HM, Shri Amit Shah described the inauguration of Kashi Vishwanath Dham by Prime Minister Shri Narendra Modi as a day of great joy and pride for every Indian

Press, Share | Dec 13, 2021

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन बताया

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सदियों से सनातन संस्कृति का देदीप्यमान प्रतीक रही है

 आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी अद्वितीय धर्म परायणता को पुनः चरितार्थ करते हुए काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरुप का लोकार्पण कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है

भारतीय संस्कृति के संवाहक व धर्म ध्वज रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने का अभिनव कार्य किया है

इससे विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक माँ गंगा के दर्शन कर सीधे बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे व उन्हें काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता की गौरवमयी अनुभूति भी होगी

मैं सभी देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ

 
 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन बताया है। अपने श्रंखलाबद्ध ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी सदियों से सनातन संस्कृति का देदीप्यमान प्रतीक रही है।आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी अद्वितीय धर्म परायणता को पुनः चरितार्थ करते हुए काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरुप का लोकार्पण कर भारतीय संस्कृति के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है”।

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “भारतीय संस्कृति के संवाहक व धर्म ध्वज रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों के गौरव को पुनर्जीवित करने का अभिनव कार्य किया है।आज का दिन हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का दिन है”।

श्री अमित शाह ने कहा कि “इससे विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक माँ गंगा के दर्शन कर सीधे बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे व उन्हें काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता की गौरवमयी अनुभूति भी होगी। मैं सभी देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ”।

TTToggle Large Font Size

Share this post:

or Copy link: