HM Shri Amit Shah has congratulated PM Narendra Modi, for commencing COVID-19 vaccination of children in 12 to 14 years age group and Precaution Dose for all citizens above 60 years

Press, Share | Mar 16, 2022

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया

हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबको वेक्सीन मुफ्त वेक्सीन अभियान के तहत आज से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60+ के सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत हुई है

इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें

130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी तेजी से कोविड टीकाकरण चलाना बिना दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व के असम्भव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी समय से आगे की सोच से संभव करके दिखाया है

इसके लिए मैं मोदी जी को बधाई देता हूँ, इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नमन

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की की शुरूआत होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है।

 

ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि “हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबको वेक्सीन मुफ्त वेक्सीन अभियान के तहत आज से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60+ के सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत हुई है। इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें।”

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी तेजी से कोविड टीकाकरण चलाना बिना दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व के असम्भव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी समय से आगे की सोच से संभव करके दिखाया है। इसके लिए मैं मोदी जी को बधाई देता हूँ। इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नमन।“

 

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: