कहा कि मोदी-मोदी महज एक नारा भर नहीं है बल्कि यह लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं और बेहतर भविष्य की कल्पना को साकार करने का अटल प्रतीक है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार बनते समय ही यह स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित होगी और पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अक्षरशः इसे जमीन पर उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 50 करोड़ गरीबों के जीवन के उत्थान लाने के लिए निरंतर बिना कोई छुट्टी लिए काम किया है। बीते पांच वर्षों में लगभग सात करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलिंडर मिला, गरीबों के लिए लगभग दो करोड़ घर बनाए गए, लगभग ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक के ‘आयुष्मान भारत' मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत हुई लेकिन पश्चिम बंगाल में इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नहीं मिल पाया है क्योंकि ममता बनर्जी को डर है कि इन योजनाओं के लागू हो जाने से मोदी जी की लोकप्रियता और अधिक बढ़ जायेगी। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि इन सारी योजनाओं को पश्चिम बंगाल की गरीब जनता तक पहुंचानी है तो ममता सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिये।
श्री शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के समर्थन से केंद्र में 10 वर्षों तक चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अंतिम पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल को केवल 1,32,000 करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में राज्य के लिए 4,24,900 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं लेकिन ये सारा पैसा राज्य की गरीब जनता तक पहुँचने के बजाय तृणमूल सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। पहले तो विकास के लिए केंद्र द्वारा भेजी गई राशि तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट राज के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था लेकिन अब तो ये सारे पैसे भतीजा टैक्स की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार ने जिस तरीके से सिंडिकेट राज चलाई है, उससे प्रदेश की जनता में आक्रोश है। सीमेंट, सरिया, ईंट - सब पर भतीजा टैक्स लग रहा है, इस भतीजे टैक्स को हटाने के लिए केंद्र में फिर एक बार, मोदी सरकार बनाने की जरूरत है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा शान के साथ मनाई जाती थी लेकिन ममता राज में दुर्गा पूजा की परमिशन नहीं मिलती, सरस्वती पूजा में अपराधी उत्पात मचाते हैं। 23 मई को मतगणना में पश्चिम बंगाल की जनता अधिक से अधिक सीटें भाजपा की झोली में डाल दें, हम फिर शान के साथ दुर्गा पूजा मनाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा पश्चिम बंगाल में नहीं मनाएंगे, हिंदुस्तान में नहीं मनाएंगे तो क्या पाकिस्तान में मनाएंगे?
श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के स्कूलों में जबरन उर्दू भाषा को थोपा जा रहा है। जिस विद्यालय में एक भी उर्दू का विद्यार्थी नहीं है, वहां भी उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। महान बंगाली संस्कृति को ख़त्म करने के विरोध में इस्लामपुर में भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं राजेश सरकार और तापस बर्मन ने आवाज उठायी लेकिन हमारे दोनों कार्यकर्ताओं की दिन-दहाड़े गोली मार दी गई। क्या इस प्रकार का शासन पश्चिम बंगाल में रहना चाहिए? उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के इस हिंसात्मक राजनीति से प्रदेश की जनता को केवल और केवल श्री नरेन्द्र मोदी ही बचा सकते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो पश्चिम बंगाल कभी देश की कुल जीडीपी में 20% का योगदान दिया करता था, आज वह घट कर 3% पर आ गई है। जो पश्चिम बंगाल चैतन्य महाप्रभु के संदेश, रवींद्र संगीत और स्वामी रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद की धरती रही है, आज वहां बम धमाके सुनाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में एक भी फैक्ट्री नहीं खुली लेकिन बम बनाने के कारखाने जरूर लग गए। यदि हमें पश्चिम बंगाल की संस्कृति को पुनर्स्थापित करना है तो तृणमूल सरकार को सत्ता से बाहर करना पड़ेगा।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित बनाने का किया है। उन्होने देश के सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। मोदी सरकार बनने के बाद जब उरी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का काम किया। इसके बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं और पुलवामा हमला किया तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को मौत की नींद सुला कर बदला लेने का काम किया। एयर स्ट्राइक के बाद देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा। एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान सहित ममता बनर्जी और राहुल गाँधी एंड कंपनी के कार्यालय में मातम छाया हुआ था। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूँ कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया? उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तृणमूल और कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से करारा जवाब मिलेगा।
श्री शाह ने कहा कि पूरे देश से आवाज उठी कि देश से घुसपैठिये को बाहर निकाला जाए। हम घुसपैठिये को देश से बाहर निकालने के लिए एनआरसी लेकर आये तो ममता दीदी झूठ फैलाती हैं कि घुसपैठियों के साथ-साथ शरणार्थियों को भी बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल लेकर आने वाले हैं जिसके तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि से आये हुए हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, क्रिश्चियन आदि शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद देश भर में एनआरसी को अमल में लाकर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। ये घुसपैठिये दीमक की तरह हैं और टीएमसी सरकार इनका समर्थन इसलिए करती है क्योंकि ये उनका वोट बैंक है। हमारे लिए चुनाव या वोट बैंक मायने नहीं रखता बल्कि देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तृणमूल सरकार पर बरसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास पर ममता बनर्जी का ग्रहण लग गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनार बांग्ला को कंगाल बांग्ला में तब्दील कर दिया है, हम पुनः पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला' के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे।