Press, Share | Mar 16, 2022
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश में आज से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की की शुरूआत होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है।
ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि “हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबको वेक्सीन मुफ्त वेक्सीन अभियान के तहत आज से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60+ के सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत हुई है। इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें।”
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी तेजी से कोविड टीकाकरण चलाना बिना दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व के असम्भव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी समय से आगे की सोच से संभव करके दिखाया है। इसके लिए मैं मोदी जी को बधाई देता हूँ। इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नमन।“
हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध @narendramodi जी के नेतृत्व में #SabkoVaccineMuftVaccine अभियान के तहत आज से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60+ के सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत हुई है। इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें। pic.twitter.com/RKWwwUNf0h
— Amit Shah (@AmitShah) March 16, 2022
130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी तेजी से कोविड टीकाकरण चलाना बिना दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व के असम्भव था, जिसे @narendramodi जी ने अपनी समय से आगे की सोच से संभव करके दिखाया है। इसके लिए मैं मोदी जी को बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 16, 2022
इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नमन। pic.twitter.com/eSGAWoHmVu